Scholarship for Children of Soldiers and Widows 2024 | सैनिकों, विधवाओं के बच्चों की शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता

Scholarship for Children of Soldiers and Widows 2024

Scholarship for Children of Soldiers and Widows :- भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को उनके बच्चों ऑन अधिकतम दो बच्चों के लिए को स्नातक तक शिक्षित करने के लिए एवं विधवा के लिए स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने में सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना केंद्र सरकार के द्वारा चालू की गई योजना है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

इस योजना के तहत सेवा में हवलदार के पद तक एवं नौसेना एवं वायु सेवा में समकक्ष पद वाले ESM या उनकी विधवा के अधिकतम दो आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य रखा गया है तथा जिन्हें राज्य से या उनके नियोक्ता से इस तरह से प्राप्त लाभ प्राप्त नहीं है यह है परास्नातक डिग्री पाठ्यक्रम हेतु विधवा पर भी लागू किया गया है I

Kushal Konwar Briddha Pension Scheme Assam 2024, Get Full Detailed Information About Schemes

पात्र पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं महिलाओं को पिछले शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति (अधिकतम दो बच्चों तक) 1000/- रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो एक वित्तीय वर्ष में एक किस्त में देय होती है जिसके तहत वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई आसानी से करवा सकते हैं और अगर विधवा महिला खुद भी पढ़ना चाहती है तो उनके लिए भी सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Financial assistance for Children of Soldiers and Widows | सैनिकों, विधवाओं के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना

इस योजना के तहत सेवा में हवलदार के पद तक एवं नौसेना एवं वायु सेवा में समकक्ष पद वाले ESM या उनकी विधवा के अधिकतम दो आश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य रखा गया है तथा जिन्हें राज्य से या उनके नियोक्ता से इस तरह से प्राप्त लाभ प्राप्त नहीं है यह है परास्नातक डिग्री पाठ्यक्रम हेतु विधवा पर भी लागू किया गया है I

Indira Gandhi National Disability Pension Scheme 2024 | दिव्यांगता पेंशन योजना मे आवेदन केसे करें

इस योजना के तहत पूर्व सैनिकों और उनकी विधवा महिलाओं को प्रति व्यक्ति हजार रुपए प्रतिमा है कि वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है तथा यह किस वर्ष में एक बार दे की जाती है जिसके तहत है अपने बच्चों की प्रारंभ पोषण और पढ़ाई सभी कार्य को सुचारू रूप से कर सकते हैं तथा यह एक केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है जिसका लाभ सभी विधवा महिला एवं उनके बच्चों को सरकार के द्वारा दिया जाता है I

Financial assistance Children of Ex-Servicemen and Widows | Highlights

योजना का नामपूर्व सैनिकों के बच्चों और विधवाओं की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना 2024
वर्ष2024
उद्देश्यबच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभप्रति व्यक्ति ₹1000/- प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाOnline
Helpline No.110003
Official WebsiteClick Here

Benefits of Financial assistance | वित्तीय सहायता योजना के लाभ

Maharashtra Scholarships Scheme 2024 to VJNT and SBC Students Studying in Secondary Schools, Complete Information

  • पात्र भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को विगत शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति ₹1000/- प्रति माह (अधिकतम दो बच्चों के लिए) वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो एक वित्तीय वर्ष में एक किश्त में देय होती है।
  • भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को 2 वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए भी ₹1000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

Eligibility of Financial assistance | वित्तीय सहायता योजना की योग्यता

  • इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पात्रता के मापदंड निम्नानुसार हैं:-
  • आवेदक एक ई.एस.एम/विधवा/अनाथ होना चाहिए।
  • हवलदार/समकक्ष एवं इससे नीचे की रैंक का होना अनिवार्य है।
  • यह योजना स्कूल की कक्षा 1 से 12 के लिए, एवं डिग्री कॉलेज की स्नातक कक्षाओं के लिए लागू है। यह अनुदान 2 वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने की इच्छुक विधवाओं के लिए भी अनुमन्य है। पाल्य/विधवा सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करेंगे।
  • आवेदक को राज्य से, या नियोक्ता से, शिक्षा भत्ता या समान लाभ प्राप्त नहीं कर रहा होना चाहिए।
  • यह योजना केवल पहले दो बच्चों के लिए पात्र है। हालांकि, जुड़वां बच्चों के मामले में, निम्न शर्त लागू होगी:-
  • यदि प्रथम एवं द्वितीय बच्चे जुड़वां हैं तो केवल ये जुड़वां बच्चे ही पात्र होंगे क्योंकि अधिकतम दो बच्चों तक के लिए है इस योजना में लाभ प्रदान किया जाएगा ।
  • द्वितीय एवं तृतीय बच्चे के जुड़वां होने की स्थिति में, पहले बच्चे के साथ वे दोनों भी शैक्षिक वित्तीय सहायता के लिए पात्र होंगे। इस स्थिति में ई.एस.एम, उपरोक्त मानदंडों को पूरा करने पर तीन बच्चों के लिए लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • प्रथम या द्वितीय बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में। प्रथम बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में, डिस्चार्ज बुक में उल्लिखित अनुसार द्वितीय और तृतीय बच्चे पात्र होंगे। इसी प्रकार द्वितीय बच्चे की मृत्यु की स्थिति में, डिस्चार्ज बुक में उल्लिखित अनुसार तृतीय बच्चा पात्र होगा। जांच के लिए, ऑनलाइन आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र को सहायक दस्तावेज के रूप में अपलोड किया जाएगा।

Document Financial assistance | आवश्यक दस्तावेज

  • निम्नलिखित दस्तावेजों की, संबंधित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जेड.एस.डब्ल्यू.ओ.) द्वारा विधिवत सत्यापित प्रतियां आवेदन के साथ संलग्न होनी चाहिए: –
  • ई.एस.एम. का सर्विस डॉक्यूमेंट/डिस्चार्ज बुक
  • संबंधित जेड.एस.बी. द्वारा जारी ई.एस.एम. या विधवा आई-कार्ड।
  • बच्चे/बच्चों की मार्कशीट/प्रगति पत्रक।
  • भाग-II आदेश जिसमें उस/उन बच्चे (बच्चों) के नाम उल्लिखित हों जिसके लिए अनुदान मांगा गया है या दस्तावेजों में इस बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा एक प्रमाण पत्र कि उसने शैक्षिक भत्ता या छात्रवृत्ति के रूप में सरकार या वर्तमान नियोक्ता से कोई अनुदान नहीं लिया है।
  • बैंक खाता संख्या (केवल पी.एन.बी./एस.बी.आई. में) और आई.एफ.एस. कोड का विवरण।
  • आधार कार्ड की प्रति।

Sports Pension Scheme for Players 2024 | मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि योजना जारी

How to Apply Online for Scholarship for Children of Soldiers and Widows | सैनिकों, विधवाओं के बच्चों की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र भूतपूर्व सैनिक/उनकी विधवाएं केन्द्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय (के.एस.बी.एस) की आधिकारिक वेबसाइट https://ksb.gov.in/ पर जाकर इस आवेदन फार्म पर भर सकते हैं।
  • पोर्टल के होमपेज पर दिए गए “रजिस्टर” पर क्लिक करें।
  • अब, रजिस्ट्रेशन फार्म प्रदर्शित होगा, इसमें आवश्यक विवरण के साथ फार्म भरें।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
  • “सेव” बटन पर क्लिक करके आवेदन को सहेजें, एवं सहेजे गए विवरण एवं पासवर्ड रजिस्टर्ड मेल आई.डी पर भेज दिए जाएंगे।
  • के.एस.बी पोर्टल में लॉगिन करने के लिए मेल आई.डी पर भेजे गए ऐक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • उपयोक्ता का नाम, पासवर्ड एवं सत्यापन कोड भरें एवं “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
  • योजना का नाम चुनें एवं आवश्यक विवरण भरते हुए नया आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
  • ऑनलाइन आवेदन के साथ, संबंधित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जेड.एस.डब्ल्यू.ओ) द्वारा समुचित सत्यापित सहायक दस्तावेजों की प्रतियां अपलोड की जानी चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाने के पश्चात जेड.एस.डब्ल्यू.ओ, ऑनलाइन आवेदनों की जांच करेगा एवं सत्यापन के लिए आवेदक को अप्वाइंटमेंट प्रदान करेगा,
  • सत्यापन सफल होने के पश्चात, जेड.डब्ल्यू.एस.ओ ऑनलाइन आवेदन की अनुशंसा करेगा और हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी को आगे की कार्यवाही के लिए राज्य सैनिक बोर्ड (आर.एस.बी) के माध्यम से केंद्रीय सैनिक बोर्ड (के.एस.बी) को प्रेषित करेगा।
  • के.एस.बी सचिवालय में प्रोसेसिंग
  • केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के पास आवेदन पहुंच जाने के पश्चात, अनुभाग प्रभारी उसका सत्यापन करेगा और जे.डी (वेलफेयर) के अनुमोदन के लिए मुद्रित सूची अपलोड करेगा।
  • तत्पश्चात इस प्रकार अनुमोदित आवेदन सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के लिए एक लॉट में, वरीय रूप से प्रत्येक तिमाही में प्रस्तुत किए जाते हैं
  • ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान की प्रक्रिया होती है
  • प्रस्तुत किया गया आवेदन स्वीकृत होने के पश्चात, कल्याण विभाग द्वारा इस पर अनुदान देने के लिए 200 आवेदनों के बैच में कार्यवाही की जाती है।
  • सेवा संख्या, नाम, बैंकर, आई एफ एस कोड एवं खाता संख्या को सत्यापित करने के पश्चात, कल्याण विभाग भुगतान के लिए बैच की सूची लेखा अनुभाग को प्रेषित करता है, जो सीधे इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ई.सी.एस) के माध्यम से भुगतान करता है।
  • अनुवर्ती अनुदान
  • समस्त अनुवर्ती शैक्षणिक वर्षों के लिए नया आवेदन करना आवश्यक है, बशर्ते कि बच्चा (बच्चों) ने संतोषजनक रूप से अगली कक्षा में प्रवेश किया हो।
  • अनुवर्ती आवेदन भी मई माह में जेड.एस.बी के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
  • जेड.एस.बी, वर्तमान वित्तीय वर्ष में विचार हेतु प्रत्येक वर्ष सभी आवेदनों को के एस बी सचिवालय को ऑनलाइन प्रेषित करेगा।
  • आवेदन की स्थिति को ट्रैक करना
  • आवेदक को उसी पोर्टल पर पुनः विजिट करना होगा https://ksb.gov.in/index.htm
  • पोर्टल के होमपेज पर “स्टेट्‌स ऑफ अप्लिकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना डी.ए.के आई.डी और सत्यापन कोड भरें। “सर्च” बटन पर क्लिक करें।

Aikyashree Scholarships Scheme 2024 West Bengal, for Minority Students, Check Full Details

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQs

1. द्वितीय वर्ष के लिए छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कैसे करें?

आवेदक को उसी प्रक्रिया का पालन करना होगा जैसा कि पहली बार आवेदन करते समय किया गया था।

2. किसी भी बैंक का बैंक विवरण दे सकते हैं ?

इस योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक खाते का विवरण नहीं दे सकते हैं इसमें केवल एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक का ही विवरण दे सकते हैं I

3. इस योजना के अंतर्गत कौन से महीने में आवेदन फार्म किया जाता है ?

गैर-बोर्ड कक्षाओं के लिए मई के महीने में, बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए जुलाई में और स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए अगस्त में आवेदन करना होगा।

4. क्या इस योजना के अंतर्गत ट्यूशन के प्रति पूर्ति की जाती है ?

नहीं इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा ट्यूशन के लिए कोई अलग से पैसे नहीं दिए जाते हैं I

2 thoughts on “Scholarship for Children of Soldiers and Widows 2024 | सैनिकों, विधवाओं के बच्चों की शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता”

  1. Pingback: National Youth Corps Scheme 2024 | राष्ट्रीय युवा कोर योजना मैं आवेदन कैसे करें? - Govt Soochna

  2. Pingback: Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 : इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी ₹15000 रूपए की छात्रवृत्ति - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top