Unified Pension Scheme: आज मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है, नई पेंशन स्कीम में सुधार की मांग को देखते हुए सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है I जिसका उद्देश्य केंद्रीय कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है I
केंद्र सरकार ने पेंशन को लेकर आज शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए UPS को मंजूरी दे दी है। अब पुरानी और नई की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू की जाएगी। इसके मुताबिक कम से कम 25 साल की नौकरी के बाद बेसिक पेमेंट की 50 फीसदी रकम UPS के तहत मिलेगी यानी यह रकम पेंशन के तौर पर दी जाएगी। वहीं 10 साल की नौकरी के बाद कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
पेंशन की इस नई योजना से 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और UPS में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन मिलेगा । मौजूदा केंद्र सरकार के NPS कर्मचारी को भी यूपीएस में जाने का अवसर मिलेगा ।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है? Details About Unified Pension Scheme
- केंद्र सरकार के कर्मचारी को कम से कम 25 साल तक नौकरी करने वाले को रिटायरमेंट से पहले पिछले 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
- इस पेंशन के हकदार वही होंगे जो कम से कम 10 साल नौकरी करेंगे।
- 10 साल की नौकरी के बाद अगर कोई नौकरी छोड़ता है तो उसे कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।
- सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसकी पेंशन की 60 फीसदी रकम परिवार को मिलेगी।
- रिटायर होने पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा।
- महंगाई इंडेक्सेशन (महंगाई भत्ता) का लाभ भी मिलेगा।
- सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 फीसदी वहन करेगी।
- हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन + डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा
जानिए क्या है? यूपीएस
केंद्र सरकार ने आज यूनिफाइड पेंशन स्कीम को संपूर्ण रूप से लागू करने की मंजूरी दे दी है जो 1 अप्रैल 2025 से भारत में संपूर्ण रूप से लागू हो जाएगी इस नई योजना के तहत 10 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को ₹10000 मासिक पेंशन मिलेगी और 25 साल नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन अर्थात बेसिक पे का 50% मिलेगा I
वर्तमान में सभी एनपीएस वाले सरकारी कर्मचारियों को यूपीएस में जाने का ऑप्शन मिलेगा इसके लिए सरकार एरिया का भुगतान करेगी जो कर्मचारी 2004 से रिटायर हुए हैं उन्हें 20 योजना का लाभ मिल पाएगा i अगर किसी सरकारी कर्मचारी की नौकरी करते वक्त मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को उसकी बेसिक पे का 60% हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाएगा I
एनपीएस और यूपीएस में क्या अंतर है?
अभी पेंशन के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत बेसिक सैलरी का 10% हिस्सा पेंशन के लिए कंट्रीब्यूट करना होता है या फिर जमा करना होता है और सरकार उसमें अपनी ओर से 14 परसेंट हिस्सा देती है I और अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को कोई भी अनुष्ठान जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी सरकार अपनी तरफ से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 18.5 परसेंट हिस्सा खुद कंट्रीब्यूट करेगी I
OPS-NPS नहीं, मोदी सरकार लाई UPS 25 साल की नौकरी पर 50% पेंशन,
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि विपक्ष ओल्ड पेंशन स्कीम पर राजनीति करता है, हम कर्मचारियों को लेकर गंभीर हैं इसलिए सरकार के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला लिया गया है I आज हुई कैबिनेट की बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम और नई पेंशन स्कीम की जगह यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर मोहर लग चुकी है I 25 साल तक नौकरी करने वाले प्रत्येक सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलेगी I यूपीएस स्कीम के तहत 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा और यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी I
एनपीएस वालों को यूपीएस में जाने का मौका मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी एनपीएस कर्मचारियों को यूपीएस में जाने का मौका मिलेगा, यह नियम उन सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा जो एनपीएस की शुरुआत से ही सेवानिवृत हो गए हैं या सेवानिवृत्ति होने वाले हैं तथा बाकायदा सरकार के द्वारा इसके एरियर का भुगतान भी करेगी I एवं जो कर्मचारी 2004 के बाद रिटायर हुए हैं उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा I यूपीएस के अंतर्गत हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन प्लस डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा, NPS वालों को UPS में जाने पर फायदा होगा I
OPS या NPS का चुनाव करना होगा इस डेट से पहले-पहले
पुरानी पेंशन योजना का चुनाव करने वाले कर्मचारियों का NPS खाता 30 जून 2025 से बंद कर दिया जाएगा और उसमें जमा राशि को सामान्य भविष्य निधि खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। साथ में यह भी आदेश है कि 31 अक्तूबर 2024 तक विकल्प नहीं चुनने वाले कर्मचारी नेशनल पेंशन प्रणाली के अधीन रहेंगे।
NPS वाले UPS में कैसे स्विच करें, How to Convert NPS to UPS?
केंद्र सरकार के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के दिमाग में एक ही सवाल उठ रहा है कि कैसे हम एनपीएस से यूपीएस में स्विच कर सकते हैं? या फिर जैसे एनपीएस से यूपीएस में जाएं? तो इसके लिए हम आपको बता दें कि अभी केंद्र सरकार के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू करने कि केवल मंजूरी मिली है यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2025 को संपूर्ण रूप से भारत में लागू होगी इसके पश्चात की सरकारी कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में स्विच कर सकेंगे और नेशनल पेंशन स्कीम वाले सरकारी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ ले पाएंगे I