Rajasthan Patwari Bharti 2024- जाने कब भरे जाएंगे? भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म

Rajasthan Patwari Bharti 2024- जाने कब भरे जाएंगे? भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म

Rajasthan Patwari Bharti 2024-राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 का इंतजार सभी इच्छुक उम्मीदवार कर रहे है l सूत्रों के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)द्वारा जल्द ही Rajasthan Patwari Bharti 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी l राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 2998 पदों के लिए जारी कर दिया गया है I जो भी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहता है तो वह अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है I इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

AFCAT Recruitment 02/2024- Indian Air Force AFCAT Notification Out, Form Started, Apply Online

यदि आप पटवारी बनने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए कुछ रोमांचक खबर है! सरकार जल्द ही पटवारी पद के लिए Rajasthan Patwari Bharti 2024 की घोषणा करने वाली है। यह घोषणा कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी। तो, यदि आप इन पटवारी नौकरियों के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है। उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक बहुत मेहरा मौका है यह बहुत बड़े पदों पर भर्ती होने वाली है I

BSF Water Wing Recruitment 2024-Direct Entry, विभिन्न पदों के लिए 162 रिक्तिया जारी

Rajasthan Patwari Bharti 2024 | Overview

भर्ती का नामRajasthan Patwari Bharti 2024
राज्य राजस्थान
आवेदन शुरू तिथिComing Soon
अंतिम तिथिComing Soon
सैलरी24500 रूपयें प्रतिमाह
आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
Official Notification PDF Coming Soon
Official WebsiteClick Here

Rajasthan Patwari Bharti 2024

राजस्थान राजस्व मण्डल द्वारा Rajasthan Patwari Bharti 2024 के लिए आवश्यक रिक्तियों का विवरण किया गया है l प्रस्तुत विवरण के अनुसार राज्य में कुल1907 पद खाली हैं, जबकि चालू वर्ष के बजट में 26 जिलों में फैले 1035 पटवार मंडलों में 1035 नए पदों के लिए संसाधन आवंटित किए गए हैं।

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2024 | वृद्धा पेंशन योजना मैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • कुल आवश्यक पटवारियों की संख्या 2998 है l
  • राजस्थान राज्य पहले से रिक्त पद 1907 है l
  • जबकि चालू वर्ष के बजट में 26 जिलों में फैले 1035 पटवार मंडलों में 1035 नए पदों के लिए संसाधन आवंटित किए गए हैं।
  • तथा राजस्थान राज्य की 21 नव स्थापित तहसीलों के लिए 56 नए पटवारियों को नियुक्त किया जाएगा l

Eligibility of Patwari Recruitment 2024

Rajasthan Patwari Bharti 2024 के लिए, उम्मीदवारों को कुछ शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए और कंप्यूटर साइंस में ‘ओ’ लेवल/सीओपीए/आरएससीआईटी डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, पटवारी भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को इस बार स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा पास करनी होगी।

शैक्षिक आवश्यकता:

  • स्नातक डिग्री
  • ‘ओ’ लेवल/सीओपीए/आरएससीआईटी डिप्लोमा
  • ग्रेजुएट लेवल सीईटी

Exam Pattern of Rajasthan Patwari JOBS 2024

SubjectsApprox Whightageप्रश्नो की संख्याTotal Marks
General science , History , polity and geography of india , General Knowledge, current affairs253876
Geography ,History , Polity and Culture of Rajasthan203060
General English & Hindi152244
Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency304590
Basic Computer101530
Total100150300
  • मुख्य परीक्षा में एक लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा का कुल समय 3 घंटे होगा।
  • प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ (objective) होगा।
  • प्रश्न पत्र में विषयवार विभाजन होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्राप्त होगा।
  • नकारात्मक (Negative) अंकन 1/3 होगा।

Rajasthan patwari bharti 2024 Syllabus

1. General science ;History, polity and geography of India; General Knowledge, current affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान , मानव शरीर , आहार एवं पोषण स्वास्थ्य देखभाल।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18 वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं।
  • भारतीय संविधान , राजनीतिक व्यवस्था और शासन प्रणाली , संवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं , पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं उनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें।

2. Geography , History , culture and polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण एतिहासिक घटनाएं।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल , राज्य विधान सभा , उच्च न्यायालय , लोक सेवा आयोग , जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग , राज्य निर्वाचन आयोग , लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग , लोक नीति।
  • सामाजिक सांस्कृतिक-मुद्दे।
  • स्वतंत्रता आन्दोलन , जन जागरण एवं एकीकरण।
  • लोक कलाए , चित्रकलाए, और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • मेले , त्योहार , लोकसंगीत एवं लोक नृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति , एवं विरासत , साहित्य।
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन , सन्त एवं लोक देवता।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।

3. General English & Hindi

3.1 सामान्य हिन्दी

  • दिए शब्दो का संधि एवं शब्दो का संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय- इनके संयोग से शब्द रचना तथा उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रथक करना , इनकी पहचान।
  • समस्त ( सामासिक ) पद की रचना करना , समस्त ( सामासिक ) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मो का अर्थ भेद।
  • पर्यावाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि -दिये गये शब्दो को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी सबंधी अशुद्धियो को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धिकरण।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • परिभाषित शब्दावली -प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दो के समकक्ष हिन्दी शब्द।
  • मुहावरे एव लोकोक्ति।

3.2 General English

  • Comprahension of unseen passage.
  • Correction of common errors , correct usage.
  • Synonym/ antonym.
  • Phrases and idioms.

4. Mental Ability and Reasoning , Basic Numerical efficiency

  • Making Series/Analogy.
  • Figure matrix questions , Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage and conclusion.
  • Blood Relation.
  • Coding-Decoding.
  • Direction Sense Test.
  • Sitting arrangement.
  • Input output.
  • Number ranking and time square.
  • Making judge.
  • Logical arrangement of words.
  • Inserting the missing character/number.
  • Mathematical operation , Average Ratio.
  • Area and volume.
  • Percent.
  • Simple and Compound interest.
  • Unitary method.
  • Profit & loss.

5. Basic computer

  • Characteristics of Computer.
  • Computer organization including RAM , ROM , File system , input Devices , Computer Software-Reletionship between Hardware & Software.
  • Operating system.

Ms-office ( exposure of word , Excel/ Spred sheet , Power point )

Age Limit राजस्थान पटवारी भर्ती 2024

  • Rajasthan Patwari Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य है तथा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए l
  • सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी l

Document of राजस्थान पटवारी भर्ती 2024

  • 10वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • सीईटी प्रमाणपत्र
  • एसएसओ आईडी
  • आधार कार्ड
  • कंप्यूटर डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How to Apply Online for Rajasthan Patwari Bharti 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान राज्य के कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • मुखपृष्ठ पर Recruitment Advertisement का विकल्प दिखाई देगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है I
  • विशेष रूप से Rajasthan Patwari Bharti 2024 शीर्षक लिंग दिखाई देगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद में आपके सामने अधिसूचना दिखाई देगी उसको ध्यानपूर्वक आपको पढ़ लेना है I
  • अधिसूचना के नीचे दिए गए Apply Online उसे पर क्लिक करना है इसके बाद में आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज कर देना है I
  • इसके बाद में अपने दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फार्म के साथ में अपलोड कर देना है और अपने फार्म की दोबारा से जांच कर लेनी है I
  • इसके बाद में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है I
  • आपको इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I

FAQs

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 कितने पदों पर होगी?

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 2998 पदों के लिए जारी कर दिया गया है I

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 सैलरी कितनी है?

24500 रूपयें प्रतिमाह

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 फॉर्म कब शुरू होंगे?

इसके लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा हम आपको इसके नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवा देंगे I

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top