AC Electricity Consumption- 1 घंटा AC चलाने पर कितना बिजली बिल आएगा? डिटेल में देखें

AC Electricity Consumption- 1 घंटा AC चलाने पर कितना बिजली बिल आएगा? डिटेल में देखें

AC Electricity Consumption in One Hour- ये AC एक घंटे में कितनी यूनिट लेगा ये जानने के लिए 1300 को 1000 से डिवाइड करना होगा I रिजल्ट आया 1.3, यानी आपका एसी एक घंटे में 1.3 यूनिट की खपत कर रहा है I अब इसे यानी 1.3 को एक यूनिट बिजली के दाम (लगभग 8 रुपये) से गुणा कर दें I जो नतीजा आया आपका एसी एक घंटे में उतनी ही बिजली खपत करता है Iएसी हर घंटे करीब 840 वॉट बिजली की खपत करेगा I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

गर्मी हो या बारिश, एयर कंडीशनर के बिना गुजारा करना मुश्किल होता है. एसी किसी भू दूसरे कूलिंग उपकरण के मुकाबले ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है, जिसके चलते बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है I यही वजह है कि बहुत-से घरों में एयर कंडीशनर नहीं होता I यदि आपने भी अभी तक एसी नहीं लगवाया है तो शायद आपको किसी ने अच्छे से जानकारी नहीं दी है. I

AC Electricity Consumption- 5 स्टार 1.5 टन का कितना खर्चा करता है?

1.5 टन का स्प्लिट एयर कंडीशनर 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग में आता है. एयर कंडीशनर में स्टार रेटिंग उसकी बिजली की खपत के अनुसार दी जाती है I जो एसी जितनी कम बिजली की खपत करता है, उसे उतनी ही ज्यादा स्टार रेटिंग दी जाती है I आपको बता दें स्प्लिट और इन्वर्टर एसी और कम बिजली की खपत करता है I

अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगवाना चाहते हैं, तो यह तकरीबन 840 वाट (0.8kWh) बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता है I अगर आप दिन में औसतन 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इस हिसाब से आपका ऐसी एक दिन में 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा Iभारत में सबसे ज्यादा खरीदें गए 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले ये बेस्ट 1.5 टन एसी जिन्हें पूरे दिन यूज करने पर भी लंबा चौड़ा बिजल बिल नहीं आता हैं। इन बेस्ट इन्वर्टर एसी की हाई कूलिंग आपको भयंकर से भयंकर गर्मी में भी बर्फीली हवा देती है।

Best 1.5 Ton AC 5 Star: अगल कुछ घंटे एसी चलाने पर भी आपका लंबा चौड़ा बिजली बिल आ जाता हैं और इसी वजह से आप सबसे कम बिजली की खपत करने वाले एसी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लायें हैं यहां एलजी, डाइकिन, करियर, पैनासोनिक और लॉयड जैसे भरोसेमंद ब्रांड के सबसे ज्यादा खरीदें गए 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले ये बेस्ट 1.5 टन एसी की जानकारी, जो पूरे दिन यूज होने पर भी लंबा चौड़ा बिजली का बिल नहीं आने देते। अमेज़न पर आप इन बेस्ट एसी इन इंडिया को आसानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

AC का बिल किन कारणों पर निर्भर करता है?

  • एसी का बिल कितना आता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी दे एसी चलाते हैं, आपके एसी का टाइप, कैपेसिटी और स्पीड।
  • आमतौर पर एसी 1 घंटे में 1 हजार से लेकर 3 हजार यूनिट तक की बिजली की खपत करता है।
  • मौटे तौर पर समझें तो 5-स्टार रेटिंग वाला 1.5-टन स्प्लिट एसी रोजाना 8 घंटे इस्तेमाल करने पर हर महीने लगभग 360 यूनिट बिजली की खपत करता है।
  • इस हिसाब से अगर 1 यूनिट 7 रुपये की है, तो आपका हर महीने 2500 रुपये तक का बिल आएगा।

1 घंटा AC चलने पर कितनी बिजली खपत होती है?

एक डेढ़ टन के फाइव स्टार इन्वेस्ट एक को 1300 वोट का है 1 घंटे में कितनी बिजली खपत होगी इसे समझने के लिए 1300 को 10000 से विभाजित कर लेना है तथा इसे पता चलता है की 1.3 यूनिट की खपत करेगा अब इसे एक यूनिट बिजली दम से गुणा करते हैं यह दिखाता है कि 1 घंटे में एक ऐसी बिजली की खपत 10.4 रुपए करता है इस प्रकार से हम सभी प्रकार के ऐसी के अनुमान लगा सकते हैं जिसमें एक के अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिसमें 3 स्टार होता है फाइव स्टार होता है इसमें ऐसी की श्रेणी अलग-अलग प्रकार से विभाजित की गई है I

जिसमें फाइव स्टार एसी के सबसे कम कम बिजली खपत होती है बाकी सभी में इससे अधिक बिजली की खपत की जाती है यदि आप भी अपने घर में ऐसी लगवाना चाहते हैं और कम बिजली पर इसका उपयोग करना चाहते हैं तो फाइव स्टार एसी 35000 रुपए से शुरू कर दी जाती है जो बिल का खर्चा बहुत कम देती है अतः आप यदि अपने घर में ऐसी लगवाना चाहते हैं तो आप फाइव स्टार एसी लगवा सकते हैं I

FAQs

1 घंटा AC चलने पर कितनी बिजली खपत होती है?

इसमें AC का अलग-अलग विभाजन किया गया है उसी के हिसाब से इसमें अलग-अलग तरीके से बिजली के खपत की जाती है आधार से एक 3 स्टार 5 स्टार अलग-अलग प्रकार से इनका निर्धारण किया गया है I

5 STAR AC कितने रुपए से शुरू होती है?

5 STAR AC ₹35000 से शुरू कर दी जाती है उसके बाद में इसमें अलग-अलग कंपनी के द्वारा इसका अलग-अलग प्रिंस निर्धारित किया गया है I

AC तथा कूलर मैं कौन बिजली अधिक खर्च करता है?

इनमें से यदि फाइव स्टार एसी होने पर बिजली तथा कूलर में बराबर का खर्चा आता है लेकिन 3 स्टार एसी होने पर इसमें एसी का बिजली बिल अधिक बनता है I

1 thought on “AC Electricity Consumption- 1 घंटा AC चलाने पर कितना बिजली बिल आएगा? डिटेल में देखें”

  1. Pingback: Income Tax Officer Recruitment 2024- इनकम टैक्स ऑफिसर के 44900 पदों पर निकली बंपर भर्ती - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top