Gold Loan Apply in 2024- गोल्ड लोन लेने का सबसे बेहतरीन तरीका, जाने फायदे व ब्याज दर

How to Apply Gold Loan in 2024- गोल्ड लोन कैसे ले, इसके फायदे व ब्याज दर के बारे में जाने

Gold Loan Online Apply:- गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है, आप अपने सोने को बैंक के पास गिरवी रखते है एक गारंटर के रूप में और बैंक आपको उस सोने (Gold) के बदले लोन प्रदान करता है I Gold Loan आसानी से मिलने वाला लोन जिसके लिए कोई लम्बी प्रोसेस नहीं की जाती हैI गोल्ड लोन में आप बैंक को लोन के बदले उतनी कीमत का धन यानी (गोल्ड) देते है, इसी लिए बैंक को लोन राशी चुकता होने का कोई डर नहीं होता है, तो बैंक बिना किसी लंम्बी कागज करवाई के लिए लोन प्रदान करती है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

What is Gold Loan

अगर हमें पैसे की आवश्यकता होती है, तो हम लोन की चाहत रखते है, ताकि एक साथ लोन राशी प्राप्त करके अपनी आवश्यकताओ को पूरा कर लोन राशी को धीरे धीरे चुकता कर सके, एसे में गोल्ड लोन एक सस्ता लोन होता है, क्योंकी गोल्ड लोन पर ब्याज दर बहुत कम लगती है I हमें बैंक जो लोन देते है, वह हमारे द्वारा बैंक में गिरवी रखे गए गोल्ड इ-मूल्य का बैंक हमें लोन राशी प्रदान करता है, जिससे बैंक को लोन चुकता होने का किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं होता है और जब हम समय पर लोन चुकता कर देते है तो बैंक हमें हमारा गोल्ड वापस चुकता कर देता है I

गोल्ड लोन की विशेषता / Benefits of Gold Loan

  • गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन है इसी लिए यह लोन बहुत कम ब्याज दर पर मिल जाता है I
  • Gold Loan लेते है तो लोन पर लगनी वाली प्रोसेसिंग फीस बहुत कम लगती है, जैसे प्रोसेसिंग फीस, फोरक्लोज़र चार्ज़ेस कम होते है I
  • गोल्ड लोन बहुत कम ब्याज दर उपलब्ध होने वाला लोन है, साथ में इस लोन को प्राप्त करने के लिए कोई अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है I
  •  गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने के बाद बहुत कम समय में आपको लोन राशी प्रदान कर दी जाती है I
  • इंस्टेंट जरूरत को पूरा करने के लिए भी गोल्ड लोन लिया जा सकता है I

Interest Rates On Gold Loan

Bank of India8% to 10% Interest Rates
Canara Bank 9% to 10% Interest Rates
Punjab National Bank9% to 10% Interest Rates
IIFL Finance11% to 27% Interest Rates
Rupeek8% to 9% Interest Rates
ICICI Bank10%  to 12% Interest Rates
Axis Bank17% to 19% Interest Rates
India Gold1% to 10% Interest Rates
State Bank of India8% to 10% Interest Rates
Bajaj Finserv9.50% to 28% Interest Rates

गोल्ड लोन कौन ले सकता है?

  • गोल्ड लोन के लिए आपके पास गोल्ड, आभूषण होना जरुरी है जिस पर आप लोन ले रहे है I
  • गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 या 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए I
  • आपके पास जो गोल्ड है उसका स्वामित्व आपका है यह प्रमाणित होना चाहिए I तब आपके गोल्ड तथा आभूषण का पक्का बिल आपके पास होना आवश्यक है I

किस तरह के गोल्ड पर लोन मिलता है

गोल्ड लोन सिर्फ कुछ इस प्रकार के गोल्ड पर ही प्रदान किया जाता है, जैसे गोल्ड के आभूषण, सोने के सिक्के, गहने जो बैंक द्वारा बेचे जा सके हो, पर ही बैंक लोन प्रदान करता है I इसके अलावा अन्य कर तरह के गोल्ड पर लोन नहीं दिया जाता है, जैसे गोल्ड बार, सोने की मूर्तियां, गोल्ड बिस्कुट आदि I

Note:- गोल्ड लोन के लिए बैंक गोल्ड की सुधता और वजन चेक करती है, इसके बाद बाजार में उस गोल्ड की कितनी कीमत है उसके आधार पर ही गोल्ड लोन प्रदान करती है I

गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड (पहचान व eKyc के लिए )
  • बैंक में अकाउंट (जिस बैंक से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर रहे है I)
  • गोल्ड स्वामित्व प्रूफ 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर / Email ID

How to Apply for Gold Loan | गोल्ड लोन कैसे ले 

दोस्तों, अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको जिस बैंक की गोल्ड लोन ब्याज दर कम है और लोन प्रोसेसिंग बहुत आसान है उसे बैंक का चयन करना है I
  • अब आपके द्वारा चयनित बैंक में आपको अपना पर्सनल सेविंग अकाउंट खुलवाना है I
  • अब आपको बैंक से गोल्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गोल्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट ले लेना है I
  • अब आपको आवेदन फार्म में पूछे गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तथा ऊपर दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जोड़ देना है I
  • अब आप इस गोल्ड लोन एप्लीकेशन फार्म को बैंक में जाकर जमा कर दे, इसके बाद बैंक के अधिकारियों द्वारा आपका गोल्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी, आवेदन फार्म सही पाए जाने पर लोन प्रोसेसिंग कर दिया जाएगा I
  • इसके बाद आपको बैंक के कर्मचारियों द्वारा कांटेक्ट किया जाएगा और तब आपको अपना गोल्ड लेकर बैक में जाना होगा I
  • आपके द्वारा जमा करवाएं हुए गोल्ड की शुद्धता व वजन चेक करने के पश्चात लोन अप्रूव कर दिया जाएगा I
  • अब आपको अपने गोल्ड की कीमत के अनुसार लोन की राशि मात्र कुछ ही दिनों में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है I

गोल्ड लोन का भुगतान नहीं करने पर क्या होगा

गोल्ड लोन लेने के बाद अगर कोई व्यक्ति लोन राशि को चुकता नहीं करता है तो बैंक उसे व्यक्ति के गोल्ड को बेचकर अपने लोन का भुगतान कर सकती है इसलिए बैंक द्वारा दिए गए गोल्ड लोन को समय पर चुकता करना आवश्यक होता है अन्यथा आपका गोल्ड वापस नहीं किया जाएगा I

गोल्ड लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं

गोल्ड लोन का भुगतान आप तिन तरह से कर सकते है जो निम्न प्रकार है –

  •  EMI Gold Loan : इसमें आपको जो गोल्ड लोन मिलता है उस लोन राशी व लोन पर लगने वाले ब्याज को जोड़कर आपको हर महीने EMI का भुगतान करना होता है I
  • Bullet Repayment :  इसमें आपके लोन अवधि के लास्ट में पूरा लोन एक साथ चुकाना होता है, इसमें आपको ब्याज आदि का अधिक भार पड़ सकता है I
  • ब्याज भुगतान EMI : इसमें आप हर महीने, EMI के रूप में ब्याज का भुगतान कर सकते है और लोन अवधि के लास्ट में मूल राशी को चुकता कर सकते है I

6 thoughts on “Gold Loan Apply in 2024- गोल्ड लोन लेने का सबसे बेहतरीन तरीका, जाने फायदे व ब्याज दर”

  1. Pingback: Mahtari Vandana Yojana Online Form 2024- महिलाओं को हर महीने मिलेंगे, 1000 रुपये,जानें शर्तें और नियम - Govt Soochna

  2. Pingback: Instant Loan With Pan Card- पैन कार्ड से लोन कैसे ले, जानिए, कैसे तथा कितना मिलेगा लोन - Govt Soochna

  3. Pingback: PhonePe Loan Apply 2024- मात्र 5 मिनट में फोन पे से ले, 5 लाख तक का पर्सनल लोन - Govt Soochna

  4. Pingback: Aadhar Card Loan 2024- मोबाइल से आधार कार्ड पर मिलेगा, 10 हजार से 1 लाख तक का घर बैठे लोन - Govt Soochna

  5. Pingback: NPS Vatsalya Scheme Apply Online 2024- NPS Vatsalya Account Open Form PDF, Eligibility, Documents, एनपीएस वात्सल्य अकाउंट कैसे खोलें? - Govt Soochna

  6. Pingback: Chola Finance Personal Loan Online Apply - चोला फाइनेंस पर्सनल लोन Online Form ऐसे भरें, कम ब्याज और बिना शर्त के मिलेगा 3 लाख का लोन -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top