Rajasthan Budget 2024-25 Live Today- वित्त मंत्री ने दिया संकेत, आज होगा बजट पेश! बंपर सरकारी नौकरियों समेत कई बड़े ऐलान संभव

Rajasthan Budget 2024-25 Live Today- वित्त मंत्री ने दिया संकेत, आज होगा बजट पेश! बंपर सरकारी नौकरियों समेत कई बड़े ऐलान संभव

Rajasthan Budget 2024-25:- राजस्थान में भजन लाल सरकार आज यानी 10 जुलाई को अपना बजट पेश करेगी। इसको लेकर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर पेश होने वाले बजट को लेकर प्री बजट मीटिंग बुलवाई गई थी। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पेश होने वाले बजट को लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि इस बजट को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान का वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट आज विधानसभा में पेश होगा। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी यह बजट पेश करेंगी। बजट में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती समेत कई बडे़ ऐलान होने की संभावना है। राज्य की मौजूदा BJP सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। वहीं 20 साल में यह पहला मौका होगा जब राज्य का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले आ रहा है।

बजट की घोषणा कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर भी उतरेगी

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित प्री बजट मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि 10 जुलाई को पेश होने वाले बजट में जो घोषणा होगी, वह केवल कागजी घोषणा ही नहीं होगी, बल्कि इन घोषणाओं को धरातल पर भी उतारा जाएगा। उन्होंने गहलोत सरकार को अपोजिशन में लेते हुए कहा कि पिछली सरकार में घोषणाएं केवल कागजों में होती थी। उन्होंने कहा की सरकार सभी वर्गों को सौगात देने वाली है। इस बजट के माध्यम से सरकार आने वाले दिनों में प्रगति का रोड मैप जनता के सामने रखेगी। उन्होंने संकेत दिए कि बजट में युवाओं, महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा इंडस्ट्रीज हेल्थ सेक्टर को भी बजट में बहुत कुछ मिलेगा।

पेट्रोल डीजल की रेट कम करने की भी हो सकती है, घोषणा

10 जुलाई को पेश होने वाले विधानसभा मंडल राजस्थान में बजट को लेकर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भजन लाल सरकार प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दे सकती है। सरकार पेट्रोल डीजल की रेट कम करने की घोषणा भी कर सकती है। इसके अलावा थर्ड ग्रेड सहित अन्य भर्तियों में भी महिला आरक्षण को बढ़ा सकती है। बजट के दौरान मुख्यमंत्री युवा वर्गों के लिए रोजगार बढ़े, इसके लिए 75000 नई नौकरियों को लेकर भी बड़े संकेत दे सकते हैं। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

75 हजार सरकारी नौकरियों का हो सकता है ऐलान

Rajasthan Budget 2024-25 : कुछ दिनों पहले हुए लोकसभा चुनाव में लगे भारी चुनावी झटके के बाद पेश होने जा रहे बजट में भजनलाल सरकार बड़ी मात्रा में सरकारी नौकरियों का ऐलान कर सकती है। राज्य में 75 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा की जा सकती है। तथा राज्य की महिलाओं के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एवं अन्य भारतीयों में आरक्षण को बढ़ा सकती है I यदि ऐसा होता है तो राज्य के युवाओं तथा महिलाओं को बड़ी खुशखबरी मिलेगी।

20 लाख करोड़ का हो सकता है कुल बजट

मंगलवार यानी कल मुख्यमंत्री भजनलाल के आवास पर हुई परी बजट मीटिंग के संकेतों के अनुसार राजस्थान में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 20 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगाा कि राज्य पर पहले से मौजूद भारी-भरकम कर्ज को कम करने के लिए सरकार किस तरह के ऐलान करती है।

भजनलाल सरकार का पहला और नया पूर्ण बजट

इससे पहले इस साल फरवरी में गहलोत सरकार के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था। उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में सरकार की बदली होने के बाद भजनलाल सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है।

कल 9 जुलाई, मंगलवार को तैयार हुआ था पूर्ण बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जयपुर मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को बजट को अंतिम रूप दिया। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘आज सचिवालय स्थित कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को अंतिम रूप दिया।’ इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) के के पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-
Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024-25 | महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं Admission लेने की प्रक्रिया
कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top