e-Sim : इन आसान तरीकों से फिजिकल सिम को बदलें ई- सिम में, 2 घंटे में होगी एक्टिवेट

e-Sim

e-Sim यानी एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल एक तरह की डिजिटल सिम है जिसे डिवाइस में एम्बेड किया जाता है I ये सिम फिजिकल सिम से काफी अलग होता है इसमें आपको आपके फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है बल्कि टेलीकॉम कंपनी ई-सिम को ओवर-द-एयर चालू कर देती है I पीसी के द्वारा स्मार्टफोन की तकनीक में आए दिन प्रतिदिन बदलाव के लिए इसको बेहतर बनाया गया है इसी तरह से भी ई- सिम मार्केट में आ गई है यह सिम कार्ड फिजिकल सिम कार्ड से सुरक्षित मानी जाती है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Jal Jeevan Mission 2024

ई- सिम का फुल फॉर्म एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल जिससे आपका फोन स्मार्ट वॉच या टैबलेट में इसको डाला जा सकता है I और इसका फायदा लिया जा सकता है तथा इसके द्वारा अलग-अलग से सिम ट्रे की जरूरत नहीं पड़ती यह वर्चुअल सिम होती है I

यह सिम होने पर किसी अन्य सिम की जरूरत नहीं होती इसी के द्वारा सभी कार्य को आसानी पूर्वक किया जा सकता है तथा इसके द्वारा बढ़ती डिजिटल सुविधा को आसान बनाया जा सकता है और इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता और यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध होती है तथा हम फिजिकल सिम को ई- सिम में बदलI भी सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया गया है कि आप किस प्रकार से अपनी वर्चुअल सिम को ई- सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं तथा इसके क्या लाभ है सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप करके दी गई है I

AICTE Free Laptop Scheme 2024

ई- सिम क्या है? | What is e-Sim?

ई सिम यानी एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल एक तरह की डिजिटल सिम है जिसे डिवाइस में एम्बेड किया जाता है I ये सिम फिजिकल सिम से काफी अलग होता है इसमें आपको आपको फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है बल्कि टेलीकॉम कंपनी ई-सिम को ओवर-द-एयर चालू कर देती है I

ये सिम फिजिकल सिम से काफी अलग होता है इसमें आपको आपके फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है बल्कि टेलीकॉम कंपनी ई-सिम को ओवर-द-एयर चालू कर देती है I पीसी के द्वारा स्मार्टफोन की तकनीक में आए दिन प्रतिदिन बदलाव के लिए इसको बेहतर बनाया गया है इसी तरह से भी ई- सिम मार्केट में आ गई है यह सिम कार्ड फिजिकल सिम कार्ड से सुरक्षित मानी जाती है I ई- सिम का फुल फॉर्म एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल जिससे आपका फोन स्मार्ट वॉच या टैबलेट में इसको डाला जा सकता है I और इसका फायदा लिया जा सकता है तथा इसके द्वारा अलग-अलग से सिम ट्रे की जरूरत नहीं पड़ती यह वर्चुअल सिम होती है I

Pehchan Portal Rajasthan 2024

ई- सिम तथा फिजिकल सिम में अंतर | Difference between e-SIM and physical SIM

अगर आपको फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो e– Sim एक्टिवेट होने की वजह से इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। ई-सिम के फिजिकल डैमेज होने का भी खतरा कम होता है। e– Sim के साथ, आपको बार बार सिम कार्ड डालने या निकालने की जरूरत नहीं रहती है। वहीं फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले e– Sim अधिक सुरक्षित होते हैं।

ई- सिम के लाभ | Benefits of e-Sim

  • eSIM एक सुरक्षित, हार्डवेयर-आधारित सिम कार्ड है I
  • जो उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा फोन को राउटर से हटाए बिना कनेक्ट करने की अनुमति देता है ।
  • इसका मतलब है कि आपका डिवाइस वाईफाई पर निर्भर हुए बिना खुद ही इंटरनेट एक्सेस कर सकता है।
  • यह एक वर्चुअल सिम होती है यह होने पर फिजिकल कार्ड खरीदने की इसमें कोई जरूरत नहीं पड़ती है इसी के द्वारा सभी कार्य आसानी से पूर्ण किए जा सकते हैं I
  • ई-सिम सपोर्टर वाले फोन में यूजर एक बार में 5 वर्चुअल सिम को एक साथ डाल सकता है और इन सभी के द्वारा एक साथ कार्य कर सकता है I
  • फिजिकल सिम खराब हो सकता है लेकिन इ- सिम में खराब होने का खतरा बहुत ही काम माना जाता है I
  • यदि आपके स्मार्टफोन में ई- सिम डाला हुआ है और यदि वह खो जाता है तो इस फोन को ट्रैक करना बहुत ही आसान हो जाता है I
  • फिजिकल सिम की तरह ई- सिम में भी खो जाने पर गलत इस्तेमाल करने का खतरा बहुत काम रहता है I

ई- सिम के नुकसान | Disadvantage of e-Sim

  • सिम कार्ड का उपयोग करके, उपयोगकर्ता अपने डिवाइस को संभावित सुरक्षा खतरों के लिए खोल सकते हैं।
  • सेल फोन टावरों पर निर्भरता के कारण, सिम कार्ड कभी-कभी कमजोर सिग्नल और खराब कनेक्शन गति से पीड़ित हो सकते हैं।
  • तथा फिजिकल सिम की बजाई ई- सिम महंगी होती है I
  •  हालांकि क्लाउड में इंफार्मेंशन और कांटैक्ट को स्टोर कर एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर करना आसान होता है। आप किसी डिवाइस से ई-सिम नहीं हटा सकते हैं। 
  • यदि इसकी गतिविधियों में ट्रैक किया जाए तो इसको नकारात्मक रूप में देखा जा सकता है I

फिजिकल सिम को ई- सिम में कैसे बदलें | How to convert physical SIM to e-SIM

भारत की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे भारतीय एयरटेल जिओ सी आई ओ एस इन में ए सिम सपोर्टर देती है यह अभी न्यू लॉन्च निर्धारित स्मार्टफोन ई- सिम फीचर के साथ आते हैं ई- सिम को टेलीकॉम ऑपरेटर आपके फोन में डिजिटल ट्रांसफर या एक्टिवेट करते हैं Iएंड्रॉइड: सेटिंग्स > कनेक्शन > सिम कार्ड मैनेजर > मोबाइल प्लान जोड़ें > क्यूआर कोड का उपयोग करके जोड़ें IGoogle पिक्सेल: सेटिंग्स > नेटवर्क अपरिभाषित मोबाइल नेटवर्क > कैरियर जोड़ें > QR कोड स्कैन करें।

जिओ यूजर्स कैसे ई- सिम इनेबल करें? | How to enable e-SIM for Jio users?

  • इसे करने के लिए सर्वप्रथम 199 पर GETESIM लिखकर < 32 Digit EID> नंबर < 15 Digit IMEI > नंबर लिखकर भेजें I
  • फिर फोन की सेटिंग में अबाउट में जाकर यह दोनों नंबर आपको वहां पर उपलब्ध हो जाएंगे I
  • फिर आपको इस मैसेज के जवाब में आपका नंबर पर 19 नंबर का यह सिम नंबर और कॉन्फ़िगरेशन डिटेल भेज दी जाएगी I
  • इसके पश्चात 199 पर SIMCHG<19 DIGITS e SIM number>SMS आपको भेज दिए जाएंगे I
  • इस मैसेज के करीब 2 घंटे के बाद आपको ए सिम प्रोसेसिंग का अपडेट प्राप्त होगा इसमें से प्राप्त होने के बाद में आपको 183 पर भेज कर इसको कंफर्म कर ले कि यह सही है या नहीं है I
  • इसके बाद में आप ऑटोमेटिक कॉल में अपना ए सिम नंबर कंफर्म करें तथा नए ए सिम कल्टीवेशन की पुष्टि आपको एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल फोन पर दे दी जाएगी I
  • मोबाइल डाटा में ई- सिम की सेटिंग करने के बाद में आपका ही सिम एक्टिव हो जाएगा और आप इस प्रकार से अपने जिओ यूजर्स को ई- सिम में कन्वर्ट कर सकते हैं I

एयरटेल यूजर्स कैसे ई- सिम इनेबल करें? | Airtel users how to enable e-SIM?

  • सर्वप्रथम आपको एक एसएमएस में यह सिम रजिस्ट्रेशन ईमेल आईडी टाइप कर 121 पर भेजना है I
  • इसके बाद में आपको एयरटेल यूजर्स को एक मैसेज आए 199 पर भेजना है I
  • तथा यह मैसेज भेजने के बाद में आपके पास तुरंत एक रिक्फॉर्मेशन को लेगी इसके बाद में ऑपरेटर की तरफ से आपको एक कर कोड भेजा जाएगा I
  • इस कर कोड की सहायता से आप इसको स्कैन करके तथा यूजर के कर कोड को स्कैन करने के बाद पूरे प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और 2 घंटे के बाद में आपकी इस सिम को कन्वर्ट कर दिया जाएगा इस प्रकार से आप अपनी एयरटेल ई- सिम को भी इसी में कन्वर्ट कर सकते हैं I

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQs

1. ई सिम कार्ड क्या होता है?

ई सिम यानी एंबेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल एक तरह की डिजिटल सिम है जिसे डिवाइस में एम्बेड किया जाता है I ये सिम फिजिकल सिम से काफी अलग होता है इसमें आपको आपको फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है बल्कि टेलीकॉम कंपनी ई-सिम को ओवर-द-एयर चालू कर देती है I

2. eSIM कैसे चालू करें?

इसके लिए आपको अपने जियो सिम से Jio: ‘GETESIM’ मैसेज को 199 पर भेजना होगा। अब आपको सेटिंग ऐप में जाकर अपना IMEI और EID नंबर ढूंढना होगा। इसके बाद आपको अपने कैरियर से आगे के गाइड के साथ एक SMS मिलेगा। अब आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक क्यूआर कोड भेजा जाएगा।

3. ई सिम और फिजिकल सिम में क्या अंतर है?

अगर आपको फोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो e– Sim एक्टिवेट होने की वजह से इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। ई-सिम के फिजिकल डैमेज होने का भी खतरा कम होता है। e- Sim के साथ, आपको बार बार सिम कार्ड डालने या निकालने की जरूरत नहीं रहती है। वहीं फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले e- Sim अधिक सुरक्षित होते हैं।

4. ई सिम का क्या फायदा है?

eSIM एक सुरक्षित, हार्डवेयर-आधारित सिम कार्ड है जो उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा फोन को राउटर से हटाए बिना कनेक्ट करने की अनुमति देता है । इसका मतलब है कि आपका डिवाइस वाईफाई पर निर्भर हुए बिना खुद ही इंटरनेट एक्सेस कर सकता है I

5. eSIM के लिए क्या करना चाहिए?

एंड्रॉइड: सेटिंग्स > कनेक्शन > सिम कार्ड मैनेजर > मोबाइल प्लान जोड़ें > क्यूआर कोड का उपयोग करके जोड़ें । Google पिक्सेल: सेटिंग्स > नेटवर्क अपरिभाषित मोबाइल नेटवर्क > कैरियर जोड़ें > QR कोड स्कैन करें।

1 thought on “e-Sim : इन आसान तरीकों से फिजिकल सिम को बदलें ई- सिम में, 2 घंटे में होगी एक्टिवेट”

  1. Pingback: One Family One Job Yojana 2024 | एक परिवार एक नौकरी योजना से मिलेगी परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top