Apply for SBI PO Exam 2024- Check Notification Date & Eligibility, Salary & Selection Process

Apply for SBI PO Exam 2024- Check Notification Date & Eligibility, Salary & Selection Process

Apply for SBI PO Exam 2024 :- SBI PO Recruitment Notification 2024 का इंतजार कर रहे हैl आप तथा आप जैसे अन्य सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, की भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India (SBI)के द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए अधिकारिक अधिसूचना को अगस्त या सितंबर 2024 तक जारी किया जा सकता हैl इस भर्ती परीक्षा के लिए जल्दी आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा तथा इसकी परीक्षा दिसंबर तक करवाई जाएगी जो अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI Recruitment 2024 | SO,RO Clerk, एसबीआई बैंक में 12000 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना अगस्त या सितंबर 2024 में जारी की जा सकती है। जो उम्मीदवार एसबीआई के किसी भी उल्लंघन में पीओ के रूप में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें। यदि आप भी इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहे जिसके माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके उपलब्ध करवाएंगे I

Open SBI Zero Balance Account Online 2024 : घर बैठे SBI जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

SBI PO Recruitment 2024 | Notification

भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India (SBI)के द्वारा SBI PO Recruitment Notification 2024 को अभी जारी नहीं किया  गया हैl लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वर्तमान वर्ष 2024 की भर्ती में PO के पद के लिए लगभग 2500 रिक्तियों की घोषणा किए जाने की संभावना है।वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत क्लर्क यानी जूनियर एसोसिएट के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना अक्टूबर या नवंबर 2024 में जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अंत तक रहकर इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Apply for SBI PO Exam 2024 | Overview

SBI Student Loan Online Apply 2024 : एसबीआई स्टूडेंट लोन कैसे लें? पूरी प्रक्रिया जाने

लेख का नामSBI PO Recruitment Notification 2024
देशभारत
संगठनभारतीय स्टेट बैंक
रिक्तियों की संख्यालगभग 2500 रिक्तिया
पद के नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
आवेदन प्रकारOnline
आवेदन की शुरुआतTo be announced
आवेदन की अंतिम तिथिTo be announced
आयु सीमा 21 – 30 वर्ष
शैक्षिक योग्यताएस्नातक की डिग्री
परीक्षा तिथिनवंबर या दिसंबर
Application Fee₹750 for General category, exempt for others
Official Websitesbi.co.in

Eligibility of SBI PO Bharti 2024

  • SBI POभर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

Age Limit of SBI PO Bharti 2024

  • इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन फार्म करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है I
  • तथा इसके लिए अधिकतम 30 वर्ष तक आयु निर्धारित की गई है I

SBI Shishu Mudra Loan Scheme 2024 | स्टेट बैंक दे रही, व्यापार शुरू करने हेतु 5 लाख तक का लोन

श्रेणियाँवर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-मलाईदार परत)3 वर्ष
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) (एससी/एसटी)पन्द्रह साल
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) (ओबीसी)13 वर्ष
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) (सामान्य/ईडब्ल्यूएस)10 वर्ष
पूर्व सैनिक, कमीशन प्राप्त अधिकारी, जिनमें आपातकालीन
कमीशन अधिकारी (ईसीओ) / शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी
(एसएससीओ) शामिल हैं, जिन्होंने
5 साल की सैन्य सेवा प्रदान की है और
असाइनमेंट पूरा होने पर रिहा कर दिए गए हैं (उन लोगों सहित जिनका असाइनमेंट 6 महीने के
भीतर पूरा होने वाला है)
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि) अन्यथा सैन्य सेवा या अमान्यता के कारण कदाचार, अक्षमता या शारीरिक विकलांगता
के कारण बर्खास्तगी या सेवामुक्ति के माध्यम से।
5 साल

Application fee of SBI PO JOBS 2024

  • इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन करने के लिए आवेदक को जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की साढे सात सौ रुपए निर्धारित की गई है I
  • एससी/एसटी(SC/ST)- 0 रूपयें
  • उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Selection Process of SBI PO Recruitment

भारतीय स्टेट बैंक के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं, जो प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार हैं।

प्रारंभिक:

  • मोड: ऑनलाइन
  • अवधि: 60 मिनट
  • अनुभाग:
    • अंग्रेजी भाषा: 30
    • संख्यात्मक योग्यता: 35
    • तर्क: 35
  • कुल अंक: 100
  • प्रश्नों की संख्या: 100
  • अंकन योजना:
    • सही उत्तर: 1 अंक 
    • ग़लत उत्तर:-¼चिह्न 
  • माध्यम: अंग्रेजी और हिंदी (अंग्रेजी भाषा अनुभाग को छोड़कर)

मुख्य:

  • मोड: ऑनलाइन
  • अवधि: 2 घंटे 40 मिनट
  • अनुभाग:
    • सामान्य अंग्रेजी: 40
    • मात्रात्मक योग्यता: 50
    • तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता: 50
    • सामान्य/वित्तीय जागरूकता: 50
  • कुल अंक: 200
  • प्रश्नों की संख्या: 200
  • अंकन योजना:
    • सही उत्तर: 1 अंक 
    • ग़लत उत्तर:-¼चिह्न 
  • माध्यम: सामान्य अंग्रेजी अनुभाग को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी)।

Vacancy Detail of SBI PO Bharti

भारतीय स्टेट बैंक पीओ के पद के लिए लगभग 2500 रिक्तियों की घोषणा कर सकता है। एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सहित श्रेणियों के लिए विस्तृत आरक्षण की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में प्रदान की जाएगी। पिछले साल, कुल 2000 रिक्तियां थीं, आप नीचे से विवरण देख सकते हैं।

सामान्य – 810
अनुसूचित जाति- 300
अनुसूचित जनजाति – 150
अन्य पिछड़ा वर्ग – 540
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 200

Salary of SBI Probationary Officer

अधिसूचना के अनुसार, एक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की शुरुआत 41,960/- रुपये के मूल वेतन से होगी, जिसमें चार अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल है। यह वेतन 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के स्केल के अंतर्गत आता है, जो जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I पर लागू है।

मूल वेतन के अलावा, अधिकारी विभिन्न भत्ते और लाभ जैसे महंगाई भत्ता (डीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) या लीज रेंटल, सिटी कॉम्पेंसेटरी अलाउंस (सीसीए), मेडिकल लाभ और अन्य भत्ते के भी हकदार होंगे। प्रचलित नियमों के अनुसार अनुलाभ।

कंपनी की लागत (सीटीसी) के आधार पर गणना की गई वार्षिक आधार पर कुल मुआवजा न्यूनतम 8.20 लाख से अधिकतम 13.08 लाख तक होगा। यह सीमा पोस्टिंग के स्थान और अन्य प्रासंगिक विचारों जैसे कारकों पर निर्भर करती है।

Exam Pattern of SBI PO Bharti 2024 I-Paper

विषय नामप्रश्नों की संख्यामैक्स मार्कअवधि
मात्रात्मक रूझान353520 मिनट
अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
सोचने की क्षमता353520 मिनट
कुल1001001 घंटा

Main Exam Pattern of SBI PO Bharti 2024

विषय का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
डेटा विश्लेषण और व्याख्या356045 मिनटों
रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता456060 मिनट
अंग्रेजी भाषा354040 मिनट
सामान्य अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता404035 मिनट
कुल1552003 घंटे

How to Apply Online for SBI PO Recruitment 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l  sbi.co.in
  • उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है इसके बाद में आपके सामने अधिकारी का अधिसूचना खुलकर आ जाएगी उसको पढ़ लेना है तथा उसकी पात्रता की शर्तों को पूर्ण कर लेना है I
  • इसके बाद में आपके सामने ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है क्या करने के पश्चात आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें मांगी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी कोई स्टेप बाय स्टेप करके ध्यानपूर्वक इसमें दर्ज कर देनी है I
  • इसके बाद में आपको इसमें मांगे के सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फार्म के साथ में अपलोड कर देना है और अपने फार्म की दोबारा से जांच कर लेनी है अंत में आवेदन स्कूल का भुगतान कर देना है I
  • अंत में आपको ध्यानपूर्वक पढ़ कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
Official Websitehttps://sbi.co.in/
NotificationClick Here

FAQs

SBI PO Recruitment 2024 भरती कितने पदों पर होगी?

यह भर्ती परीक्षा लगभग 2500 से अधिक पदों पर होने की संभावना है I

SBI PO Recruitment 2024 आयु सीमा क्या है?

इसमें आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है I

SBI PO Recruitment 2024 कितनी सैलरी मिलती है?

यह वेतन 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 के स्केल के अंतर्गत आता है, जो जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I पर लागू है।

SBI PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कब शुरू होंगे?

इसके लिए आवेदन फॉर्म अभी निश्चित नहीं किए गए हैं कोई निश्चित डेट नहीं आई है I

SBI PO Recruitment 2024 परीक्षा कब होगी?

इसकी परीक्षा का आयोजन लगभग नवंबर दिसंबर महीने में करवाया जाने की संभावना है I

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

1 thought on “Apply for SBI PO Exam 2024- Check Notification Date & Eligibility, Salary & Selection Process”

  1. Pingback: SSA Recruitment 2024- सर्व शिक्षा अभियान भर्ती 14800 Posts, पात्रता, अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top