Post Matric Scholarship for Minorities 2025 :-अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए एक सरकारी या निजी स्कूलों में एक अधिसूचित संस्था से मैट्रिक के बाद का कोर्स करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना जिसमें ऐसे आवास से सरकारी संस्था एवं पात्र निजी संस्था शामिल है जिन्हें संबंधित राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से चुनाव और अधिसूचित किया गया है I
इसमें पॉलिटेक्निक और अन्य पाठ्यक्रम सहित 11वीं और 12वीं कक्षा के राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के संबंध में प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान या प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केदो में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे नवीनीकरण छात्रवृत्ति के अलावा कुल 5 लाख छात्रवृत्तियों को नई छात्रवृत्ति के रूप में वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है I
उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त नहीं किए हैं और सभी स्रोतों में उनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ₹200000 से कम है I तथा इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिससे कि वह अपने आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से चला सके और सरकार के द्वारा इनको अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसके अंतर्गत वह छात्रवृत्ति प्राप्त करके नेटवर्क जैसी समस्या से दूर हो सके और अपनी पढ़ाई को आगे सुचारू रूप से जारी रख सके I
Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | क्या है?
इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत वह अपनी पढ़ाई को आगे सुचारू रूप से जारी रख सके तथा इसमें 11वीं में 12वीं कक्षा के राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद के संबंध में प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान किया प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण को केंटो में तकनीकी और व्यवसाय पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे जिसके अंतर्गत नवीनीकरण छात्रवृत्ति के अलावा कुल पांच लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति के रूप में विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा I
तथा इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके तथा उच्च शिक्षा में उनके प्रति की दर में वृद्धि हो और उनका रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके I
Post Matric Scholarship for Minorities 2025 |Overview
योजना का नाम | अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति 2025 |
वर्ष | 2025 |
उद्देश्य | मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति देना |
लाभ | प्रवेश और शिक्षण शुल्क तथा भरण -पोषण भत्ता |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
Helpline No. | 110003 |
Official Website | Click Here |
Benefits of Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | के लाभ
प्रवेश और शिक्षण शुल्क(होस्टेलर /डे स्कॉलर दोनों)
- 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए ₹7000 प्रति वर्षI
- कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के स्तर के तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए ₹10000 प्रतिवर्ष I
- UG & PG के लिए ₹3000 प्रति वर्ष I
भरण -पोषण भत्ता
- तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए होस्टेलर के लिए ₹300 प्रतिमाह तथा डे स्कॉलर के लिए तीन ₹230 प्रतिमाह I
- UG & PG स्तर पर तकनीकी और व्यवसाय पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए होस्टेलर के लिए 570 रुपए प्रतिमाह तथा देश कोलार के लिए ₹300 प्रतिमाह I
- एम फिल और पीएचडी के लिए होस्टेलर के लिए ₹1200 प्रतिमाह तथा देश कोलार के लिए 550 रुपए प्रतिमाह I
Eligibility of Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | पात्रता
- आवेदक को मैट्रिक के बाद की योग्यता के लिए अध्ययन रत होना अनिवार्य है I
- आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से होना अनिवार्य है I
- आवेदक के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय ₹200000 से कम होना अनिवार्य है I
- आवेदक को सरकार द्वारा किसी अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ उठाना नहीं चाहिए I
- आवेदक अपने परिवार में तीसरा भाई-बहन नहीं होना चाहिए जिसे यह छात्रवृत्ति सरकार के द्वारा दी जा रही है I
Document of Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | आवश्यक दस्तावेज
- विद्यार्थी का फोटो
- सस्ता सत्यापन प्रपत्र
- छात्र के माता-पिता या अभिभावक के संबंध में राज्य सरकार के समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आवश्यक है I
- अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध में स्व- घोषणा
- अंतिम अर्हता परीक्षा की स्वयं प्रमाणित मार्कशीट
- वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की शुल्क रसीद
- आवेदक का बैंक विवरण
- आवासीय या अधिवास प्रमाण पत्र
- संस्थान से बोनाफाइड स्टूडेंट सर्टिफिकेट
- विद्यार्थी घोषणा
Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | अपवाद
- यदि कोई छात्र स्कूल के अनुशासन या छात्रवृत्ति के किसी अन्य नियम या शर्ट का उल्लठन करता है तो छात्रवृत्ति को निलंबित या रद्द किया जा सकता है I
- अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक के लिए केंद्र सरकार की सभी उपलब्ध छात्रवृत्तियों में से कोई अन्य छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला छात्र I
- यदि किसी छात्र को झूठे बयान से छात्रवृत्ति प्राप्त करना पाया जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति तुरंत रद्द की जाएगी और भुगतान की गई छात्रवृत्ति की राशि संबंधी राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा वसूल की जाएगी I
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले छात्र को इस उद्देश्य के लिए किसी अन्य योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी जाएगी I
- एक परिवार के दो से अधिक छात्र ऑन को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी I
Online Apply for Post Matric Scholarship for Minorities 2025 | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अल्पसंख्यकों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और नया पंजीकरण पर क्लिक करें I
- इसके बारे में पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश दिखाई देंगे नीचे तक स्क्रॉल करें तथा अंडरटेकिंग को ध्यान से पढ़ें शर्तें स्वीकार करें और क्लिक करें I
- इसके बाद में एक पंजीकरण फार्म दिखाई देगा जिस पर विवरण भर और रजिस्टर पर क्लिक करें I वही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के थ्रू भेज दिया जाएगा I
- इसके बाद में आपको आधिकारिक वेबसाइट के लोगों पर क्लिक करना है जिसे अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा टाइप करके लॉगिन करें I
- अगली स्क्रीन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करें और आप पासवर्ड रिसेट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा और एक नया पासवर्ड बनाएं और ध्यान में रखें अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और आपको एप्लीकेशन डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा I
- विवरण भर और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके उनके साथ अपलोड कर दे इसके बाद आवेदक को पूरा करने के लिए से स ड्राफ्ट पर क्लिक करें अन्यथा आवेदन जमा करने के लिए फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म सावधानी पूर्वक भरा जाएगा I
Aikyashree Scholarships Scheme 2025 West Bengal, for Minority Students, Check Full Details
Туры в Мурманск: наблюдение за китами в естественной среде
посмотреть на китов в мурманске экскурсии http://www.tur-v-murmansc-na-kitov.ru/ .
Экскурсии по Мурманску летом: топ-10 мест, которые нужно посетить
летние туры мурманск https://murmansk-ecskursii-letom.ru/ .
Customizing Your CPU Optimizer Settings for Optimal Performance
cpu booster http://www.cpu-optimization-app.com .
построить дом в ленинградской из газобетона
ремонт спальни идеи