Indian Coast Guard Bharti 2024- ICG Yantrik, Navik GD 01/2025 अधिसूचना जारी

Indian Coast Guard Bharti 2024- ICG Yantrik, Navik GD 01/2025 अधिसूचना जारी

Indian Coast Guard Bharti 2024 :- भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा Indian Coast Guard के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया हैl ICG ने यंत्रिक (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और नाविक जनरल ड्यूटी जीडी CGEPT 01/2025 बैच भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने को आमंत्रित किया हैl सभी उम्मीदवार अपना आवेदन ICG के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैl

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Panchayat Sahayak Bharti 2024- पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

देश की समुद्री सीमाओं की निगरानी करने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है I नाविक और यांत्रिक पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन 3 जुलाई तक करना है I इन पदों पर भर्ती कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGPT) 01/2025 बैच के माध्यम से होगा I

Indian Coast Guard Recruitment 2024 Notification

भारतीय तटरक्षक के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर यंत्रिक (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और नाविक जनरल ड्यूटी जीडी CGEPT 01/2025 बैच भर्ती 2024 के लिए पूर्ण नोटिफिकेशन को दिनांक 13 जून 2024 को जारी किया है। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार नाविक जनरल ड्यूटी जीडी जैसे पदों के लिए कुल 320 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने यांत्रिक और नाविक जीडी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से चल रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2024 है।

CAPF HC Ministerial Recruitment 2024- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में हेड कांस्टेबल के 1283 पदों पर भर्ती

Indian Coast Guard Recruitment 2024 | Overview

भर्ती का नामIndian Coast Guard Recruitment 2024
विभागरक्षा मंत्रालय भारत सरकार
देशभारत
रिक्ति पदों की संख्याकुल 320
पदों के नामयंत्रिक , नाविक जनरल ड्यूटी जीडी (GD)
शैक्षिक योग्ताएभौतिकी/गणित विषय के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास
इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ कक्षा 10th पास
आवेदन प्रकारOnline
आवेदन की शुरुआत13 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि03 जुलाई 2024
आयु सीमा18 -22 वर्ष 
Official Websitejoinindiancoastguard.cdac.in

Eligibility of Indian Coast Guard Bharti 2024

Post NameEducation Qualification
Navik (GD)For this post, the candidate must be 12th pass and must have passed Physics, Chemistry and Maths subjects in 12th.
YantrikFor this post, the candidate must have Diploma in the relevant field.
Navik (DB)For this post, the candidate must be 10th passed.

Age Limit of Indian Coast Guard Recruitment

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 22 वर्ष
  • आईसीजी नाविक जीडी परीक्षा सीजीईपीटी 2024 के लिए आयु के बीच: 01/03/2003 से 28/02/2007

Application fee of Indian Coast Guard JOBS 2024

CTET Admit Card 2024- Direct Link सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें @ctet.nic.in 

  • General Candidates: Rs.300/- Rupees.
  • OBC Candidates: Rs.300/- Rupees.
  • EWS Candidates: Rs.300/- Rupees.
  • ST Candidates: No Application Fee
  • SC Candidates: No Application Fee
  • Payment Mode: Online(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card)

Selection Process of Indian Coast Guard Bharti

  • कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • अनुकूलनशीलता परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)

Salary of Indian Coast Guard Bharti 2024

  • नाविक (सामान्य ड्यूटी) –
  • मूल वेतन रु. 21700/- (वेतन स्तर 3) प्लस महंगाई भत्ता I
  • और ड्यूटी की प्रकृति/तैनाती के स्थान के आधार पर प्रचलित नियमों के अनुसार अन्य भत्ते।
  • यांत्रिक –
  • मूल वेतन रु. 29200/- (वेतन स्तर 5)। इसके अतिरिक्त, आपको यांत्रिक वेतन रु. 6200/- प्लस महंगाई भत्ता और ड्यूटी की प्रकृति/तैनाती के स्थान के आधार पर प्रचलित नियमों के अनुसार अन्य भत्ते दिए जाएंगे I

Vacancy Details of Coast Guard Bharti 2024

भारतीय तट रक्षक द्वारा नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक के पद के लिए कुल 320 रिक्तियां हैं, जिनमें से क्रमशः 260 और 60 नाविक (जीडी) और यांत्रिक के लिए हैं।

Navik (General Duty):

ZoneCategory Total
UREWSOBCSTSC
North3082431277
West2662131066
North East2772131068
East133111634
North West5140212
Andaman & Nicobar101013
Total10225821041260

Railway Teacher Vacancy 2024- उत्तर मध्य रेलवे शिक्षक के पदों पर कर रही भर्ती का आयोजन, अंतिम तिथि 22 जुलाई

Yantrik:

Discipline Category Total
UREWSOBCSTSC
Mechanical16076433
Electrical11040318
Electronics512109
Total321137760

How to Apply Online for Indian Coast Guard Bharti 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय तटरक्षक बल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l joinindiancoastguard.cdac.in
  • इसके बाद में आपको रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है तथा अधिकारी गति सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है I
  • इसके बाद में अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन करना है और आवेदन फार्म में मांगे गए व्यक्तिगत विवरण को सही प्रकार से भर देना है I
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ में स्कैन करके अपलोड कर देना है तथा अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन को सबमिट कर देना है तथा आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं I

FAQs

Indian Coast Guard Bharti 2024 के आवेदन फॉर्म कब शुरू होगी?

13 जून से फॉर्म को शुरू कर दिया गया है जो व्यक्ति अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं I

Indian Coast Guard Bharti 2024 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

3 जुलाई इसके लिए अंतिम तिथि रखी गई है I

Indian Coast Guard Bharti 2024 आवेदन शुल्क कितना है ?

General Candidates: Rs.300/- Rupees.
OBC Candidates: Rs.300/- Rupees.
EWS Candidates: Rs.300/- Rupees.
ST Candidates: No Application Fee
SC Candidates: No Application Fee
Payment Mode: Online(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card)

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, इसी तरह सभी सरकारी योजनाओं, भर्तियों का नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। लेख पढ़ने के लिए- धन्यवाद I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top