Food Corporation of India Vacancies 2024 : FCI, भारतीय खाद्य निगम भर्ती, Online Application Form, Notifications, Exam Date, Selection Process

Food Corporation of India Vacancies 2024

Food Corporation of India 2024:- खाद्य निगम भारत के खाद्यान्न क्षेत्र में सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र में से एक है I तथा यह खाद्य आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन करते हैं एवं भारतीय खाद्य निगम देश की खाद्य सुरक्षा तथा कार्य स्थिति के लिए जिम्मेदार होता है I हाल ही में भारतीय खाद्य निगम के द्वारा ऑनलाइन भर्ती के अधिसूचना जारी की है और 5000 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं I FCI भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों जैसे स्टेनोग्रिड-II, टाइपिस्ट, सहायक ग्रेड-II, तथा जूनियर इंजीनियर आदि के लिए रिक्त पदों पर भर्तियां निकली हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan High Court Vacancy 2024 : राजस्थान हाई कोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर निकली बंपर भर्तियां

भारतीय खाद्य निगम के द्वारा फरवरी 2024 में आवेदन शुरू होंगे और मार्च 2024 तक चलेंगे तथा अभी तक खाद्य निगम के द्वारा सही तारीख का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है I इसलिए जो भी विद्यार्थी एफसीआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले अपनी पात्रता पूरी करनी होगी और दिशा निर्देशों का पालन करना होगा I हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया को आवेदन विंडो खुलने के बाद स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध कराएंगे जिसके लिए आपको इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा और हमारे द्वारा भेजे गए वेबसाइट के नोटिफिकेशंस को प्राप्त करना होगा I

FCI Recruitment Notification 2024

FCI Recruitment का ऑफिशल नोटिफिकेशन एफसीआई भर्ती 2024 के तहत रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और जल्द ही फरवरी 2024 में आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे I तथा निगम के द्वारा आवेदन जूनियर इंजीनियर, मैनेजर, स्टेनोग्रेड-II, हिंदी टाइपिस्ट और वॉचमैन आदि विभिन्न पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है तथा निगम के द्वारा इन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं I

Rajasthan Pashu Parichar Vacancy 2024 : राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का 5934 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 10 वीं पास करें Online Apply

जो विद्यार्थी या अभ्यर्थी FCI रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत आवेदन करके नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सबसे अच्छा मौका है तथा जो उम्मीदवार इस Recruitment के लिए प्रमाणित है और इन पदों में अपना आवेदन करके सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई आवेदन प्रक्रिया के अनुसार कर सकते हैं I दोस्तों आज हम आपको FCI भर्ती 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें खाली पदों की संख्या, पदों के नाम, पात्रता आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा आवेदन करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं I

FCI Recruitment 2024 : Highlights

विभाग का नामFood Corporation of India (FCI)
कैटिगरीGovernment jobs
रजिस्ट्रेशन डेटफरवरी 2024
पदों की संख्या5000+
आवेदन का माध्यमOnline
सिलेक्शन प्रोसेसOnline test, interview
सैलरी ₹20000 to ₹80000
नौकरी का स्थानभारत में कहीं भी I
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

Food Corporation of India (FCI) Vacancy 2024 Area Wise Details

Post NameVacancies
North Zone2400+
South Zone1000
East Zone750
West Zone700
North-East Zone170
Total Vacancies5000+

FCI Recruitment 2024 : Eligibility Criteria

  • FCI रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत उम्मीदवार को एक आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होना आवश्यक है तथा आयु सीमा में छूट उनकी जाति वर्ग के अनुसार अलग-अलग निगम के द्वारा निर्धारित की गई है I
  • भारतीय खाद्य निगम के अंतर्गत उम्मीदवार को अपनी शैक्षिक योग्यता को पूरा करना आवश्यक है I

Food Corporation of India (FCI) Vacancy 2024 : Important Dates

Important EventsDates
Registration Start of FCI Exam 2024February 2024
Last Application DateMarch 2024
Admit Card Announce DateLast Week of April 2024
Exam Date of FCI Recruitment 20242nd Week of May 2024

Food Corporation of India (FCI) : Age Limit

CategoryUpper Age Limit
Manager28 years
Manager (Hindi)35 years

Food Corporation of India (FCI) : Age Relaxation

CategoryAge Relaxation
OBC3 years
SC / ST5 years
Departmental (FCI) personnelUp to 50 years
PWD-General10 years
PWD-OBC13 years
PWD-SC / ST15 years

Food Corporation of India (FCI) : Educational qualifications

पदों का नामशिक्षक की योग्यता
मैनेजर(सामान्य)आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री या समकक्ष /CA/ICWA/CS होना चाहिए I
मैनेजर(डिपो)आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री या समकक्ष /CA/ICWA/CS होना चाहिए I
मैनेजरआवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री या समकक्ष /CA/ICWA/CS होना चाहिए I
मैनेजर(अकाउंट्स)1. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया
2. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की एसोसिएट सदस्यता
3. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम और यूजीसी/एआईसीटीई के माध्यम से मान्यता प्राप्त न्यूनतम 2 वर्षों की स्नातकोत्तर पूर्णकालिक एमबीए (फिन) डिग्री/डिप्लोमा
मैनेजर(तकनीकी)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.SC. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से AICTE के माध्यम से अनुमोदित समूह से खाद्य विज्ञान में B.TECH डिप्लोमा या B.E डिग्री I
मैनेजर(सिविल इंजीनियर)किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष
मैनेजर(इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियर)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।
मैनेजर(हिंदी)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या डिग्री में एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में समकक्ष। और हिंदी में शब्दावली कार्यों और/या अंग्रेजी से हिंदी या इसके विपरीत अनुवाद कार्य में 5 वर्ष का अनुभव, अधिमानतः तकनीकी में I

Food Corporation of India (FCI) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम, आपको भारतीय खाद्य निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, ऑफिशल वेबसाइट की लिंक हम आपके ऊपर हाइलाइट्स के क्षेत्र में उपलब्ध करवा दिए हैं I
  • अब आपके सामने  homepage ओपन होगा जिसमें आपको Current Recruitment के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपको FCI रिक्रूटमेंट 2024 की category का चयन करना होगा I
  • अब आपको अपना area सेलेक्ट करना होगा I जिसके अंतर्गत आप आवेदन करना चाहते हैं I
  • area का चयन करने के पश्चात आपके सामने Advt pdf for FCI Bharti 2024 का लिंक दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा I
  • अब आपको इसमें दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है I
  • आगे की आवेदन प्रक्रिया आपको आवेदन विंडो खुलने के बाद ही ऑनलाइन करनी होगी इसलिए आपको आवेदन विंडो खुलने का इंतजार करना होगा I
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी, ऐड्रेस आदि ध्यानपूर्वक भर देना है तथा फोटोग्राफ तथा साइन की फाइल अपलोड कर देनी है I
  • अब आपको भरी हुई सभी जानकारी को दोबारा चेक कर लेना है तथा इसके पश्चात आपको फॉर्म सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है I
  • अब final submission के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड दिया जाएगा जिसको आपके द्वारा सुरक्षित रखना होगा तथा इस रजिस्ट्रेशन के नंबर के द्वारा आप अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे I
  • इस प्रकार आपका Food Corporation of India (FCI) रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक बहुत ही आसानी से पूरा हो जाएगा I

Food Corporation of India (FCI) Application Fees

Food Corporation of India (FCI) के द्वारा अलग-अलग जाति वर्ग की कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस भी अलग-अलग रखी गई है जो कि निम्न प्रकार से है-

categoryApplication Fee
UR / OBC / EWS800/-
SC / ST / PWD / FemaleNIL

Food Corporation of India (FCI) 2024 Exam Pattern

Food Corporation of India (FCI) की परीक्षा दो अलग-अलग Exams के माध्यम से परीक्षा संपूर्ण होगी तथा इन Exams का सिलेबस निम्न प्रकार है-

Paper-I

Sectionकुल प्रश्नों की संख्याMarks
General Intelligence5050
Quantitative Aptitude5050
General Awareness5050
English5050
Quantitative Aptitude5050
Total Questions & Marks200 question200 Marks

Paper-II

Section प्रश्नों की संख्याMarks
Quantitative Methods50100
English & Comprehension100100
Total Questions & Marks150 question200 Marks

Food Corporation of India (FCI) 2024 Selection Process

भारतीय खाद्य निगम योग्य उम्मीदवारों की अंतिम चयन प्रक्रिया तैयार करता है, जो नीचे दिए गए चरणों में आवेदक के समग्र प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी।

Category of Posts       Selected stages
Manager (General, Depot, Movement, Accounts, Technical, Civil Engineering, Electrical Mechanical Engineering)     Online Computer, Test, Interview, Training
Manager (Hindi)  Interview & Online Computer Test
Category 3 Jobs          Online Test- Phase 1 & Phase 2
Watchman           PET & Online Computer Test

Food Corporation of India (FCI) : FAQs

1. FCI की सैलरी कितनी होती है?

भर्ती प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पदों के लिए एफसीआई वेतन 2023 9,300 रुपये से 1,40,000 रुपये तक भिन्न होता है। एफसीआई भर्ती 2023 के वेतन में कई सुविधाएं और भत्ते शामिल हैं। उम्मीदवारों को चिकित्सा भत्ते, महंगाई भत्ते, परिवहन भत्ते आदि के साथ एफसीआई वेतन 2023 का आनंद मिलेगा।

2. क्या FCI की नौकरी सेंट्रल गवर्नमेंट की होती है?

हां, यह केंद्र सरकार का उपक्रम है और केंद्र सरकार के दायरे में आता है।14

3. क्या FCI की नौकरी एक स्थाई सरकारी नौकरी होती है?

हां, एफसीआई एक सरकारी संगठन है जो उम्मीदवारों को स्थायी पद प्रदान करता है ।

4. क्या FCI में हर साल Vacancies निकलते हैं?

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) पूरे देश में स्थापित अपने विभिन्न कार्यालयों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल एफसीआई परीक्षा आयोजित करता है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े उपक्रमों में से एक है जो खाद्यान्न और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से संबंधित है।

5. FCI मैं सबसे Highest Post कौन सी होती है?

FCI मैं कर्मचारियों को सर्वोच्च पद में नियुक्ति के लिए पदोन्नत किया जाता है जिसे उप महाप्रबंधक पद कहते हैं I

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

2 thoughts on “Food Corporation of India Vacancies 2024 : FCI, भारतीय खाद्य निगम भर्ती, Online Application Form, Notifications, Exam Date, Selection Process”

  1. Pingback: Pm Kisan 17th Installment Date 2024 Out : देखें पीएम किसान योजना के पैसे कब आएंगे, बैंक खाते में - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top