Mobile Tower Kaise lagaye : BSNL टावर कैसे लगाएं, BSNL Tower Online Registration, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपए

Mobile Tower Kaise lagaye : BSNL टावर कैसे लगाएं, BSNL Tower Online Registration, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपए

Mobile Tower Kaise lagaye:- बीएसएनएल टावर अगर आप अपने घर की छत पर या आप अपनी प्रॉपर्टी में लगाना चाहते हैं, तो अब टावर लगना शुरू हो चुकी है कैसे आप रिकवर लगा सकते हैं और कितना पैसा आपको मंथली मिलेगा, कैसे आवेदन करना है टावर लगाने की शर्तें क्या-क्या है, यह सभी सवाल इस लेख में पढ़े और अपनी प्रॉपर्टी या अपने घर की छत पर टावर लगाकर पैसे कमाए I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं बाकी कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद अब बहुत से लोग बीएसएनएल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं ,अपनी अन्य कंपनी की  सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा रहे हैं, अब बीएसएनल अपने बढ़ते ग्राहकों को देखते हुए सर्विस को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है अलग-अलग जगह अब 4G और 5G को लॉन्च करने हेतु टावर लगा रहा है, आप भी अपने एरिया में बेहतर इंटरनेट हेतु घर में या अपनी प्रॉपर्टी में टावर लगवा सकते हैं I

BSNL के बारे में जानकारी

बीएसएनएल, एक सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जो पूरे भारत में सस्ते इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करती है। प्राइवेट कंपनियों के आने से इसका ग्राहक आधार कम हो गया था, लेकिन अब टीसीएस के साथ बीएसएनएल का समझौता इसे फिर से बढ़ावा देगा। और अब अल बीएसएनल का नेटवर्क काफी ज्यादा बढ़ जाएगा, क्योंकि बाकी कंपनियों ने अपने रिचार्ज का टैरिफ बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से अब ग्राहक बीएसएनएल की तरफ आकर्षित होते दिखाई दे रहे हैं I

BSNL Tower Full Details

बीएसएनल का टावर अगर आप अपने घर की छत पर या अपनी किसी प्रॉपर्टी यानी जमीन पर लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या-क्या जरूरी है और टावर लगवाने हेतु आवेदन कैसे कर सकते हैं, इसके लिए पूरी प्रक्रिया विस्तार से देखिए, बीएसएनल एक बहुत ही पुरानी और प्रचलित कंपनी है, यह अब टावर लगाने का काम अलग-अलग कंपनियों को दे रही है अब आप टावर लगाने वाली कंपनी में रिक्वेस्ट डाल सकते हैं, इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है,

आप घर बैठे ही टावर लगाने हेतु रिक्वेस्ट डालकर अपने एरिया के बेहतर इंटरनेट और बेहतरीन कॉलिंग सुविधा के साथ-साथ अपने घर या जमीन में टावर लगाने का प्रति महीने मिलने वाला किराया भी ले सकते हैं, एरिया अनुसार किराया अधिक काम हो सकता है, लेकिन लगभग 20 से ₹30000 महीना किराया शहरों में और 10000 से 20000 रुपए तक का किराया गांव में टावर का प्रति महीने कंपनी देती है I

Passport Online Apply 2024- घर बैठे Online पासपोर्ट कैसे बनाएं, मात्र 7 दिन में बनकर आ जाएगा घर

बीएसएनएल टावर इंस्टॉलेशन के लिए आवश्यकताएं

जगहकम से कम 100 वर्ग फीट जगह चाहिए।
दस्तावेजव्यक्तिगत पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी), पता प्रमाण और बैंक विवरण। इसके अलावा, उस प्रॉपर्टी के दस्तावेज जहां टावर लगाया जाएगा।
प्रॉपर्टी दस्तावेजप्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज
एनओसीस्थानीय अधिकारियों और पड़ोसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की आवश्यकता होगी।

बीएसएनएल टावर लगवाने की प्रक्रिया | BSNL Tower Installation Process

तृतीय-पक्ष कंपनियों से संपर्क करेंइंडस टावर्स, भारती इंफ्राटेल, या एटीसी टावर्स जैसी कंपनियों से संपर्क करें।
स्थान विवरण प्रदान करेंअपनी प्रॉपर्टी का स्थान साझा करें और नेटवर्क आवश्यकताओं की जांच करें।
दस्तावेज जमा करेंसभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें और आवश्यक एनओसी प्राप्त करें।
इंस्टॉलेशनएक बार स्वीकृत होने के बाद, कंपनी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू करेगी।

बीएसएनएल टावर लगवाने से कितनी कमाई होती है? | BSNL Tower Installation Earnings

चरणकमाई (INR)विवरण
प्रारंभिक भुगतान₹40,000 से ₹50,000इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान आपकी जमीन का उपयोग करने के लिए।
मासिक किराया₹6,000 से ₹8,000 प्रति माहइंस्टॉलेशन के बाद का किराया।

Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Karen

बीएसएनएल टावर लगवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए | BSNL Tower Installation Documents Required

BSNL टावर लगाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज हैं:

  • बीएसएनएल कंपनी का टावर अपने घर की छत पर या अपनी जमीन पर लगवाने हेतु जमीन और घर का मालिक खुद टावर लगाने हेतु तैयार हो, और मालिक के पास जमीन या घर के ओरिजिनल दस्तावेज हो,
  • आपके एरिया में दो से तीन किलोमीटर में पहले से कोई टावर नहीं लगा हो, यानी गांव में 2 से 3 किलोमीटर एरिया में अगर बीएसएनल का टावर नहीं है तो कंपनी पावर लगेगी शहरों में अगर 1 किलोमीटर की दूरी में बीएसएनल का टावर नहीं है तो कंपनी टावर लगाएगी,
  • बीएसएनएल कंपनी ऐसी जमीन या घर की छत पर टावर लगाएगी जो अगले 10 साल तक उपलब्ध हो और मालिक तैयार हो अभी वह 10 साल तक न्यूनतम एग्रीमेंट करेगी,
  • जरूरी दस्तावेजों में घर के मालिक के दस्तावेज या जमीन के दस्तावेज और पहचान और पते के वफा वाले जिसमें बैंक खाता और नगर पालिका द्वारा जारी NOC प्रमाण पत्र व अन्य सभी दस्तावेज जरूरी है,
  • बीएसएनल का टावर लगाने हेतु आवेदन की प्रक्रिया देखकर कैसे टावर लगाने हेतु रिक्वेस्ट डाल सकते हैं I
व्यक्तिगत पहचान पत्रआधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी
पता प्रमाणयूटिलिटी बिल, किरायानामा आदि
बैंक विवरणबैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड
प्रॉपर्टी दस्तावेज़जमीन या छत के स्वामित्व दस्तावेज़
संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाणपत्रयदि छत पर इंस्टॉलेशन कर रहे हैं
एनओसीस्थानीय अधिकारियों और पड़ोसियों से एनओसी

Mobile Tower Kaise lagaye

दोस्तों आज देश में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो अपने मोबाइल टावर लगाने के लिए मंथली किराया, तथा एक व्यक्ति को नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है अगर आप भी घर बैठे कमाई का साधन खोज रहे हैं, और आपके पास खाली जगह या खाली छत है तो इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं, जिसके कारण आपके घर बैठे 25 से 30000 रुपए मंथली किराया और 20 से 25000 रुपए की सैलरी भी प्रदान की जाएगी I

Sabun Packing Work From Home Job 2024 : घर बैठे साबुन पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं

BSNL Tower Online Apply Process | घर बैठे बीएसएनल का टावर कैसे लगवाएं

बीएसएनएल कंपनी का टावर अपने घर की छत पर या अपनी प्रॉपर्टी पर लगवाने हेतु बीएसएनल कंपनी के टावर लगाने वाली कंपनी में आवेदन करना होगा, और वर्तमान में बीएसएनएल के पावर 3 मुख्य कंपनियां लगा रही है, इन कंपनियों का आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी हम आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे हैं जिसके ऊपर क्लिक करके आप इन कंपनियों के तहत टावर लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • GTA Infra
  • ATC India
  • Indus Tower

इन कंपनियों के पोर्टल पर जाकर टावर लगाने हेतु आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी और आवेदन प्रक्रिया के अनुसार आपके घर की छत पर या आपकी प्रॉपर्टी पर टावर लगाएगी, और आपके प्रति महीने अपनी जमीन का या अपनी घर की छत पर टावर लगाने का किराया मिलेगा जो लगभग ₹25000 या ₹30000 यह कम या अधिक भी हो सकता है I

BSNL Tower Online Registration 

  • सबसे पहले बीएसएनल टावर लगवाने वाली प्राइवेट कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप कांटेक्ट ऑप्शन पर जाएं,
  • अपने घर की छत पर या अपनी प्रॉपर्टी पर टावर लगाने हेतु ईमेल लिखे और भेजें,
  • आप वर्तमान में पावर लगाने वाली सभी तीनों कंपनियों में Email करके आवेदन कर सकते हैं,
  • ईमेल आईडी और नाम और एड्रेस के साथ-साथ जानकारी भी भरें,
  • मेल में अपने पावर लगाने की प्रॉपर्टी का एरिया नाम और घर की छत की डिटेल डालें, और सबमिट कर दें, और मेल भेज दे I

टावर लगाने हेतु आवेदन करने/ रिक्वेस्ट डालने के बाद कंपनी आपको रिप्लाई देगी, जिसमें आपको जानकारी बताई जाएगी अगर आपकी एरिया में टावर लगा संभव है तो ओरिजिनल दस्तावेज लेकर पावर लगाया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया में कोई फीस नहीं लगेगी कोई भी घर बैठे ही अपने मोबाइल से टावर लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकता है,

टावर लगाने वाले तीन कंपनियों की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक यहां नीचे दिया गया है-

GTA Infra Online Apply Link-  Click Here

ATC India Online Apply Link-  Click Here

Indus Tower Online Apply Link-  Click Here

BSNL दे रही, फ्री कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा

अगर आप कम खर्च में पूरे महीने तक फ्री कॉलिंग के साथ साथ अधिक डेटा चाहते हैं, तो कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को महीने के पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। आप इस प्लान के साथ 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

10 thoughts on “Mobile Tower Kaise lagaye : BSNL टावर कैसे लगाएं, BSNL Tower Online Registration, हर महीने मिलेंगे 50000 रुपए”

  1. मुझे बीएसएनल टावर लगवाना है खेत पर वहां पर बीएसएनएल के टावर नहीं आते हैं

  2. उत्तर प्रदेश जिला जालौन कोच से 10 किलोमीटर दूरी पर लगाना है टावर बीएसएनल हाईवे रोड है गोरा गांव है

  3. महाराष्ट्र मे सोलापूर जिले मे पुणे —पंढरपुर रोड पर दसुर गांव मे बीएसनल का टावर लगाना है गांव में बीएसनल के दोसो से ज्यादा कार्ड है. नाम – सिताराम निकम

  4. Nahrgrdh se 7kilo mitr duri Khajurimanda me ganv ke pas niji pavti ki jmin pr mhila ke nam se sare daqm
    ènt redi he mob.no.8770146005 9713233554 sitamou blak.jila Mandsaur mp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top