eShram Card E-kyc Process: दोस्तों, वर्ष 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक राष्ट्रीय डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया था, प्रवासी कामगारों और घरेलू कामगारों सहित असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को लाभ पहुँचाने के लिए यह पोर्टल शुरू किया है I
जो असंगठित क्षेत्र में व्यक्ति काम कर रहे है, e-shram card या श्रमिक कार्ड के लिए वह आवेदन कर सकता है I E-Shram Card के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है I जैसे हर महीने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक को हजार रुपए की राशि केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है I अगर वह श्रमिक समय-समय पर अपनी आ ई-श्रमिक कार्ड की ई-केवाईसी पूर्ण करता है I
हर महीने मिलेंगे रु1000/- जल्द पूरा करें ई-केवाईसी
अब केंद्र सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर ई-श्रम कार्ड के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, हर महीने आप भी अगर फ्री में रु1000/- प्राप्त करना चाहते है I तो ध्यान से इस प्रोसेस को पढ़ें, क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ही ई-श्रम कार्ड ई-केवाईसी का प्रोसेस बताने वाले है I
चाहे आपको ई-श्रम कार्ड की ई-केवाईसी करनी हो या फिर नया ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना हो, सिर्फ इसके लिए आपको आधार कार्ड और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल की जरूरत पढ़ने वाली है I आप पहले से बने ई-श्रम कार्ड में इस प्रोसेस को फॉलो करके डेमोग्राफिक डाटा को संसोधन भी कर सकते है I
वह सभी महिला व पुरूष जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है I बहुत सारी योजनाएं केंद्र सरकार उन सभी के लिए चला रही है, आपके पास अगर ई-श्रम कार्ड है I तब इसका सीधे लाभ आपको प्राप्त होगा I इसलिए आपको ए-श्रमिक कार्ड बनवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है I क्योंकि इसके द्वारा आप हर महीने अपनी डेली कमाई के साथ लाभ प्राप्त कर सकते हैं I
How to Complete eShram Card E-kyc Process
- ई-श्रम कार्ड में लगभग सभी चीजों को घर बैठे ही Update करके ई-केवाईसी के Process को पूरा कर सकते है I
- ई-श्रम कार्ड की Ekyc प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की Official Website पर जाना होगा I
- अब होम पेज पर आने के बाद आपको Update के Option पर Click करना है I
- इसके बाद Update Profile में आपको Login Using Aadhar के Option पर क्लिक करें I
- जो आधार में मोबाइल नंबर लिंक है! वह नंबर और कैप्चा दर्ज कर Send OTP के Option पर क्लिक करें I
- अब OTP दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करें I
- इसके बाद अपना Aadhar Number और कैप्चा दर्ज करते हुए फिंगरप्रिंट, Iris, OTP इन में से एक किसी भी ऑप्शन को Select कर कैप्चा दर्ज करें I
- अब आपको इसके बाद Generate OTP, Capture Biomeric, Capture Iris के Option पर क्लिक करें I
- अब OTP, Finger या फिर Iris को Accept कर Submit के Option पर क्लिक करें I
- Update Profile का Page आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा I
- जिसमे मांगी गई जानकारी Profile Information, Address, Education Income, Skill, Bank Account Details, को Verify करते हुए अब Priview Profile के Option पर Click करें I
- और इसके बाद Update e KYC Information बटन पर क्लिक करेंI
- आप सभी का फिर इसके बाद संपूर्ण eKYC हो जाएगा I
How to eShram Card Download
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम कार्ड की Official Website पर जाना होगा I
- होम पेज पर आने के बाद आपको Register On eShram के Option पर Click करना है I
- फिर Update Profile>>Login Using Aadhar के Option पर क्लिक करें I
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपना दर्ज करें I
- और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के Option पर क्लिक करें I
- फिर अपना OTP दर्ज करें! और Submit के Option पर Click करें I
- बारह अंकों का अपना आधार नंबर दर्ज करें I
- Authentication के लिए OTP के Option पर Click करें I
- और कैप्चा कोड डालकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें I
- Aadhar OTP दर्ज करके Validate करें I
- फिर Update eKYC Information के Option पर क्लिक करें I
- इसके बाद अपने ई-श्रम कार्ड को Download UAN Card के Option पर Click कके घर बैठे प्राप्त कर सकते है I