Indian Post Recruitment:- भारतीय डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 10वीं पास छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का मौका उपलब्ध हो गया है। डाकघर मंत्रालय जल्द ही भारतीय पोस्ट जीडीएस रिक्ति 2025 अधिसूचना की घोषणा करेगा। अगर आपने भी 10वीं और 12वीं पास कर ली है और इस Indian Post Recruitment 2025 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लें।
Rajasthan Airport Vacancy 2025 for 145 Posts | जयपुर एयरपोर्ट पर 145 पदों पर भर्ती
भारतीय डाक विभाग जल्द ही भारतीय पोस्ट जीडीएस भारती 2025 अधिसूचना जारी करेगा, जिसके अनुसार ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती होगी। भारतीय पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, समाचार मीडिया के अनुसार, भारतीय पोस्ट जीडीएस भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।
Indian Post GDS Bharti 2025
दोस्तों, भारतीय डाकघर की भारत के सभी राज्यों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई शाखाएँ हैं और यह देश के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है। अब, वे कार्यबल में संतुलन बनाए रखने के लिए विभिन्न भर्तियां आयोजित करते रहते हैं और हाल ही में, और आने वाले महीनों में, वे जल्द ही भारतीय ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी करेंगे।
ग्रामीण डाक सेवक और शाखा पोस्टमास्टर के 40,000 से अधिक पद होंगे जिनके लिए योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, सभी 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, आयु सीमा 18-40 वर्ष है, इसलिए इस आयु से कम के सभी उम्मीदवार जिनके पास उचित प्रमाण पत्र हैं, वे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
Post Office jobs 2025 | डाक विभाग में 12वीं पास के लिए 40,000 पदों पर भर्ती
Indian Post Recruitment 2025 : Highlights
Recruitment | India Post GDS Recruitment 2025 |
Authority | India Post Office |
Total Vacancies | 40,000 + |
Post Title | Gramin Dak Sevak and Branch Post Master |
Indian Post GDS Notification 2024 | 3rd August 2025 |
Qualification Required | 10th Pass with 50% Marks 12th Pass with 50 % Marks |
Age Limit | 18-40 Years |
Mode of Registration | Online |
Official Website | https://indiapostgdsonline.gov.in/ |
Indian Post GDS Recruitment 2025, Official Notification
भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि डाकघर आगामी महीनों में जल्द ही भारतीय नागरिकों के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करेगा। अगर आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट लिंक के जरिए करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Eligibility of Indian Post Recruitment 2025 | पात्रता
BSF Recruitment 2025 | बीएसएफ में 141 ग्रुप A, B तथा C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
Educational Qualification | शैक्षणिक योग्यता
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा दसवीं पास का प्रमाण पत्र I
- कक्षा बारहवीं का पास का प्रमाण पत्र I
- कक्षा 10 में गणित और अंग्रेजी विषय में उत्तीर्णता अनिवार्य है I
- आवेदक को माध्यमिक स्तर पर स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है I
Age Limits | आयु सीमा
आवेदक के लिए न्यूनतम आयु मानदंड 18 वर्ष और नौकरी के लिए अधिकतम आयु पात्रता 40 वर्ष है।
Reservation | आरक्षण
SI. No. | Category | Permissible Age Relaxation |
1 | Schedule Caste/Scheduled Tribe (SC/ST) | 5 years |
2 | Other Backward Classes (OBC) | 3 years |
3 | Economically Weaker Sections (EWS) | No Relaxation |
4 | Persons with Disabilities (PWD) | 10 years |
5 | Persons with Disabilities (PWD) + OBC | 13 years |
6 | Persons with Disabilities (PWD) + SC/ST | 15 years |
Documents Required for Indian Post Recruitment
- Aadhaar Card
- 10th Certificate
- 10th Marksheet
- Domicile
- Income Certificate
- EWS Certificate
- Category Certificate
- Computer Certificate
- Signature
- Photograph
How to Apply Online for Indian Post GDS Recruitment 2025 ?
- भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन को सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका ऑफिशल वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है-https://indiapostgdsonline.gov.in/
- अब आवेदक को विवाह की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर Post Office GDS Recruitment 2025 का लिंक दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करना है I
- इसके प्रसाद आवेदक को अपनी पोस्ट का चयन करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है I
- अब आवेदन के सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है I
- किसके प्रसाद आवेदक और सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को रिव्यू करके सबमिट कर देना है I
- अब आवेदक को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है I
FAQs About Indian Post GDS Recruitment 2025
India Post Group C Notification 2025 Apply Online Date?
Last date of application is 16 June 2025.
What is the age limit for GDS 2025?
between 18 and 40 years old
There are over 40,000 job openings for GDS, and these positions will be filled quickly. The age limit for applying for the GDS position is between 18 and 40 years old.
What is GDS retirement age?
65 वर्ष की आयु में रोजगार से मुक्ति पर या ग्रामीण डाक सेवकों की मृत्यु पर या विभागीय पद के विरुद्ध अवशोषण पर ग्रामीण डाक सेवक को रिटायरमेंट दिया जाता है I ग्रामीण डाक सेवक की रिटायरमेंट के समय पेंशन लगभग ₹30000 होती है I
What is the salary of an Indian post office vacancy in 2024?
Postman- ₹18,000 to ₹30,200/-
Gramin Dak Sevak- ₹10,000 to ₹20,200/-
Can GDS become permanent?
Yes, it is a permanent job with a 100% guarantee. You will undergo a 2-year probationary period after being selected and placed as a GDS BPM in a Branch Post Office. Upon successfully completing the probationary period, you will receive a regular order to make your position permanent.
What is the highest salary in post office?
इंडिया पोस्ट में सबसे ज्यादा वेतन क्या है? इंडिया पोस्ट में सबसे अधिक वेतन वाली नौकरी सहायक अधीक्षक की है, जिसका वेतन ₹12.5 लाख प्रति वर्ष है। शीर्ष 10% कर्मचारी प्रति वर्ष ₹6.04 लाख से अधिक कमाते हैं। शीर्ष 1% प्रति वर्ष ₹21.46 लाख से अधिक कमाते हैं।
Pingback: Open SBI Zero Balance Account Online 2024 : घर बैठे SBI जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? - Govt Soochna
Pingback: SBI Student Loan Online Apply 2024 : एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जाने - Govt Soochna
Pingback: BOB Recruitment 2024 | बैंक ऑफ़ बड़ौदा में PO, SO, Clerk के 3890 पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी - Govt Soochna