Solar Panel Price and Subsidy- 1 KW,2 KW,3 KW सॉलर पैनल की कीमत व मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी

Solar Panel Price and Subsidy- 1 KW,2 KW,3 KW सॉलर पैनल की कीमत व मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी

Solar Panel Price:-भारत सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा पर अधिक ध्यान दे रही है, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम सूर्य घर फ्री बिजली योजना शुरू की गई है और इस योजना के अंतर्गत देश के करोड़ परिवारों को मुफ्त में बिजली मिल सकेगी तथा इसके लिए सरकार के द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी का प्रावधान भी रखा गया है I क्योंकि सोलर पैनल लगवाना एक मध्यम वर्ग के परिवार के लिए महंगा होता है इसलिए सरकार इन परिवारों को सब्सिडी प्रदान करके छत पर सोलर पैनल पैनल स्थापित कर रही है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि 1 KW,2 KW, 3 KW के सोलर पैनल की प्राइस कितनी होती है तथा इनकी कैपेसिटी के आधार पर कितनी सब्सिडी सरकार के द्वारा मिलती है I तथा सोलर पैनल लगवाने के लिए हमें कितना खर्च करना होगा, की जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा I

1 KW Solar Panel Price and Subsidy

मॉडलसेल्लिंग प्राइसप्राइस प्रति वाट
1 किलोवाट सोलर पैनलRs. 25,000Rs. 25
1 किलोवाट कन्वर्जन किटRs. 40,000Rs. 40
1 किलोवाट 12V सोलर सिस्टमRs. 60,000Rs.   60
1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम 24VRs. 66,999Rs. 70
1 किलोवाट ओन ग्रिड सोलर सिस्टमRs. 60,999Rs. 60
1 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टमRs. 92,999Rs. 80

1 किलो वाट के  सोलर पैनल की कीमत 50 हजार रूपए तक है और सरकार द्वारा 1 किलो वाट के सोलर पर 30 हजार रूपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है यह सब्सिडी आपको सिर्फ सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर लगवाने पर ही मिलती है I

तो अगर आपको सिर्फ 1 KW  Solar Panel की आवश्यकता है तो आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत आवेदन करके सोलर लगवा सकते है जिसमे आपको 50,000  रूपए तक खर्चा आयगा जिसमे सरकार आपको 30,000  रूपए तक सब्सिडी प्रदान कर देगी जिसके बाद आपको यह सोलर 20  हजार रूपए में पड़ेगा I

2 किलो वाट के सोलर की कीमत व सब्सिडी 

अगर आपको 2 किलो वाट का  सोलर पैनल लगवाना है तो 2KW Solar Panel Price 78000 रूपए तक है और 2 किलो वाट क सोलर पर सरकार 60,000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान देती है जो सूर्य घर योजना के तहत ही मिलेगी I

2 kw के  सोलर पैनल घर की छत पर लगवाने के लिए कुल खर्चा 78,000 रूपए तक का आता है जिसमे सरकार 60,000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान कर देती है जिससे कुल लागत 18,000 रूपए होती है I

3Kw Solar Panel Price and Subsidy

अगर आपको अपने घर पर 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना है तो 3 किलो वाट सोलर पैनल की प्राइस 1,50,000 रुपए तक होती है और सरकार के द्वारा 3 किलोवाट सोलर पैनल पर 78,000 की सब्सिडी प्रदान करती है जो केवल प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर ही मिलेगी I

3 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाने पर कुल खर्च एक लाख डेढ़ हजार रुपए तक आ जाता है जिसमें से सरकार के द्वारा अत्यंत हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है अर्थात सोलर पैनल लगवाने वाले व्यक्ति का कुल खर्च 70,000 रुपए आता है I

सोलर सिस्टम की कीमतों को आमतौर पर प्रति वाट में मापा जाता है। वर्तमान में 3kW Solar System की बाजार में प्रचलित कीमतें इस प्रकार हैं-

सोलर सिस्टम कीमतकीमत प्रति वाट
On Grid Solar System1,53,878 रुपये51.29 रुपये
Off Grid Solar System2,27,609 रुपये75.86 रुपये
Hybrid Solar System2,50,967 रुपये83.65 रुपये

सौर पैनलों की कीमत ब्रांड, गुणवत्ता, प्रणाली के आकार और सब्सिडी के आधार पर ये कीमत अलग हो सकती है। देश भर मे अलग अलग स्थानों पर इस 3kw सोलर सिस्टम की कीमत मे अंतर हो सकता है।

 सोलर पैनल पर मिलने वाली अधिकतम सब्सिडी 

1 से 3 किलो वाट के सोलर पर अलग अलग सब्सिडी दी जाती है और इसके आगे अधिकतम सब्सिडी 78000 रूपए दी जाती है यानी एक किलो वाट सॉलर पैनल पर 30000 रूपए सब्सिडी जाती है 2 KW  Solar Panel पर 60,000 रूपए सब्सिडी प्रदान की जाती है और 3 किलो वाट व इससे अधिक पर 78000  रूपए अधिकतम सब्सिडी दी जाती है I

यानी 3 किलो वाट या इससे अधिक के कितने भी KW के  सोलर पैनल लगवाए आपको अधिकतम सब्सिडी 78 हजार रूपए हो मिलेगी इसमें कई लोगो के मन में यह सवाल भी होगा की क्या 10 KW के सोलर पर सब्सिडी मिलेगी तो हां 5 KW 10 KW आदि पर सब्सिडी मिलेगी जो 78000 रूपए ही होगी I

यह भी पढ़ें:-

1kw सोलर पैनल की प्राइस कितनी है ?

1 किलो वाट के सोलर पैनल घर की छत पर लगाने की प्राइस 50,000 रूपए तक है | कुछ सोलर कंपनिया इससे कम व अधिक भी चार्ज करती है

1 किलो वाट सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलती है ?

1 किलो वाट के सोलर पैनल पर ₹30000 तक की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना के तहत आवेदन करने पर ही प्रदान की जाती है I

2 KW Solar Panel Price ?

2 किलो वाट के सोलर पैनल की प्राइस 78,000 रूपए तक है घर की छत पर सोलर सिस्टम स्थापित करने में 2 KW के सोलर को स्थपित करने का कुल खर्च है I

2 किलो वाट के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?

2 KW के सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी 60,000 रूपए है यह सब्सिडी भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मिलती है |

3KW Solar Panel Price ?

3 किलो वाट के सोलर पैनल की प्राइस 1 लाख रूपए से 1.20 लाख रूपए तक है जो अलग सोलर सिस्टम के अनुसार है इसमें अलग अलग कंपनियों के प्राइस आती है |

3 किलो वाट के सोलर पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?

3 किलो वाट का सोलर पैनल पर 78,000 रूपए तक सब्सिडी मिलती है अगर 3 किलो वाट या इससे अधिक के जितने KW के सोलर पैनल होंगे उन पर अधिकतम 78 हजार रूपए तक सब्सिडी दी जाती है |

1 thought on “Solar Panel Price and Subsidy- 1 KW,2 KW,3 KW सॉलर पैनल की कीमत व मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी”

  1. Pingback: PM Free Bijli Yojana List Check 2024 - प्रधानमंत्री फ्री बिजली योजना List में अपना नाम देखे - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top