Maza Ladka Bhau Yojana Documents Required:- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवा जो आज के समय में घर बैठे हैं उनके लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसके द्वारा राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण के साथ हार्दिक सहायता देकर नौकरी उपलब्ध करवाती है I सरकार के द्वारा इस योजना का नाम माझा लड़का बहू योजना रखा गया है I माया लड़का भाव योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसकी सूची नीचे दी हुई है I
महाराष्ट्र सरकार के द्वारालाडका भाऊ योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले आपको आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से जीआरपीडीएफ डाउनलोड करके उसमें दिए गए दिशा निर्देशों को जरुर पढ़ लेना चाहिए तथा उसमें आपको योजना से संबंधित लाडका भाऊ योजना कागदपत्रे, अर्ज करवा प्रिकिर्या, ऑफिसियल साइट, लास्ट डेट, अर्ज करा आवश्यक पात्रता मापदंड की जानकारी GR PDF मैं मिलेगी I
यह भी पढ़े-
Maza Ladka Bhau Yojana Official Website 2024- माझा लड़का भाऊ योजना Form कैसे भरें
Maza Ladka Bhau Yojana GR PDF Download- महाराष्ट्र माझा लड़का भाऊ योजना GR PDF Download कैसे करें?
माझा लाडका भाऊ योजना कागदपत्रे
माझा लाडका भाऊ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको आवश्यक कागदपत्रे तैयार करने होंगे क्योंकि आवेदन करते समय पूरे डॉक्यूमेंट नहीं होने पर आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है इसी लिए हमने आपको लाडका भाऊ योजना के लिए आवश्यक कागदपत्रे की सूचि को निचे उपलब्ध करवा दिया है आप इन डाक्यूमेंट्स के माध्यम से लाडका भाऊ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करके लाभ ले सकते है-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता की पासबुक
- ईमेल आईडी
- शैक्षणिक योग्यता के लिए उतीर्ण क्लास की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- लाडका भाऊ योजना अर्ज पत्र I
Maza Ladka Bhau Yojana Documents Required
- Aadhaar Card
- Residence Certificate
- Bank Account Passbook
- Email ID
- Mobile Number
- Education Qualification Marksheets
- Passport Size Photograph
- Ladka Bhau Yojana Form
- Income Certificate.
लाडका भाऊ योजना कागदपत्रे मराठी / Maza Ladka Bhau Yojana Documents in Marathi
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- बँक खाते पासबुक
- ई – मेल आयडी
- शैक्षणिक पात्रतेसाठी उत्तीर्ण वर्गाची मार्कशीट
- पत्त्याचा पुरावा
- पासपोर्ट आकाराचा फोटो
- उत्पन्न प्रमाणपत्र
- लाडका भाऊ योजनेचा अर्ज I
Maza Ladka bhau yojana के लाभ
Benefits of mukhyamantri maza ladka bhau yojana:
- इस कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक और रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- सरकार बेकार नौजवानों को प्रशिक्षण के लिए हर महीने 10 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- इससे युवाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
- इससे युवाओं के कौशलों का विकास होगा, जिससे उनका व्यवहार और तकनीकी क्षमता बढ़ेगा।
- युवाओं को रोजगार प्राप्ति के लिए स्किल डेवलपमेंट करना होगा।
- इस योजना से 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए, आईआईटी पास को 8,000 रुपए और स्नातक को 10,000 रुपए का लाभ पहुंचाया जाएगा।
- इस योजना से हर साल 10 लाख युवाओं को फायदा होगा।
- इसके साथ ही, युवाओं को बेरोजगारी के काल में आर्थिक लाभ मिल सकता है।
- यह योजना से राज्य में स्वरोजगार की सुविधा भी मिलेगी, जिससे रोजगार के मामले में वृद्धि होगी।
- इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
लाडका भाऊ योजना के रेजिस्ट्रेशन लिए पात्रता
Majha ladka bhau yojana eligibility:
- केवल लड़के ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करते समय व्यक्ति की आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- 12वीं पास होना आवेदनकर्ता को योजना के लिए पात्र बनाता है, यहाँ तक कि उनके पास अधिक शैक्षिक योग्यता हो।
- आवेदक किसी अन्य भत्ता योजना से वंचित है।
- आवेदक को किसी भी पेशे से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
- बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए, अभ्यर्थी के।
Eligibility of Majha Ladka Bhau Yojana Online Apply
लाडका भाऊ योजना कागदपत्रे के साथ साथ आपको योजना के लिए अर्ज करा आवश्यक पात्रता मापदंड का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि सरकार द्वारा योजना के लाभार्थियों पर लागु की पात्रता मापदंड को पूरा करना अनिवार्य होगा, जो की निम्न प्रकार से हैं-
- लाडका भाऊ योजना के लिए सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी ही पात्र होगें,
- राज्य के ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है वो ही पात्र होगें,
- अगर युवा पहले से कोई रोजगार कर रहा है तो उस स्थिति में वह आवेदन के लिए पात्र नहीं होगा,
- आवेदक युवा का बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए,
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट या डिप्लोमा का डिग्री होना अनिवार्य है I
Ladka Bhau Yojana Online Apply Process
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Majha Ladka Bhau Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया हुआ है I
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- अब आपको यहाँ पर वेबसाइट के होम पेज पर दिये गए New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा।
- जिसमें आपको आपसे पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा बाद में आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म में अपलोड करना होगा।
- आवेदन फॉर्म को सही से भरने और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के नीचे दिये गए Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद महाराष्ट्र लड़का भाऊ योजना के तहत आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
What Documents Required for Maza Ladka Bhau Yojana Maharashtra?
Aadhaar Card
Residence Certificate
Bank Account Passbook
Email ID
Mobile Number
Education Qualification Marksheets
Passport Size Photograph
Ladka Bhau Yojana Form
Income Certificate.
माझा लाडका भाऊ योजना Online Apply कैसे करें?
माझा लाडका भाऊ योजना Online Apply करने के लिए आपको इस आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा आप जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से माया लड़का भाऊ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
Karla ta.ausa dist.latur
Morkhed Bk po Dudhlgaon bk district malkapur District Buldhana state Maharashtra pin code 443101 mobile number 9284769983