Mazi Ladki Bahin Yojana Form Pending Problem:- महाराष्ट्र माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 जुलाई से नारी शक्ति दूत एप्प के द्वारा शुरू कर दिए गए है और अभी राज्य की 80 लाख के लगभग महिलाओं ने माझी लाडकी बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर चुकी हैं, लेकिन लेकिन कुछ महिलाओं के नारी शक्ति दूत एप्प से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्टेटस पेंडिग दिखा रहा है, और यह समस्या काफी दिनों तक चलती रही है I इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नीचे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है जिसे एक बार जरूर पढ़ लें I
दोस्तों अगर आपने भी महाराष्ट्र माझी लड़की बहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरा है और अभी आपके आवेदन फॉर्म स्टेटस में फॉर्म पेंडिंग दिख रहा है, और आपने अपना आवेदन फार्म सही तरीके से पूरा भरा है फिर भी यह समस्या आपको देखने को मिल रही है तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद आगे का काम सरकार का है वह आपके आवेदन फार्म में दस्तावेजों की जांच करेंगे उसके बाद सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म के स्टेटस को अपडेट करेंगे I
Mazi Ladki Bahin Yojana Form Pending Problem Solve- Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना |
संगठन | महाराष्ट्र राज्य सरकार |
पात्र | राज्य की 21 से 60 वर्ष की महिलाए |
लाभ | प्रतिमाह 1500 रूपये |
आवेदन प्रकार | Online |
Official Website Link | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
Ladki Bahan Yojana Form PDF Download | Click Here |
Ladki Bahan Yojana GR PDF | Click Here |
Ladki Bahan Yojana Hamipatra Download | Click Here |
लाडकी बहिन योजना फॉर्म पेंडीग प्रोब्लम क्या है / What is Ladki Bahin Yojana Form Pending Problem?
माझी लाडकी बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म स्टेटस In Pending to Submitted दिखाई दे रहा है, जिसका मतलब है कि आपका भर गया आवेदन फॉर्म सरकारी अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के लिए लंबित है I जब कोई महिला लड़की बहन योजना का ऑनलाइन फॉर्म वर्कर दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करती है तो उसके दस्तावेजों तथा आवेदन फार्म को सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है, जिसके लिए उन्हें 10 से 15 दिन का समय लग सकता है, यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाता है और फॉर्म का स्टेटस बदल दिया जाता है।
Why does the Ladki Bahin Yojana Form Status Showing Pending?
माझी लाडकी बहिन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्टेटस पेंडिंग दिखाई देने के निम्न कारण हो सकते हैं-
- आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म जांच के लिए सरकारी अधिकारियों के पास चला जाता है।
- दस्तावेजों और आवेदन फार्म में भरी सूचनाओं की जांच की जा रही है I
- यदि कोई त्रुटि होती है, तो अधिकारी आवेदकों को सूचित करते हैं और उन्हें सुधार के लिए वापस भेजते हैं।
- महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है, लंबित दर्शाए गए आवेदनों का मतलब है कि वे सरकारी निरीक्षण के लिए लंबित हैं। एक बार जांच पूरी हो जाने पर अनुमोदन के साथ फॉर्म की स्थिति बदल दी जाएगी।
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Application Form कैसे भरें?
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर तथा न्यू पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर लेना है I अगर आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके अपना खाता बना लें IAccept विकल्प पर क्लिक करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा
- व्यक्तिगत जानकारी विवरण भरे- प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करके पूरा नाम, ईमेल आईडी, जिला, परिसर, फोन नंबर आदि दर्ज करके Save करें।
- आवेदन कर्ता का विवरण– आवेदक का लिंग चुनें।, जन्म तिथि दर्ज करें और OK पर क्लिक करें।, लड़की का जन्मस्थान और जिला चुनें।
- वार्षिक वितीय विवरण– वार्षिक आय दर्ज करें, वैवाहिक स्थिति चुनें (एकल, विवाहित, विधवा)।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड विवरण– दोनों तरफ से आधार कार्ड अपलोड करें।,यदि नहीं, तो जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र या 15 वर्ष पुराना राशन कार्ड अपलोड करें।
- बैंक खाता विवरण – अपना बैंक खाता विवरण भरें I
- केवाईसी सत्यापन विवरण – लाइव फोटो विकल्प (पासपोर्ट फोटो अपलोड न करें) पर क्लिक करें। , आधार कार्ड अधिसूचना को मंजूरी दें।
- यह प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके सबमिट करें और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके सत्यापित करें I
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस में एप्लीकेशन नंबर को नोट करें और स्टेटस चेक करते रहें I
Mazi Ladki Bahin Yojana Live Image Not Sported Problem- माझी लाडकी बहिन योजना इमेज नॉट सपोर्टेड प्रोबलम
माझी लाडकी बहिन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय काफी लोगों के पास यह समस्या आती है कि उनके आवेदन फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद फोटो दिखाई नहीं देती है चाहे वह लाइव फोटो कैप्चर की हो या फोटो फाइल अपलोड की हो, यह आपकी समस्या नहीं है, यह अप की समस्या है I आपको किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके द्वारा खींची गई और अपलोड की भी फोटो आपको अप में कुछ प्रॉब्लम होने की वजह से दिखाई नहीं देती है लेकिन वह अपलोड हो जाती है इसलिए आप अपना आवेदन फार्म बिना किसी परेशानी के सबमिट कर दें I
Ladki Bahin Yojana Passport Size Image Upload Problem
माझी लड़की बहिनी योजना का आवेदन फॉर्म भरते समय काफी लोगों की यह सवाल आ रहे हैं कि क्या हम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर सकते हैं या नहीं? जी हां आप नए GR के अनुसार आपके पास जो भी पासपोर्ट साइज फोटो है उसे आप अपलोड कर सकते हैं या उसे लाइव भी अपडेट कर सकते हैं इसे किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी I
Ration Card can be Uploaded for Residence Certificate
क्या निवास प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड अपलोड कर सकते हैं?
माझी लाडकी बहिन योजना आवेदन फॉर्म भरते समय काफी लोगों के ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं- जिनके पास आय प्रमाण नहीं है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, क्या वे स्व-घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैंI इसलिए अभी तक किसी भी जीआर में इसका जिक्र नहीं किया गया हैI कई समस्याएं ऐसी होती है जिनका जिक्र GR में नहीं किया गया होता है I इसलिए सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट अपलोड न करें, इससे आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है I आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है तो आय प्रमाण अपलोड करें I यदि कोई आय प्रमाण नहीं है, तो आप राशन कार्ड अपलोड कर सकते हैं I
devidaspandhare790@gmail.com kananjali
Hello
Hello
Hii sr mera pending hai 20 day se plz mobail number9167318777 sms nahi aaya approvel ka
mayadevi10391@gmail.com
Helo sir mujhe abhi pata chala is ke bare mein kya mein abhi apply kar Sakti hu mera mob no hai 7709893267
Laadki bahen