Scheme for Adolescent Girls 2024 :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक सहायक योजना, जो स्कूल न जाने वाली किशोरियों का आत्म-विकास एवं सशक्तिकरण सक्षम बनाने, एवं उनके पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की स्थिति में सुधार करने के लिए है।
स्कूल से बाहर किशोरियों को औपचारिक स्कूली शिक्षा या ब्रिज लर्निंग/कौशल प्रशिक्षण में सफलतापूर्वक पुनः समाविष्ट करने में सहायता करना इस योजना का उद्देश्य है। उनके घरेलू कौशलों एवं जीवन कौशलों का उन्नयन करना। मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं जैसे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल/सी.एच.सी, डाकघर, बैंक, पुलिस स्टेशन आदि के बारे में जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान करना।
किशोरियों के लिए योजना – एस.ए.जी आंगनवाड़ी केंद्रों (ए.डब्ल्यू.सी.) के माध्यम से मातृ आई.सी.डी.एस योजना की आंगनवाड़ी सेवाओं के आधार का उपयोग करते हुए क्रियान्वित की जाती है।योजना का मुख्य उद्देश्य घटक के तहत औपचारिक स्कूल शिक्षा या कौशल प्रशिक्षण के लिए वापस जाने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत 11-14 साल के आयु वर्ग की पुरे पोषण के हकदार है उन्हें जीवन कौशल शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा सामाजिक क़ानूनी मुद्दों, मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं आदि के बारे में जागरूकता होनी चाहिए।
National Career Service Portal 2024 | Get All Govt Jobs Details Here @ ncs.gov.in
Table of Contents
Scheme for Adolescent Girls 2024 | योजना क्या है?
किशोरियों के लिए आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से मात्र योजना की शुरुआत की गई है जिसके आधार पर औपचारिक स्कूल शिक्षा या कौशल प्रशिक्षण के लिए वापस जाने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जाता है तथा इस योजना के तहत 11 से 14 साल के आयु वर्ग के पूरे पोषण के हकदार है उन्हें जीवन कौशल शिक्षा पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा सामाजिक कानूनी मुद्दे इनके बारे में सभी आवश्यक चीजों के बारे में इनको जागरूक किया जाता है जिसके कारण किशोरियों को किसी को समस्या का सामना न करना पड़े I
तथा इसके लिए सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं जिसके तहत वह अपने यह सहायक नोडल एजेंसी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक सहायक योजना है जो स्कूल ले जाने वाली किशोरियों के लिए उनको आत्मनिर्भर बनाना तथा आत्म विकास और सशक्तिकरण के लिए तथा उनकी स्वच्छता और पोषण स्वास्थ्य थे इनमें सुधार करने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना को चालू किया गया है यह योजना पूरे देश में चालू की गई है I
Scheme for Adolescent Girls 2024 | Overview
योजना का नाम | किशोरियों के लिए योजना |
लाभ | प्रतिदिन किशोरियों को राशन या गरम पका हुआ भोजन देना |
नोडल एजेंसी | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | देश की सभी किशोरियों को |
Helpline No. | 110003 |
Official Website | Click Here |
PM Sukanya Samriddhi Yojana 2024 | बेटी के सुलभ भविष्य हेतु इन्वेस्ट करें?
Benefit of Scheme for Adolescent Girls 2024 | योजना के लाभ
पोषण घटक:
- स्कूल न जाने वाली किशोरियों के लिए घर ले जाने हेतु राशन या गर्म पका हुआ भोजन – पोषण प्रावधान ₹ 9.50 प्रति दिन (600 कैलोरी; 18-20 ग्राम प्रोटीन एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का एक वर्ष में 300 दिनों तक प्रति दिन सेवन)
- वित्तीय मापदंड ₹ 9.5/- प्रति लाभार्थी प्रति दिन, जो एक वर्ष में 300 दिनों के लिए हैं। इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व फोर्टिफिकेशन की लागत सम्मिलित होगी।
गैर पोषण घटक :-
- आई एफ ए संपूरक।
- स्वास्थ्य जांच एवं संदर्भन सेवाएं।
- पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (एन.एच.ई)।
- परिवार कल्याण, ए आर एस एच, बाल्य देखभाल विधियों संबंधी परामर्श/मार्गदर्शन।
- जीवन कौशल शिक्षा एवं सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच।
Eligibility of Scheme for Adolescent Girls | योजना के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय होना अनिवार्य I
- आवेदन करने के लिए महिला होना आवश्यक है I
- आवेदन की आयु 11 से 14 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है I
Document of Scheme for Adolescent Girls | योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि/आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
How to Offline Apply for Scheme for Adolescent Girls | ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
राज्य/यू.टी द्वारा एक बेस लाइन सर्वेक्षण के माध्यम से, जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (ए.डब्ल्यू.डब्ल्यू्.) द्वारा एक बार की जाने वाली गतिविधि है, जिन्हें उनके ए.डब्ल्यू.सी. के दायरे में आने वाले क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से मिलना होता है एवं ऐसी बालिकाओं के बारे में जानकारी संकलित करनी होती है, स्कूल न जाने वाली किशोरियों (11-14 वर्ष की आयु) का चिन्हांकन किया जाता है। इन बालिकाओं को आंगनबाडी केंद्र (ए.डब्ल्यू.सी.) के माध्यम से लाभ प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत जो किशोरी स्कूलों में जिनका नाम नहीं है था जो स्कूल में नहीं जाती है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है अतः वह अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म लेकर वहां से अपना आवेदन कर सकती है जिससे कि उसे संपूर्ण बातों के बारे में ज्ञान हो सके इसलिए जल्दी से जल्दी अपना आवेदन करवा दें I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQs
1. IFA अनुपूरक क्या है
आयरन और फोलिक एसिड आहार पूरक राष्ट्रीय पोषण एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार आयरन की कमी को दूर करने तथा एनीमिया को दूर करने के लिए यह प्रदान की जाती है तथा इसके अंतर्गत आयरन की कमी से होने वाले रक्त अल्पता का सामना करने के लिए उनको पोषण युक्त आहार या भोजन उपलब्ध करवाया जाता है तथा आई गोलियां द्वारा आहार पूर्वक्ता के लाभों के बारे में सभी किशोरियों को उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है I
2. किशोरी स्वास्थ्य कार्ड क्या है?
इस योजना के तहत किशोरियों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं जिनमें से किशोरी स्वास्थ्य कार्ड का प्रयोग इस योजना के तहत प्रदान किया जाता है तथा इसके अंतर्गत अन्य सेवाओं के साथ-साथ आग के वजन ऊंचाई बॉडी मास इंडेक्स के बारे में जानकारी दर्ज करने के लिए इस कार्ड को दिया जाता है आग के लिए इन स्वास्थ्य कार्ड को आंगनबाड़ी केदो में रखे जाते हैं जिससे कि इनको आवश्यकता पड़ने पर इस कार्ड को उपलब्ध करवाया जाता है I
3. किशोरियों की सामान्य स्वास्थ्य की जांच कब आयोजित की जाती है?
सभी किशोरी के स्वास्थ्य की जांच 3 महीने में काम से कम एक बार किशोरी दिवस नामक एक विशेष दिन का आयोजन किया जाता है जिसके ऊपर सभी किशोरियों की जांच की जाती है जिसे ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस के साथ जोड़ा जा सकता है तथा इसके आधार पर जहां पहले आधा दिन को टीकाकरण के समय किशोरी विशिष्ट स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है तथा उसके बाद में विशेष सत्र आग के लिए विभिन्न मुद्दों पर आयोजित किया जा सकते हैं इसके लिए उनका हर 3 महीने में एक बार स्वस्थ है की जांच करवाना अनिवार्य है I
4. किशोरियों से संबंधित कौन सी योजना है?
किशोर लड़कियों के लिए योजना (एसएजी) 2010 में 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों के लिए एक विशेष हस्तक्षेप के रूप में तैयार की गई थी, ताकि पोषण और लैंगिक कमी के अंतर-पीढ़ीगत जीवन-चक्र को तोड़ा जा सके और आत्म-विकास के लिए एक सहायक वातावरण प्रदान किया जा सके। देश में किशोरियां
5. लड़कियों की शिक्षा से संबंधित कौन सी योजना है?
सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी)” अभियान के एक भाग के रूप में शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है। यह माता-पिता को अपनी लड़कियों की भविष्य की शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
6. प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कौन सी योजना है?
सर्व शिक्षा अभियान : 2001 में शुरू किया गया सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिए भारत के प्रमुख प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।
7. Which scheme is related to adolescent girls?
The Scheme for Adolescent Girls (SAG) was devised in 2010 as a special intervention for adolescent girls of the age group 11 – 14 years to break the intergenerational life-cycle of nutritional and gender disadvantage and offer a supportive environment for the self-development of adolescent girls in the country.
8. Which scheme is known as Sabla scheme?
The Rajiv Gandhi Scheme for Empowerment of Adolescent Girls (RGSEAG) Sabla is a centrally sponsored program of the Government of India initiated on 1 April 2011 under the Ministry of Women and Child Development.
9. When was the scheme for adolescent girls launched?
It is a centrally sponsored program launched by the Government of India in 2011 under the Ministry of Women and Child Development. The SABLA scheme has two main components – Nutrition and Non-Nutrition.
10. What is the Pradhan Mantri scheme for girl children?
Beti Bachao Beti Padhao is a central government scheme that helps girls throughout the nation. The primary purpose of this scheme is to save the child from social problems such as gender-based abortions and advance child education around the country.
Pingback: Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2024 | घर-घर औषधि योजना से मिलेंगे प्रतिवर्ष 8 जड़ी बूटियां वाले पौधे - Govt Soochna