Aadhar Card Photo Change – आधार कार्ड में फोटो है पुरानी, तो आज ही घर बैठे ऐसे करें, ऑनलाइन अपडेट

Aadhar Card Photo Change - आधार कार्ड में फोटो है पुरानी, तो आज ही घर बैठे ऐसे करें, ऑनलाइन अपडेट

Aadhar Card Photo Change:- दोस्तों, आज के समय में बहुत सारे लोग अपने पुराने आधार कार्ड को काम में लेते आ रहे हैं, और आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट नहीं करवाया है, और आपके आधार कार्ड में बचपन की पुरानी फोटो है, और उसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं तो अब आप अपने घर से ही अपने आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के समय में लगभग सारे ऑनलाइन कम आधार कार्ड के माध्यम से ही हो रहे हैं और ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में फोटो बचपन की है और पुरानी है, तो बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर आपका डाटा आज के समय में मैच नहीं हो पता है, और आपका फेस भी स्कैन नहीं हो पता है, जिसके चलते आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में आप किस प्रकार अपने आधार कार्ड में अभी का फोटो लगवा सकते हैं चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं I

Aadhar Card se Bank Balance Kaise Check Karen- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, जानें पूरी जानकारी

आधार कार्ड क्या होता है? / Aadhaar Photo Update

दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड के बारे में प्रत्येक व्यक्ति जानता है कि है,कितना मुख्य दस्तावेज है और की क्या इंपोर्टेंस है, आधार कार्ड के माध्यम से आज काफी सारे कार्य किए जाते हैं, जैसे आपको कहीं पर आवेदन फॉर्म भरना है, वह खाता खुलवाना है या अन्य कोई सरकारी कामकाज के लिए आपको आधार कार्ड का उपयोग करना होता है, ऐसे में हमारे आधार कार्ड पर पुरानी फोटो लगी होने से काफी ज्यादा खराब लगती है और अगर आप अपनी पुरानी फोटो को बदलकर या हटाकर नहीं फोटो लगवाने चाहते ,हैं तो आपको कुछ इस प्रकार दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके यह काम करना होगा I

Aadhar Card Photo Change Online | आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | 2 मिनट में Aadhar Card Download करें अपने मोबाइल से, जाने संपूर्ण प्रक्रिया

Aadhar Card में फोटो चेंज करने करने के लिए आपको अपनी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से होती है-

  • Aadhar Card में फोटो चेंज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – http://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर दी गई My Aadhar पर जाएं ,और Get Aadhaar के नीचे Book an Appointment को क्लीक करें।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे से City और Location को सेलेक्ट कर Proceed To Book Appointment को क्लीक करें।
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे मोबाइल नंबर और पेप्चा कोड को भरकर Generate OTP को क्लीक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर Verify OTP को क्लीक करें।
  • अब आपके सामने Appointment Detail का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आधार नंबर भरें, आधार में जो नाम हो वह दर्ज करें , State / राज्य का चुनाव करें, City / सिटी का चुनाव करे और अंत में Aadhaar Sewa Kendra / आधार सेवा केंद्र का चुनाव करें , Next पर क्लीक करें।
  • Next पर क्लीक करते ही अब आपके सामने Personal Detail का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। अब आपको फोटो / Biomatric (Photo Iris Fingerprint ) के बॉक्स पर टिक करें और Next पर क्लीक करें।
  • अब आप Time Slot Detail (तारीख और समय ) को भरे और Next पर क्लीक करें।
  • अब अंत में Appointment Detail का पेज ओपन हो जायेगा। आपके द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होगी। सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और Submit बटन पर क्लीक करें।
  • Submit बटन को क्लीक करते ही आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो जायेगा। चुने गए तारीख और समय में चुने हुए आधार सेवा केंद्र में उपस्थित हो जाएं और अपना फोटो अपडेट / चेंज करा लेवें। फोटो अपडेट कराने जाने से पहले अपने अपॉइंटमेंट की प्रिंट आउट कॉपी अवश्य ले जाएं।

Aadhar Card se Pan Card Download Kaise Karen : अब आधार कार्ड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं- पैन कार्ड

ऐसे करें आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक | Aadhar Card Status Check

हालांकि, फोटो तुरंत नहीं बदलेगा इसके लिए आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है, आधार सेंटर में फोटो अपडेट करते समय आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी दी जाएगी I जिसकी मदद से आप आधार अपडेशन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं, यानी आप यह चेक कर सकते हैं, कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं एक बार जब आधार में आपकी फ़ोटो अपडेट हो जाए तो आप नए फ़ोटो वाले आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं I

Old Aadhar Card Update- ऐसे तुरंत होगा, 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट, जाने निशुल्क प्रक्रिया

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | Aadhar Card Download

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Aadhar Card की ऑफिशल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं और डाउनलोड आधार पर क्लिक करें,
  • नए पेज पर आधार नंबर या, नामांकन आईडी, या वर्चुअल आईडी दर्ज करें,
  • कैप्चा कोड सब्मिट करें और Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा,
  • इस ओटीपी को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और verify and download पर क्लिक करें,
  • इस तरह आपका अपडेटेड फोटो वाला ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा I

Aadhar Card Loan 2024- मोबाइल से आधार कार्ड पर मिलेगा, 10 हजार से 1 लाख तक का घर बैठे लोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top