महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ऐडमिशन सत्र 2024-25 के लिए हुए शुरू : MGGS Admission Open 2024-25, Online Forms, Last Date, Lottery Results

MGGS Admission Open 2024-25

MGGS Admission Open 2024-25:-  राजस्थान के हर जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) खुल गए हैं और इन स्कूलों की आगामी सत्र के दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं I इसमें निर्धारित सीटों के अनुसार अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश करवा सकते हैं I इसमें व्यक्ति स्कूल जाकर आवेदन पत्र जमा करवा सकता है या शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Kendriya Vidyalaya Admission 2024-25 | KVS में एडमिशन के लिए यहां से करें आवेदन

वैसे तो बहुत से महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन फॉर्म फरवरी माह के पहले सप्ताह से ही अभिभावकों को देना शुरू कर देते हैं लेकिन स्कूलों के बदले नियम के बाद स्कूल में आवेदन पत्र 4 मई से 9 मई तक सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक मिलेंगे I प्राप्त आवेदनों की सूची 11 मई को संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी I

इसमें जो निर्धारित सीटें हैं उनसे ज्यादा अगर आवेदन प्राप्त होते हैं तो 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी, लॉटरी से चयनित विद्यार्थियों की सूची 13 मई को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी Iप्रवेश कार्य 15 मई से प्रारंभ होगा और 1 जुलाई से कक्षाएं संचालित कर दी जाएगी I

Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024 | महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं Admission लेने की प्रक्रिया

राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल बहुत कम जो की वर्तमान में 2070 हैं। और जब हम सर्वश्रेष्ठ स्कूल की बात करते हैं तो महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल को राजस्थान के शीर्ष स्कूल के रूप में स्थान दिया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है।

सभी योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानना जरूरी है कि एडमिशन के लिए कौन से दस्तावेज, पात्रता को पूरा करना है तथा तथा कैसे वे अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवा सकते हैं?

Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024-25 Application Form

राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2024-25 के लिए शुरू कर दी गई है I छात्र और अभिभावक कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं तथा प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2024-25 के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं प्रवेश हेतुए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि मई 2024 र निर्धारित की गई है।

और उसके बाद महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की एडमिशन लॉटरी का परिणाम मई 2024 में आ जाएगा। और उसके पश्चात चयनित छात्रों को महात्मा अंग्रेजी गवर्नमेंट विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। राजस्थान में यह इंग्लिश मीडियम की बहुत ही अच्छी स्कूल है जो बहुत कम बजट पर शिक्षा प्रदान करती है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रवेश 2024-25 की ऑनलाइन प्रक्रिया का आधिकारिक विवरण यहां से पढ़ें।

Indira Gandhi National Disability Pension Scheme 2024 | दिव्यांगता पेंशन योजना मे आवेदन केसे करें

MGGS Admission Open 2024-25 : Highlights

Name of SchoolMahatma Gandhi English Medium School, Rajasthan
School Underराजस्थान सरकार
Post ForMahatma Gandhi English Medium School Admission 2024-25
Admission ForClass- 1st to 12th
Mode of AdmissionOnline
Last DateMay 2024
Admission Based onLottery Result 2024
Lottery Result 2024 DateMay 2024
Official Websitehttps://rajshaladarpan.nic.in/

Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024 Eligibility Criteria

सभी छात्र महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं। छात्र के पास महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं प्रवेश की पात्रता होनी चाहिए। पात्रता के मुख्य बिंदु नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • आवेदक छात्र-छात्रा राजस्थान राज्य का होना चाहिए।
  • छात्रों को पहली से आठवीं तथा 12वीं तक की कक्षाओं के लिए आवेदन करना होगा।
  • उम्मीदवार के पास अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र केवल महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility for admission to Pre-LKG/UKG

  • UKG के लिए न्यूनतम आयु 2 वर्ष 6 माह है।
  • अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि यदि उनके बच्चे की आयु 2 वर्ष 6 माह से कम है तो वे आवेदन न करें।
  • ‘पंजीकरण फॉर्म’ जमा करने से प्रवेश का कोई अधिकार नहीं मिलता है।
  • किसी भी सरकारी महात्मा गांधी अंग्रेजी मध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए ‘विद्यालय चयन समिति’ का निर्णय अंतिम होगा।

PM Jeevan Jyoti Insurance Scheme 2024 | जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Eligibility for admission to LKG

  • LKG के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष 6 माह है।
  • अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि यदि उनके बच्चे की आयु 3 वर्ष 6 माह से कम है तो वे आवेदन न करें।
  • ‘पंजीकरण फॉर्म’ जमा करने से प्रवेश का कोई अधिकार नहीं मिलता है।
  • किसी भी सरकारी महात्मा गांधी अंग्रेजी मध्यम स्कूल में एडमिशन के लिए ‘विद्यालय चयन समिति’ का निर्णय अंतिम होगा।

Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024 Last Date

EventDate
Start of Application Forms for Admission First Week of FEB 2024/
04 May 2024
Last Date to Apply09 May 2024
Application Form Verifications11 May 2024
Lottery Result12 May 2024
Admission Forms Submission Date in School13 May 2024
Admission Closed09 May 2024/
Till June 2024

How to Apply Online For Mahatma Gandhi English Medium School Admission Session 2024-25?

  • आवेदकों को सबसे पहले राजस्थान सरकार की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। के जो कि कुछ इस प्रकार है-https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/MGGS/StudentApplicationForm.aspx
  • अब आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा, होम पेज पर पूछे गए सभी विवरण जांचें।
  • यहां पर आपको महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन सेक्टर 2024-25लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एकनई टैब में एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा I
  • फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • मांगे गए स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अब इसके पश्चात सबमिट पर क्लिक करें I
  • अब आपको नई पेज में शुल्क का भुगतान करने के लिए ‘शुल्क का ऑनलाइन भुगतान विधि’ के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको एडमिशन शुरू को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर देना है।
  • आगे के उपयोग के लिए आवेदन पत्र और भुगतान रसीद की हार्ड कॉपी/प्रिंट आउट सहेजें।

अन्य कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश | Admission to Other Classes is Based on Availability of Seats

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अन्य कक्षाओं में सीटों की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होता है, तथा यह प्रवेश परीक्षा छात्र की अगली कक्षा में एडमिशन के लिए ली जाती है जिसे पास करना अनिवार्य होता है I अगर कोई छात्र प्रवेश परीक्षा को पास नहीं कर पता है तो उसका एडमिशन उसे विद्यालय में नहीं होगा I प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद में अभिभावकों को निम्न दस्तावेजों को पूर्ण करके विद्यालय में जमा करने होंगे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं-

Kindly submit the following documents along with the ‘Application Form’ (Photocopies to be self Attested):-

  • Attested copy of the ‘Birth Certificate’ for age proof.
  • Latest ‘Stamp Size’ Photograph of the Child, Father and Mother are required to be pasted on the ‘Application Form
  • Certificate of Blood Group
  • Community Certificate of the Student.
  • For ‘Residence Address Proof’ submit the self-attested copy of any two of the following
    • Voter Id / Aadhar Card
    • Electricity Bill / Telephone Bill
    • Certificate of residence issued by VAO
    • ID card issued by State Govt./ Central Govt./ Public Sector undertakings
    • Ration Card / Passport.
  • Transfer Certificate (Original)
  • Students coming from other boards should have their Transfer Certificates countersigned by the concerned Educational Board Authorities.
  • For Higher classes Mark sheet from Previous school.

Rajasthan Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024 Lottery Results

Scheme for Adolescent Girls 2024 | किशोरियों के लिए योजना

जैसा कि हमने पहले ही चर्चा की थी कि राजस्थान महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2024 लॉटरी परिणाम छात्र के शैक्षणिक रिकॉर्ड तथा विद्यालय में उपस्थित सीटों के अनुसार घोषित किए जाएंगे। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रवेश 2024 मेरिट सूची परिणाम बच्चों के नामों की घोषणा करेगा। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2024 लॉटरी परिणाम 12 May 2024 को घोषित किया जाएगा I

कुछ स्कूलों में नहीं होंगे, ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया से एडमिशन

उदयपुर जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत ने बताया कि कुछ स्कूल कक्षा 12वीं तक संचालित किए जा रहे हैं, तो कुछ अभी पहली से पांचवी तक ही हैं, ऐसे में स्कूलों में निर्धारित सीटों के आधार पर ही प्रवेश दिया जा रहा है I कुछ स्कूलों में ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं है, इसी कारण वहां से आवेदन पत्र प्राप्त कर ही आवेदन कर सकते हैं I उदयपुर की बात करें तो पहले 42 स्कूल पहले से थे जिसमें अब 23 नए और खुल चुके हैं, ऐसे ही पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों में स्कूलों की संख्या है I

FAQs

1. What is the full form of MGGS in Rajasthan?

Mahatma Gandhi Govt Schools (MGGS)

2. How many Mahatma Gandhi English medium schools are there in Rajasthan?

Of the 66,223 government schools in Rajasthan, 2,029 schools have been sanctioned as Mahatma Gandhi English schools—137 in villages, 302 in cities and 755 in big villages with a population of more than 5,000.

3. Which is the best English medium school in India?

List of Top 8 Schools in India
1.Greenwood International High School, Bangalore. …
2. Emerald Heights International School, Indore. …
3. La Martiniere for Girls School, Kolkata. …
4. The Doon School, Dehradun. …
5. St. Xavier’s Collegiate School, Kolkata. …
6. Sainik School, Ghorakhal. …
7. Little Flower High School, Hyderabad. …
8. The Shri Ram School, Gurgaon.

4. Where is India’s first English medium school?

George’s School, Chennai. St George’s Anglo- Indian Higher Secondary School was founded in 1715 as the Military (later Madras) Male Orphan Asylum and is one of the oldest schools in the world and the oldest in India. It is affiliated to the Anglo-Indian Board of Education.

5. Which is the No 1 school of India?

Dhirubhai Ambani International School. Imagine your child studying in the heart of Mumbai at one of India’s premier international schools which is Dhirubhai Ambani International School founded in 2003 that offers a vibrant learning environment where diversity, modernity, and skill enhancement are at the core.

6. Which school is best for CBSE?

List of Top 10 CBSE Schools in India
DPS RK Puram, New Delhi.
Sardar Patel Vidyalaya Lodhi Estate – New Delhi.
National Public School.
Bluebells School International New Delhi.
HAL Public School.
Don Bosco International School.
Bharatiya Vidya Bhavan.
Lotus Valley International School.

7. Which is the most expensive school in India?

Check out the complete list 5 Most Expensive Schools in India With Fees
Doon School, Dehradun. Doon School, Dehradun. …
Ecole Mondiale World School Mumbai. Ecole Mondiale World School Mumbai. …
Mayo College, Ajmer. …
Scindia School is a boys’ boarding school located in Gwalior. …
Welham Girls School, Dehradun.

8. Which is the most expensive school in Rajasthan?

Mayo School

One of the oldest and most prominent colleges in Ajmer was founded in 1875 and is known as Mayo College. It is an all-boys school renowned for its rich history, intellectual rigor, and top education. Annual Fee: INR 6 lakhs to 10 lakhs.

9. Is ICSE better than CBSE?

Both are good, but it depends on the student’s goals. CBSE’s focus on science and mathematics might be better for those focusing on Indian competitive exams, while ICSE could be an advantage for those looking for a more well-rounded education with a strong focus on English speaking and writing.

10. Which is more tough ICSE or CBSE?

Yes, ICSE is a bit tougher than CBSE because both boards have different levels of teaching. CBSE focusses more on theoretical knowledge whereas ICSE focusses on the practical aspect of the topic.

मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Related Searches :-

shala darpan, shaladarpan, staff login, shala darpan login, shala darpan staff login, shala darpan rajasthan, shala darpan portal rajasthan 5th board, rajrmsa, shala darpan portal, shala darpan internship, staff window, integrated shala darpan, sala darpan, shala darpan school login, staff corner, internship, intership, rajshaladarpan nic in, shala darpan school search, shala darpan portal 5th class result 2023, shaladarpan staff login, bed internship 2023 rajasthan, gargi puraskar, gargi puraskar 2023, rajasthan calendar, saladarpan , शाला दर्पण, shala darpan, shekhawati mission 100, shaladarapn, shaladarpan school login,

shala darpan portal rajasthan, 8th board exam form, bed internship portal, shala darpan internship candidate login, shaladarpan internship, darpan 5th board, intregeted shala darpan, shala daran, shekhawati mission 2024, staff login shala darpan, shaala darpan staff login,

staff window shala darpan, nmms, school nic code search, shekhawati mission 100 12th class 2024, scholarship shala darpan,shala samvad, shala darpan rajasthan internship, class 5 exam form , shala darpan teacher search, 8 5, shaladarpan 5th board login, gargi rajshladarpan, internship shala, sanskrit shaladarpan, staff shaladarpan, shala darpan class 5 board form, shala darpan bed internship, shaladarpan login, rcsce, shala darpan 5 & 8, b ed internship , shaldarpan, shaladarpan 5th board, shala dharpan, bed internship , internship rajeexam, shala darpan staff , shala darpan rajasthan staff login, shekawati 100, nmms shala darpan 2023, udise, hindi literature notes pdf , you cannot fill choice for online allotment process due to selection of schools not completed.

contact to your institute, rajasthan council for secondary education student login, rajasthan council for secondary education.,shala darpan market class 8 pdf, nmms result 2023 rajasthan, integrated shala dar , shaladrpan, www.shala darpan login, darpan staff corner, d el ed rajasthan 1st year admit card 2024 download, raj shala darpan rajasthan, pre-deled admit card 2023, nmms admit card 2022-23 download , nmms result 2022, nmms admit card, rbse 8th form online, school login, bed intership, dasrpan, raj exam, 80g form pdf, raj e exam, raj govt calendar , beneficiary scheme portal, 5th board exam form shaladarpan

1 thought on “महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में ऐडमिशन सत्र 2024-25 के लिए हुए शुरू : MGGS Admission Open 2024-25, Online Forms, Last Date, Lottery Results”

  1. Pingback: Mahatma Gandhi English Medium School Admission 2024 | महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं Admission लेने की प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top