Ladki Bahin Yojana 8th and 9th Installment News In Hindi : महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाई जारी लाड़की बहिन योजना इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार की महिलाओं को ₹1500 रुपए की राशि हर महीने दी जा रही है। अब तक सरकार ने जुलाई महीने से लेकर जनवरी महीने तक सभी किस्तों के पैसे 2 करोड़ से अधिक महिलाओं की बैंक खाते में जमा किए हैं।
लेकिन फरवरी महीना समाप्त हो चुका है। फिर भी महिलाओं के खाते में इस योजना के तहत आठवीं किस्त का पैसा जमा नहीं हुआ है। अब वह महिला इस योजना के फरवरी और मार्च महीने के किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार के द्वारा फरवरी और मार्च महीने की किस्त जमा होने की तारीख बताई गई है।
लाड़की बहिन योजना से 9 लाख महिलाएँ हुई बाहर
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लाड़की बहिन योजना के स्वीकृत आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। क्योंकि कई महिलाओं ने इस योजना के नियमों का उल्लंघन करके वह महिला इस योजना का लाभ ले रही थी। इस कारण सरकार के द्वारा स्वीकृत आवेदनों की जांच प्रक्रिया की जा रही है। जांच के दौरान 5 लाख से अधिक महिला अपात्र हो गई है और संभावना बताई जा रही है की 9 लाख से अधिक महिला भी इस योजना के तहत अपात्र हो सकती है।
इन महिला को मिलेंगे 3000 रुपये
लाड़की बहिन योजना के स्वीकृत आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू है और इस कारण कई महिलाओं के बैंक अकाउंट में इस योजना की आठवीं किस्त का पैसा जमा नहीं किया था और अब जांच प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। जैसे ही जांच प्रक्रिया खत्म हो जाएगी जिन महिलाओं को फरवरी महीने की किस्त नहीं मिली है। उन महिलाओं को फरवरी और मार्च ( Ladki Bahin Yojana 8th and 9th Installment ) महीने के मिलाकर ₹3000 उनके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे।
यह भी पढे : बड़ी खबर। 9 लाख महिलाओं को नहीं मिलेंगे 8वीं किस्त, जल्दी चेक करें आपात्र सूची
इस दिन मिलेगी फरवरी और मार्च महीने की किस्त
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लाड़की बहिन योजना के स्वीकृत आवेदनों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। इस कारण सरकार के द्वारा कई पात्र महिलाओं के बैंक खाता में इस योजना के आठवीं किस्त का पैसा नहीं जमा हुआ है। इस कारण महिला परेशान हो चुकी है और वह इस योजना के आठवीं किस्त का इंतजार कर रही है।
इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा फरवरी और मार्च ( Ladki Bahin Yojana 8th and 9th Installment ) महीने के मिलाकर ₹3000 उनके बैंक खाते में मार्च महीने के पहले सप्ताह में जमा किए जाने वाले हैं।
Ladki Bahin Yojana 9th Installment Date
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा महाराष्ट्र के अंतरिम बजट के दौरान 2 करोड़ 40 लाख महिलाओ को मार्च महीने की क़िस्त से लाभान्वित किया जाएगा, राज्य सरकार द्वारा मार्च महीने की क़िस्त वितरण के लिए पूर्ण तैयारियां कर दी गई है।
क्योकि राज्य सरकार द्वारा फरवरी महीने की क़िस्त बैंक डीबीटी में तकनीकी खराबी के कारण लाभार्थियों को ट्रांसफर नहीं की जा सकी, इस वजह से मार्च महीने की क़िस्त का वितरण करना राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगा, इस वजह से महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे जी द्वारा मार्च महीने की क़िस्त में फरवरी महीने की क़िस्त का वितरण करने की जानकारी दी गई है।
Ladki Bahin 8th Installment Release Today : 24 घंटे के अंदर खाते में आएगी 8वीं किस्त
Ladki Bahin Yojana 9 Hafta update news
महिला व बाल विकास विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत मार्च महीने की नौवीं क़िस्त के लिए पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की गई है, जिसमे 21 वर्ष से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त और निराश्रित महिलाओ को 9वा हफ्ता में 3000 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ladki bahin yojana 9 hafta का वितरण महाराष्ट्र सरकार 15 मार्च से 25 मार्च के दौरान कर सकती है, इसके अलावा राज्य के अंतरिम बजट एवं होली के अवसर पर पीला एवं केशर राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को सरकारी राशन की दूकान से साडी गिफ्ट दी जाएगी।
इसके अलावा mazi ladki bahin yojana 9 hafta में लाभार्थियों को जनवरी और फरवरी महीने की क़िस्त से वंचित महिलाओ को भी लाभान्वित किया जाएगा, जिन महिलाओ को जनवरी और फरवरी की क़िस्त नहीं मिली है उन्हें 4500 रूपए मिलेंगे, एवं जिन महिलाओ को फरवरी महीने की क़िस्त नहीं मिली उन्हें 3000 रूपए मिलेंगे।
Majhi Ladki Bahin Yojana 9 Installment Status Check
- लाडकी बहिन योजना 9 हफ्ता स्थिति चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद अर्जदार लॉगिन पर क्लिक करे।
- इसके बाद लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करना है।
- योजना के पोर्टल में लॉगिन करने पर आपको Application made earlier पर क्लीक करना है।
- अब आपके सामने application status पेज खुलेगा यहां से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- 9वां हफ्ता स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए के चिन्ह पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां से आप majhi ladki bahin yojana 9th installment की स्थिति चेक कर सकते है।
इन महिलाओ को 9वीं किस्त में मिलेंगे 4500 रूपए
जनवरी महीने की क़िस्त महाराष्ट्र की कई महिलाओ को नहीं दी गई, जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की 2 लाख से अधिक महिलाओ को जनवरी महीने की क़िस्त डीबीटी विकल्प सक्रिय न होने के कारण जनवरी महीने का सातवां हफ्ता नहीं मिला।
इसके आलावा पिछले महीने में बैंक डीबीटी प्रणाली में खराबी के कारण फरवरी महीने की आठवीं क़िस्त नहीं मिल पायी थी, इस वजह से काफी महिलाए योजना बंद हो गई ऐसा सोच रही थी, लेकिन हम आपको बता दे, मार्च महीने के mazi ladki bahin yojana 9 hafta में महिलाओ को जनवरी की सातवां हफ्ता, फरवरी का आठवां हफ्ता और मार्च का नौवां हफ्ता एकसाथ वितरित किया जाएगा।
मार्च महीने की क़िस्त में जिन महिलाओ को जनवरी और फरवरी महीने की क़िस्त नहीं नहीं मिली है, उन्हें तीन महीने की क़िस्त एकसाथ दी जाएगी, जिसमे लाभार्थी महिलाओ को 4500 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा।
सरकार का बड़ा फैसला। 8 वीं किस्त के लाभ वितरण पर लगी रोक
Majhi Ladki Bahin Yojana 9 Hafta FAQ
लाडकी बहिन योजना 9 हफ्ता कब मिलेगा
Majhi ladki bahin yojana 9th installment के अनुसार मार्च महीने का नौवां हफ्ता संभवतः 15 मार्च से 25 मार्च तक वितरित किया जा सकता है।
लाडकी बहिन योजना 9 हफ्ता में कितने रूपए मिलेंगे
Ladki bahin yojana 9 hafta में महिलाओ को फरवरी और मार्च महीने की क़िस्त एकसाथ दी जाएगी, जिसमे लाभार्थियों को 3000 रूपए से लाभान्वित किया जाएगा।
Ladki bahin yojana 3.0
महाराष्ट्र सरकार मार्च महीने के बाद लाडकी बहिन योजना का तीसरा चरण शुरू कर सकती है, तीसरे चरण में महिलाए योजना के लिए आवेदन कर सकती है, एवं महिलाओ को तीसरे चरण में योजना के तहत 2100 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा।