Ladki Bahin Yojana August Installment: खुशखबरी!अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त इस दिन मिलेगी

Ladki Bahin Yojana August Installment: खुशखबरी!अगस्त महीने की 14वीं क़िस्त इस दिन मिलेगी

Ladki Bahin Yojana August Installment मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत रक्षाबंधन और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के बाद, महाराष्ट्र की सभी “लाडकी बहनों” को अगस्त महीने की 14वीं किस्त (August Installment) दी जाएगी। तकनीकी प्रक्रिया (Tech Process) और अगस्त माह के पात्र लाभार्थी महिलाओं की सूची (Eligible List) नगर निगम के पोर्टल पर जारी की गई है — इसमें KYC अपडेट (KYC Update) की जरूरी जानकारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

महिला व बाल विकास विभाग ने लगभग 80 हजार से अधिक महिलाओं को हटाया है—अब सभी पात्रों को DBT Portal पर KYC करना अनिवार्य होगा। साथ ही, यदि किसी महिला को जुलाई की 13वीं किस्त (July Payout) नहीं मिली है, तो उसे जुलाई की और अगस्त की किस्त एक साथ (combined payout) 3,000 रुपये के रूप में मिलेंगे।

Mazi Ladki Bahin Yojana Last Date Extended 2025- लाडकी बहीण योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Ladki Bahin Yojana August Installment

महाराष्ट्र सरकार ने “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना” महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से 24 जून 2024 को शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1,500 की आर्थिक सहायता उनकी आधार-लिंक्ड बैंक खाते में डायरेक्ट DBT के माध्यम से दी जाती है।

हाल ही में महिलाओं ने जून महीने की किस्त प्राप्त की है, और अब सरकार जल्द ही अगस्त माह की 14वीं किस्त देने वाली है।

किस्त वितरण से पहले सभी महिलाओं को योजना की आधिकारिक वेबसाइट से e-KYC (इ-केवाईसी) ऑनलाइन पूरा करना अनिवार्य है। केवायसी केवल नाज़ुक जानकारी देने वाली किसी अन्य ऐप या वेबसाइट पर न करें, क्योंकि इससे fraud या धोखाधड़ी हो सकती है।

लाडकी बहिन योजना 14वीं क़िस्त के लिए पात्रता

Ladki Bahin Yojana August Installment का लाभ लेने के लिए महिलाओ को योजना की पात्रता को पूरा करना होगा, जो महिलाए इन पात्रताओं को पूरा नहीं करेगी उन्हें 14वीं क़िस्त नहीं मिलेगी।

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार में आयकर दाता (Tax Payer) नहीं हो।
  • परिवार में ट्रेक्टर के अलावा अन्य चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की आय 2.50 लाख से कम हो।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • महिला संजय गांधी योजना की लाभार्थी नहीं हो।

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date

लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत 14वीं क़िस्त के लिए 2 करोड़ 47 लाख से अधिक महिलाए पात्र है, इन सभी महिलाओ को रक्षाबंधन के बाद योजना की 14वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा, क़िस्त वितरण की तकनिकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ladki Bahin Yojana 14th Installment Date के तहत 4 सितंबर से लाभाथियों को योजना की 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है। लेकिन संभवतः महिलाओ को रक्षाबंधन के बाद 15 अगस्त को ही क़िस्त वितरण करने की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है, 15 अगस्त से 4 सितंबर के दौरान 14वीं क़िस्त का वितरण किया जा सकता है।

Mazi Ladki Bahin Yojana E-kyc Status 2025: माझी लाडकी बहीण योजना E-kyc कैसे करें? मिलेंगे ₹1500 हर महीने

Ladki Bahin Yojana 14th Installment Status

  • स्टेटस चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद मेनू में अर्जदार लॉगिन पर जाए।
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा, यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे और लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद Application Made Earlier पर जाए।
  • यहां Action में रूपए पर जाए।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां से आप आवेदन एवं भुगतान स्थिति को चेक कर सकते है।

Ladki Bahin Yojana August Installment List

  • सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद योजना या Scheme के ऑप्शन पर जाए।
  • यहां लाडकी बहिन योजना यादी पर क्लीक करे।
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा यहां अपना गांव, वार्ड/ब्लाक का चयन करे।
  • और डाउनलोड पर क्लीक करे।
  • इसके बाद लाभार्थी सूचि पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

Mazi Ladki Bahin Yojana Aadhar Link Status 2025- लाड़की बहिन योजना में आधार कार्ड बैंक से लिंक करें, रुके हुए पैसे तुरंत मिलेंगे

Majhi Ladki Bahin Yojana August Installment FAQ

Ladki Bahin Yojana Portal Link

https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Ladki Bahin Yojana August Installment List Offline Check

ऑफलाइन लाभार्थी सूचि महिलाए ग्रामपंचायत कार्यालय, CSC केंद्र, आपले सरकार सेतु सुविधा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र से चेक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Why are stickers placed on fruits?, what do they mean? Agniveer Scheme Convert Into Sainik Samman Scheme 10 Best Govt Jobs in India 2024- Check Details