लाडो सखी योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन कैसे करें, लाभ, पात्रता व दस्तावेज जानें – Lado Sakhi Yojana Online Registration

लाडो सखी योजना हरियाणा रजिस्ट्रेशन कैसे करें, लाभ, पात्रता व दस्तावेज जानें - Lado Sakhi Yojana Online Registration

Lado Sakhi Yojana Online Registration:- नमस्कार दोस्तों, हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए नई Lado Sakhi Scheme Haryana 2025 शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए नियुक्त किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री Naib Singh Saini जी ने 28 जुलाई 2025 को इस योजना की घोषणा की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस Lado Sakhi Yojana में शामिल महिलाओं को गर्भवती महिलाओं की मदद करनी होगी। इसके बदले सरकार द्वारा उन्हें ₹1000 financial incentive के रूप में दी जाएगी। यह financial aid लाडो सखी को बच्चे के जन्म पर मिलेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Lado Sakhi Yojana Online Registration, लाभ, eligibility, प्रोत्साहन राशि, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया कैसे करें। इसके अलावा, हम चर्चा करेंगे कि कैसे महिलाएं इस योजना का फायदा उठाकर Haryana women welfare schemes का हिस्सा बन सकती हैं।

हरियाणा लाडो सखी योजना 2025 क्या है ?

2014 में हरियाणा का लिंगानुपात 871 था, जो अब सुधर कर 906 हो गया है। इसे और बेहतर बनाने और अभियान को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार ने Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 शुरू की है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत सहायता और निगरानी देने के लिए हर महिला के साथ एक Lado Sakhi जोड़ी जाएगी।

Lado Sakhi Scheme Haryana 2025 में राज्य के सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स, मान्यता प्राप्त सोशल हेल्थ वर्कर्स (ASHA workers) और सहायक नर्स दाइयों को ही Lado Sakhi का दर्जा मिलेगा। जो Lado Sakhi गर्भवती महिला का ध्यान रखेगी, उसे बालिका के जन्म पर सरकार द्वारा ₹1000 incentive मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य gender ratio improvement और गर्भवती महिलाओं के लिए pregnant women support सुनिश्चित करना है।

Lado Sakhi Yojana Online Registration – Key Details

योजना का नामलाडो सखी योजना हरियाणा 2025
इनके द्वारा शुरुआतमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कब शुरू हुई28 जुलाई 2025
उदेश्यराज्य में चलाये जा रहें लिंगानुपात अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाना
लाभार्थीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सहायक नर्स
प्रोत्साहन राशीप्रत्येक बालिका के जन्म पर 1000 रूपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://wcdhry.gov.in/

Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 का उदेश्य

राज्य में लिंगानुपात को सम्मान करने के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने और अधिक मजबूत करने के उदेश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीज के अवसर पर लाडो सखी योजना की शुरुआत की गई है. लाडो सखी योजना तहत गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत सहायता मिलेगी और प्रत्येक बालिका के जन्म पर लाडो सखी को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस योजना के तहत मुख्य रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सहायक नर्स को लाडो सखी का बनाया जाएगा.

प्रत्येक बालिका के जन्म पर मिलेगी 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशी

योजना के तहत लाडो सखियां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सहायक नर्स दाइयां होंगी, साथ ही योजना के तहत प्रत्येक बालिका के जन्म पर, नामित लाडो सखी को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. महिलाओं को मिलने वाली यह प्रोत्साहन राशी सीधे लाभार्थी लाडो सखी महिला के बैंक खाते में जमा की जाएगी.

लाडो सखी योजना हरियाणा 2025 के लाभ व विशेषताएं 

  • लाडो सखी योजना की शुरुआत हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 28 जुलाई 2025 को की गई है.
  • बेटी जन्म पर, नियुक्त की गई लाडो सखी (आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, ANM) को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • लाडो सखी योजना शुरू होने से राज्य में गर्भवती महिलाओं की देखभाल और प्रसव में सहयोग मिलेगा.
  • योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की देखभाल और शिक्षा में सहायता प्राप्त होगी.

Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 की पात्रता 

  • आवेदक हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए. 
  • योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सहायक नर्स दाइयां पात्र होगी.
  • जो महिला गर्भवती महिला के लिए लाडो सखी के रूप में नियुक्त की जाएगी, उसे ही बालिका के जन्म पर 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशी मिलेगी.
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.

लाडो सखी योजना हरियाणा 2025 के आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • गर्भवती महिला का ममता कार्ड 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सहायक नर्स दाइयां का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • ईमेल आईडी 
  • लाडो सखी’ योजना हेतु आवेदन पत्र 

लाडो सखी योजना हरियाणा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

अगर आप भी Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 के तहत ₹1000 incentive प्राप्त करना चाहती हैं, तो आपको बता दें कि जब आप किसी pregnant woman को Anganwadi office में register करेंगी, तभी आपको Mamta Card में Lado Sakhi Yojana section में उस महिला का नाम जोड़ना होगा। यह महिला जिसे आप हेल्प करेंगी, उसके pregnancy और delivery में आप मदद करेंगी।

इसके बाद, अगर महिला girl child को जन्म देती है, तो उसकी देखभाल के लिए नियुक्त की गई Lado Sakhi को ₹1000 incentive amount दी जाएगी।

Note – अभी तक हरियाणा सरकार द्वारा Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 की official घोषणा की गई है। Application process, eligibility, और required documents के लिए जल्द ही official guidelines जारी होंगे। इन दिशानिर्देशों में आपको online registration process और incentive राशि प्राप्त करने की पूरी जानकारी दी जाएगी। मैंने जो प्रोसेस ऊपर बताया है, वह भी लागू हो सकता है। इसलिए नए अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इस आर्टिकल में आपको Lado Sakhi Yojana Haryana 2025 online registration, benefits, eligibility, documents required, और Lado Sakhi Yojana Online Registration जैसी जानकारी दी गई है, जिससे आप योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

TitlePDF & Links
Haryana Lado Lakshmi Yojana Notification pdfDownload
Haryana Lado Lakshmi Yojana Documents List CheckClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana PortalClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Online Registration LinkClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Form PDFClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana Official WebsiteClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana APP DownloadClick Here
Haryana Lado Lakshmi Yojana List PDFClick Here
Lado Lakshmi Yojana Camp List 2025Click Here
Lado Lakshmi Yojana Helpline NumberClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why are stickers placed on fruits?, what do they mean? Agniveer Scheme Convert Into Sainik Samman Scheme 10 Best Govt Jobs in India 2024- Check Details