Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download 2025- माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कैसे करें

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download- माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कैसे करें

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download:- महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं के आर्थिक विकास तथा महिला सशक्तिकरण के लिए हाल फिलहाल में शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लड़की बनी योजना के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं और राज्य में सभी आंगनबाड़ी केदो तथा ग्राम पंचायत सहायकों के द्वारा इच्छुक महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं, फिर भी राज्य की बहुत सी महिलाएं इस योजना का फार्म प्राप्त करने से वंचित रह रही हैं तो वे महिलाएं यहां से माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF download कर सकती हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladki Bahin Yojana New List | लाडकी बहिन योजना लाभार्थी सूचि, सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे ₹2100 प्रतिमाह | New Ladki Bahin Yojana List

हम आपको इस आर्टिकल में माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है, जहां से आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं I इस फॉर्म के पहले पेज में आपको खुद के बारे में जानकारी भरनी है तथा दूसरे पेज में महिलाओं को कुछ शर्तों को मंजूरी देनी होगी I साथ ही इच्छुक महिलाओं को दी गई शर्तों तथा गारंटी को अच्छे से समझना होगा I

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download 2025

Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download- हम आपको माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download करने का सीधा लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया है आप इस लिंक से माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download करके प्रिंट आउट निकाल सकते है I तथा माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र को सावधानी पूरक भरने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ें I

Hamipatra for Ladli Behna Yojana PDF Maharashtra 2025

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF में लिखी हुई शर्ते / हमीपत्र नमुना मराठी pdf

  • मैं घोषणा करता हूं कि…
  • मेरे परिवार की संयुक्त वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं है,
  • मेरे परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं है,
  • न तो मैं और न ही मेरे परिवार के सदस्य किसी भी सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/भारत सरकार या राज्य सरकार के स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी/संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे हैं,
  • मैंने सरकार के किसी अन्य विभाग द्वारा क्रियान्वित रु. 1,500/- से अधिक की वित्तीय योजना का लाभ नहीं उठाया है,
  • मेरे परिवार के सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद/विधायक नहीं हैं,
  • मेरे परिवार के सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/बोर्ड/उपक्रम के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/निदेशक/सदस्य नहीं हैं,
  • मेरे परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से पाँच एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं है,
  • मेरे या मेरे परिवार के सदस्यों के नाम पर कोई भी चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) पंजीकृत नहीं है,
  • मैं उपरोक्त घोषणा करता हूं कि मुझे “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन” योजना से संबंधित पोर्टल ऐप पर आधार संख्या आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली के साथ खुद को प्रमाणित करने में कोई आपत्ति नहीं है और मैं आधार आधारित प्रमाणीकरण के बाद अपना आधार नंबर, बायोमेट्रिक या ओटीपी जानकारी प्रदान करने के लिए सहमत हूं. मैं इस बात से भी सहमत हूं कि “मुख्यमंत्री-मेरी प्यारी बहन” योजना मेरी पहचान और प्रमाणीकरण के लिए मेरे आधार नंबर का उपयोग कर सकती है. मैं केवल सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से अन्य राज्य या केंद्र सरकार के विभागों को अपना आधार ई-केवाईसी विवरण प्रदान करने के लिए सहमत हूं,
  • (आवेदक के हस्ताक्षर)

नोट-

  • यह फॉर्म केवल ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के उद्देश्य से जानकारी एकत्र करने के लिए है I
  • आवेदन पत्र को ऑनलाइन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, निम्नलिखित रसीद प्रदान की जाएगी और एसएमएस/व्हाट्स ऐप के माध्यम से भी भेजी जाएगी I

यह भी पढ़ें :

Mazi Ladki Bahin Yojana 1st Installment Date- इस दिन जारी होगी 1500 की पहली किस्त

Majhi Ladki Bahin Yojana List Download- माझी लडकी बहिन योजना की अंतिम लिस्ट जारी, ऐसे खोजें लिस्ट में अपना नाम

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र / Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF 2025

मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना के आवेदन के साथ शर्त पत्र भी संलग्न किया गया है, इस गारंटी पत्र में महिलाओं को कुछ चीजों की गारंटी देना अनिवार्य होगा I इसमें मुख्य बात यह है कि अगर आप इस गारंटी या शर्त पत्र को पढ़ेंगे तो आपको पूरा समझ में आ जाएगा तथा इसके जरिए आप बहुत सी चीजों के बारे में भी जान पाएंगे I अगर आपको इस शर्त पत्थर में दी हुई जानकारी समझ में नहीं आती है तो इस आर्टिकल में ऊपर दिए गए शर्त पत्र के निर्देशों को पढ़ें I महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ केवल पात्र महिलाओं तथा जरूरतमंद महिलाओं को ही दिया जाएगा I

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र क्या है?

इस आवेदन के साथ एक शपथ पत्र भी संलग्न किया गया है, इस गारंटी में महिलाओं को कुछ बातों की गारंटी देनी होगी जिनका ध्यान रखना होगा. साथ ही महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप इस गारंटी को पढ़ेंगे तो आपको इस योजना के बारे में कुछ बातें और भी अच्छे से समझ में आ जाएंगी I जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा उनके लिए कई शर्तें रखी गई हैं I

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कैसे करें?

इस लेख में आपके लिए माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है अब आप इस लेख में से माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कर सकते है I

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र में क्या गारंटी की शर्ते है?

योजना के आवेदन फॉर्म के साथ में ही दूसरा पेज माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र का है जिसमे महिलाओं को कुछ बातों की गारंटी देनी होगी जिनका ध्यान रखना होगा, साथ ही महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप इस गारंटी को पढ़ेंगे तो आपको इस योजना के बारे में कुछ बातें और भी अच्छे से समझ में आ जाएंगी I

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र की लास्ट डेट क्या है?

माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र की लास्ट डेट सरकार के द्वारा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है इसलिए आप इस महीने की अंतिम तिथि यानी 31 जुलाई तक बेफिक्र होकर आवेदन कर सकते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

1 thought on “Mazi Ladki Bahin Yojana Hamipatra PDF Download 2025- माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र PDF Download कैसे करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top