Mahatma Gandhi Govt School:- सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 12 may है I जिसके प्रवेश के लिए 14 में को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी I महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम और आज के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में नए प्रवेश के लिए टाइम प्रेम जारी कर दिया गया है अभिभावक आवेदन पत्र ऑनलाइन (शाला दर्पण QR कोड के द्वारा) भर सकते हैं I
संभाग में यह टोटल 1083 स्कूल है I इनमें सर्वाधिक कोटा में 52 और सबसे कम झालावाड़ में 26 है I इन स्कूलों में टोटल 3400 से अधिक नामांकन है I सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी, HKG की कक्षा में 25-25 Seats उपलब्ध होगी I
Mahatma Gandhi school mein QR code se aavedan kaise karen, Mahatma Gandhi School admission, MG School admission 2024,
Table of Contents
15 मई को लगेगी चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में 7 से 12 may तक ऑनलाइन आवेदन होंगे और 13 may को प्रवेश के लिए आए आवेदनों की सूची और Class – Wise खाली सीटों की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी I 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी और 15 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट स्कूल की नोटिस बोर्ड पर चिपका दी जाएगी I 16 मई से प्रवेश शुरू हो जाएंगे और 1 जुलाई से सभी कक्षाओं के लिए पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी I
Shala Darpan Portal Rajasthan 2024 | शाला दर्पण, School & Staff Login @ rajshaladarpan.nic.in
महात्मा गांधी सरकारी स्कूलों में रिक्त सीटों की संख्या
CLASS | CAPACITY |
Nursery | 25 |
LKG | 25 |
UKG | 25 |
1 | 30 |
2 | 30 |
3 | 30 |
4 | 30 |
5 | 30 |
6 | 35 |
7 | 35 |
8 | 35 |
9 | 60 |
10 | 60 |
Mahatma Gandhi Govt School में पहली बार QR Code से होंगे प्रवेश आवेदन
अंग्रेजी माध्यम की महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, अंतिम तिथि 12 मई है I इन स्कूलों में प्रवेश के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है I एडमिशन के लिए विद्यार्थी को शाला दर्पण पोर्टल के जरिए या QR कोड स्कैन करके आवेदन करना होगा I विद्यार्थियों के आवेदन के बाद प्राप्त आवेदनों की लिस्ट ओर कक्षा वाइस रिक्त सीटों की लिस्ट 13 मई को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चिपका दी जाएगी I
अगले दिन 14 मई को लॉटरी निकल जाएगी , लॉटरी के जरिए सिलेक्टेड विद्यार्थियों की सूची 15 may को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक कर दी जाएगी I प्रवेश कार्य 16 may से और शिक्षण कार्य 1 जुलाई से प्रारंभ होगा I किसी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए से अधिक का सहयोग करने वाले भामाशाह के लिए भी कोटा तय किया गया है I
महात्मा गांधी स्कूलों में भामाशाहों का रहेगा 10 सीटों का कोटा
अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल मे प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई है, अंतिम तिथि 12 मई है इन स्कूलों में प्रवेश के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुचारू रूप से अपनी जा रही है I प्रवेश के लिए विद्यार्थी को शाला दर्पण पोर्टल के जरिए या फिर QR कोड स्कैन करके ऑनलाइन माध्यम से करना होगा I किसी भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन के निर्माण के लिए 50 लख रुपए से अधिक का सहयोग करने वाले भामाशाह के लिए भी कोटा तय किया गया है I संबंधित स्कूल के प्रत्येक कक्षा में 2 सीटों पर या संपूर्ण स्कूल में अधिकतम 10 सीटों पर भामाशाह का प्रवेश का कोटा रहेगा I
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- विद्यार्थी के आधार कार्ड की कॉपी
- माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी
- अंतिम कक्षा का अध्ययन प्रमाण पत्र या अंकित तालिका
- जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
- जन आधार की कॉपी
- ममता कार्ड की कॉपी (केवल कक्षा नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए)
महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्राउजर पर जाकर शाला दर्पण पोर्टल को ओपन करना होगा I
- अब आपको MGGS टेब को ओपन करना होगा I
- अब इसमें Student Application Form को ओपन करना होगा I
- अब आपके विद्यालय का NIC-SD CODE दर्ज कर सभी मांगी गई सूचनाओं को पूर्ण रूप से भरना होगा I
- Application Form को Submit करें I
- View & Print Application Form टेब से Print निकाले I
- अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित Application Form को Last Date -12 May तक विद्यालय में जाकर जमा करें I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: Rajasthan Airport Vacancy 2024 for 145 Posts | जयपुर एयरपोर्ट पर 145 पदों पर भर्ती - Govt Soochna