Students Will Get 50% Discount on Bus Tickets:- जयपुर जिले में चल रही लो फ्लोर बसों में छात्रों को 50% बस किराए की छूट की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा कर दी गई है, 1 जुलाई से छात्र- छात्राएं, विद्यार्थी आधे किराए में बस की यात्रा कर सकेंगे I जेसीटीएसएल विद्यार्थियों को लो-फ्लोर बसों में किराये में छूट के लिए कार्ड बनाएगा। कार्ड 1 जुलाई से बनना शुरू हों गए हैं। यह कार्ड दिखाने पर ही किराये में 50% की रियायत मिलेगी। कार्ड के लिए विद्यार्थियों को एसटी (शिडच्यूल थर्ड) फॉर्म भरना होगा। इसके बाद जेसीटीएसएल कार्ड जारी करेगा। तथा छात्र अपनी कॉलेज आईडी तथा स्कूल आईडी दिखाकर भी 50 परसेंट किराए में यात्रा कर सकते हैं I
Students Will Get 50% Discount on Bus Tickets
राजस्थान राज्य की भजन लाल सरकार के नए नियमों के आधार पर जयपुर जिले के विद्यार्थियों को घर से शिक्षण संस्थान तक नॉन एसी लो फ्लोर व जेसीटीएसएल मिनी बसों के किराये में रियायत मिलेगी। एसटी कार्ड सांगानेर, दुर्गापुरा, लालनिवास, अजमेरी गेट, बड़ी चौपड़, आमेर, कांटा (झोटवाड़ा) चांदपोल, सिंधी कैंप, चौमूं, बस्सी, माजी की छतरी, सांगानेर आगार एवं विद्याधर नगर आगार में बनाए जाएंगे। एसटी का फॉर्म जेसीटीएसएल की वेबसाइट से 26 जून से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड बनाने की प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक दी हुई है I
जेसीटीएसएल कार्ड कैसे बनाएं / JCTSL Card कैसे बनेगा?
- JCTSL Card के लिए विद्यार्थी को JCTSL आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना है,
- JCTSL Card Form मैं पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है, तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लगा देना है I
- विद्यार्थी को अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित तथा आवेदन फार्म को JCTSL के केंद्र पर जाकर जमा करना होगा I
- फोरम में भरे गए विवरण एड्रेस तथा फोटो को संस्था प्रधान के द्वारा प्रमाणित किया जाएगा I तथा कार्ड के शुल्क 20 रुपए जमा करना होगा I
- फार्म जमा करने के 3-4 दिन के बाद कार्ड बनाकर दे दिया जाता है I
- विद्यार्थियों के लिए मासिक पास स्कीम भी शुरू की गई है जिसके आधार पर विद्यार्थी ₹400 में लो फ्लोर बसों का मासिक पास बनवा सकते हैं I
जेसीटीएसएल ड्राइवर- कंडक्टरों के परिजन कर सकेंगे फ्री में सफर
हम आपको बता दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा घोषित नए नियम के अनुसार जयपुर जिले में जेसीटीएसएल की बसों के ड्राइवर तथा कंडक्टरों के परिजन जेसीटीएसएल बसों में बिल्कुल फ्री में सफर कर सकते हैं I उनको किसी भी प्रकार की कोई टिकट या कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है, वह केवल अपना पर्सनल आईडेंटिटी प्रूफ (रिलेटेड टू ड्राइवर और कंडक्टर) दिखाकर JCTSL की बसों में फ्री में यात्रा कर सकते हैं I
लो-फ्लोर बसों में किराए को लेकर स्टूडेंट्स और कंडक्टर के बीच होता है विवाद
जयपुर सिटी टांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की लो फ्लोर बसों में अक्सर परिचालक और यात्रियों के बीच विवाद होता है। दरअसल, यह झगड़ा स्टूडेंट्स के साथ स्टूडेंट कन्सेशन को लेकर होता है। इसका कारण है नियमों में अस्पष्टता। जी हां, जेसीटीएसएल की ओर से स्टूडेंट टिकट कन्सेशन को लेकर कोई स्पष्ट नियम नहीं है। यानी यह स्पष्ट नहीं है कि यह छूट केवल स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगी या फिर कोचिंग के स्टूडेंट्स भी इसमें शमिल होंगे। इसके चलते सरकार ने यह नियम की घोषणा कर दी है, की सभी को फ्लोर बसों में स्कूल तथा कॉलेज वी कोचिंग के विद्यार्थियों छात्र-छात्राओं को 50% की रियायत किराए में दी जाएगी I
केवल एसी बस वाले रूट का है अलग नियम
जेसीटीएसएल के कई रूट पर केवल एसी बस संचालित होती है। ऐसे में जब स्टूडेंट्स को छूट नहीं दी जाती है तो विवाद होने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं I
बता दें कि विद्याधर नगर आगार 2 एसी रूट पर बसें चलाता है। (एसी रूट नंबर 1 सांगानेर से कूकस, एसी रूट नंबर 2 महात्मा गांधी से जोशी मार्ग तक) जबकि टोडी आगार 1 एसी रूट संचालित करता है(एसी रूट नंबर 3 टोडी से द्वारकापुरी तक) वहीं, बगराना आगार पर 3 एसी रूट संचालित होते हैं (एसी 5 आमेर से अग्रवाल फार्म, एसी 7 चौमूंपुलिया से दांतली और एसी 8 छोटी चौपड़ से मुंडिया रामसर तक) इन 6 बसों में विद्यार्थियों को किराए की छूट नहीं दी जाती है I