Naval Dockyard Recruitment 2024– नेवल डॉकयार्ड मुंबई द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेडों में अपरेंटिस (प्रशिक्षु ) पदों के लिए नेवल डॉकयार्ड भर्ती 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है । अधिसूचना दिनांक 19 अप्रेल 2024 को की गयी है । वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो नेवल डॉकयार्ड भर्ती 2024 के माध्यम से अपरेंटिस (प्रशिक्षु ) पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है । उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSF Recruitment 2024 | बीएसएफ में 141 ग्रुप A, B तथा C के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
Naval Dockyard में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि नेवल डॉकयार्ड मुंबई ट्रेड अपरेंटिस भर्ती आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें कुल 301 रिक्तियां हैं। यह वैकेंसी इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोप्लेटर, फिटर, फाउंड्री मैन, मैकेनिक डीजल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एमएमटीएम, पेंटर, पैटर्न मेकर, पाइप फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, शिपराइट (लकड़ी), टेलर जनरल, नेवल डॉकयार्ड में है। वेल्डर (जी एंड ई), मेसन, आई एंड सीटीएसएम, शिपराइट (स्टील), रिगर, फोर्जर और हीट ट्रीटर के लिए रिक्तियां।
Table of Contents
Naval Dockyard Recruitment 2024 | Overview
भर्ती का नाम | Naval Dockyard Recruitment 2024 |
संगठन | Naval Dockyard Mumbai |
देश | भारत |
रिक्तियों की संख्या | 301 |
पोस्ट ट्रेड | अपरेंटिस |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
Official Website | www.indiannavy.nic.in |
Post Details of Naval Dockyard Bharti 2024
- कुल पद- 301
- इलेक्ट्रीशियन- 40 पद
- इलेक्ट्रोप्लेटर – 01 पद
- फिटर- 50 पद
- फाउंड्री मैन- 01 पद
- मैकेनिक डीजल- 35 पद
- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 07 पद
- मशीनिस्ट- 13 पद
- एमएमटीएम- 13 पद
- पेंटर- 09 पद
- पैटर्न मेकर- 02 पद
- पाइप फिटर- 13 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 26 पद
- मैकेनिक आर एंड एसी – 07 पद
- शीट मेटल वर्कर – 03 पद
- शिपराइट (लकड़ी) – 18 पद
- टेलर जनरल – 03 पद
- वेल्डर (जी एंड ई) – 20 पद
- मेसन- 08 पद
- I और CTSM- 03 पद
- शिपराइट (स्टील) – 16 पद
- रिगर- 12 पद
- फोर्जर और हीट ट्रीटर – 01 पद
Eligibility of Naval Dockyard Bharti 2024
- ट्रेड अपरेंटिस – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से 8वीं कक्षा, 10वीं कक्षा, आईटीआई या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
- रिगर के लिए: मिडिल (08वीं) उत्तीर्ण।
- फोर्जर और हीट ट्रीटर के लिए: मैट्रिकुलेशन (10वीं) उत्तीर्ण
- अन्य पदों के लिए: प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई से प्रमाण पत्र।
Age Limit of Naval Dockyard Bharti 2024
- Minimum Age – 14 Years
- Minimum age for hazardous – 18 Years
- अभ्यर्थी का जन्म जून 2006 से पहले होना चाहिए
Air Force Personnel Download e-Payslips through Digilocker, Now Gets IAF Salary Slip on Mobiles
Application fees of Naval Dockyard Bharti 2024
जनरल | ₹00/- |
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | ₹00/- |
एससी/एसटी | ₹00/- |
भुगतान का प्रकार | ऑनलाइन: नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि। |
Selection Process of Naval Dockyard Bharti 2024
- चरण 1: शॉर्टलिस्टिंग।
- चरण 2: साक्षात्कार.
- चरण 3: चिकित्सा परीक्षण।
Document of Naval Dockyard Appointment JOBS
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 8वीं/ मैट्रिक्स/ आईटीआई/ एसएससी में से किसी एक की मार्कशीट।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- ई मेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
How to Apply Online for Naval Dockyard Appointment Recruitment 2024
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट – Indiannavy.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद में आपके सामने ऑफिस से नोटिफिकेशन खुलकर आ जाएगा उसको पढ़ लेना है और अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है I
- इसके पश्चात आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसे आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर देना है तथा इसके बाद दस्तावेज फोटो तथा हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड कर देना है I
- और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है और अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।
Pingback: NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी - Govt Soochna
Pingback: Railway Teacher Vacancy 2024- उत्तर मध्य रेलवे शिक्षक के पदों पर कर रही भर्ती का आयोजन, अंतिम तिथि 22 जुलाई - Govt Soochna
Pingback: Panchayat Sahayak Bharti 2024- पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी - Govt Soochna
Pingback: Maharashtra Police Recruitment Form 2024- महाराष्ट्र पुलिस द्वारा 17471 कांस्टेबल रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी - Govt Soochna