PM Awas Yojana Payment Status- पीएम आवास योजना 2024 क़िस्त कैसे चेक करे, बैंक खाते में आयी या नहीं!

PM Awas Yojana Payment Status- पीएम आवास योजना क़िस्त कैसे चेक करे, बैंक खाते में आयी या नहीं!

PM Awas Yojana Payment Status :- प्रधानमंत्री आवास योजना में के अंदर मिलने वाली Awas Yojana Installment (क़िस्त) अब ऑनलाइन  चेक कर सकते है | यानी प्रधानमंत्री आवास योजना में जिसमे सरकार द्वारा घर बनाने के लिए 1 लाख 20  हजार रूपए दिए जाते है जो 3 क़िस्त में मिलते है यह तिन क़िस्त कब कब दी जाती है व किस क़िस्त में कितना पैसा दिया जाता है व आवास योजना क़िस्त ऑनलाइन कैसे  चेक कर सकते है इसके लिए हमने यहा विस्तार से जानकारी दी है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

पीएम आवास योजना में जिन आवेदकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में सामिल किया गया है उन्हें तिन किस्तों में 1,20,000 रूपए दिए है यह राशी सरकार द्वारा सिर्फ घर बनाने के लिए दी जाती है इसके लिए पहली क़िस्त 15000, रूपए घर का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है जिसके बाद निमार्ण कार्य शुरू होने के बाद आवास योजना की दूसरी क़िस्त 60,000 रूपए भेजी जाती है और लास्ट में तीसरी क़िस्त 45000 रूपए दी जाती है |

Good News for Farmers! किसानों का 2 लाख तक का KCC ऋण माफ, सूची में देखें अपना नाम

Pm Awas Yojana Instalment  Check 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत गरीब और बेघर लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसकी मदद से वह अपने घरों को बनवा सकते हैं, यह राशि 2 किस्तों में प्रदान की जाती है, PM आवास योजना से अब तक करोड़ों परिवारों को लाभ मिला है, तथा लोगों का अपना खुद का पक्का मकान बनाने का सपना भी साकार हुआ है, इसके तहत हर साल rhreporting.nic.in पोर्टल पर योजना की लाभार्थी सूची जारी की जाती है Iऐसे में अगर आप भी एक ऐसे नागरिक हैं, जिसके पास खुद का पक्का मकान नहीं है I

और आपने इस योजना के लिए आवेदन दिया है, और आपको यह नहीं पता कि आपके आवेदन की फिलहाल क्या स्थिति है, तो आप इसे PM Awas Yojana Payment Status के जरिए देख सकते हैं I तथा इसके लिए दो क़िस्त सरकार के द्वारा बैंक हाथों में भेज दी गई है वह जल्द से जल्द चेक कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अपने लिए खुद काम पक्का मकान बनवाने के लिए सरकार साबित हो सकते हैं आप घर बैठे भी इस किस्त को चेक कर सकते हैं जिसका पोर्टल का लिंक आपको इसी आर्टिकल में दिया गया है I

Personal Loan for 10000 Salary- सैलरी पर लोन कैसे लें?, सबसे बेहतर आवेदन प्रक्रिया देखें

PM Awas Yojana Payment Status : Keypoint

नामपीएम आवास योजना क़िस्त
योजना का प्रकारप्रधानमंत्री योजना
योजना का लाभआवास योजना में 1 लाख 20 हजार रूपए तक लाभ मिलता है |
कुल किस्तेकुल तिन किस्तों में आवास योजना का लाभ दिया जाता है 
ऑफिसियल वेबसाइट  pmayg.nic.in
https://pfms.nic.in/Home.aspx
https://pfms.nic.in/Home.aspx

पीएम आवास योजना क़िस्त कैसे  चेक करे

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • पोर्टल पर डीबीटी सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन में PMAY ऑप्शन पर क्लिक करें I
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म रजिस्ट्रेशन नंबर या बेनेफिशरी आईडी या बेनिफिशियरी रिकॉर्ड डालें I
  • लाभार्थी की डिटेल डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर सर्च करें I
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला हुआ फायदा व लाभार्थि की जानकारी खुल जाएगी I

पीएम आवास योजना की 1st Kist

Pm Awas Yojana  पहली क़िस्त जब आवेदक का नाम आवास योजना लिस्ट में आ जाता है उसके बाद आवेदक जहा घर बनाता है उस थान की GEO टैगिंग की जाती है और Geo टेगिंग पूरी होने के बाद पहले क़िस्त 15000 रूपए आवेदक बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है I जिससे कि जो व्यक्ति अपना घर बनाना चाहता है अर्थात इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है उसके लिए यह राशि बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है अर्थात वह अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि यह राशि आई है या नहीं पहली किस्त आने पर ही दूसरी किस्त भेजी जाती है i

आवास योजना की 2nd Kist

पीएम आवास योजना की दूसरी क़िस्त जब घर निर्माण का कार्य आधे के लगभग हो जाता है उसके बाद 60000 रूपए की क़िस्त बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है I उसको आप ऊपर दिए गए पोर्टल के माध्यम से जांच कर सकते हैं कि यह किस्त बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है या नहीं सरकार के द्वारा दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है I

पीएम आवास योजना की 3rd Kist

आवास योजना की तीसरी क़िस्त जब घर निर्माण छत तक का कार्य होने के बाद 45000 रूपए की तीसरीबैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है यदि आपकी छत का कार्य हो गया है और बैंक खाते में अभी तीसरी किस्त नहीं आई है तो आप पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं कि अभी तक क्यों नहीं आई है I

पीएम आवास योजना की किस्त कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना में मिलने वाली क़िस्त ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाए इसके बाद Awas soft पर क्लिक करे फिर मेनू में Report पर क्लिक करके E payment पर क्लिक करके लॉग इन करे फिर आप किसी भी लाभार्थी की क़िस्त चेक कर सकते है I

पीएम आवास योजना में कितनी क़िस्त मिलती है ?

पीएम आवास योजना में कुल तिन क़िस्त मिलती है जिसमे पहली क़िस्त 15000 रूपए और दूसरी क़िस्त 60000 रु व तीसरी क़िस्त 45000 रूपए क़िस्त मिलती है | यह तीनों किस बारी-बारी से बैंक हाथों में भेजी जाती है एक साथ रुपए जोड़कर यह नहीं दी जाती है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “PM Awas Yojana Payment Status- पीएम आवास योजना 2024 क़िस्त कैसे चेक करे, बैंक खाते में आयी या नहीं!”

  1. Pingback: Niji Nalkup Yojana- ट्यूबवेल बनाने के लिए सरकार दे रही 24000 रुपए, आज ही कर ले, ऑनलाइन आवेदन - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top