Army Canteen Bharti 2024:- एचक्यू विभाग द्वारा आर्मी कैंटीन समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसका नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। एचक्यू विभागद्वारा जारी इस भर्ती में सभी उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।आर्मी कैंटीन भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आर्मी कैंटीन में कैंटीन अटेंडेंट मल्टी टास्किंग स्टाफ, कोक फायरमैन जैसे पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। इस रिलेटेड और भी जानकारी इस आर्टिकल पर आगे दिया गया है आगे दिए गए आर्टिकल को लास्ट तक देखें।
इस भर्ती परीक्षा के लिए दसवीं पास उम्मीदवार अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं तथा इसके लिए 15 जून अंतिम तिथि रखी गई है उससे पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म कर दें I आर्मी कैंटीन में अनेक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें सभी कैटिगरी के लिए अलग-अलग प्रकार की योग्यता का निर्धारण किया गया है यथार्थ हम आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप करके पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे की आपको कैसे आवेदन फार्म करना था ताकि इनकी नाम से दस्तावेजों की आवश्यकता है अतः आप हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे I
Table of Contents
Army canteen Bharti 2024 | Notification
सब एरिया दानापुर छावनी में भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है और इंटरव्यू 29 जून को सुबह 11:00 बजे से होगा। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती परीक्षा के लिए जो अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं तथा इसके कैटिगरी में अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं
उनके लिए अलग-अलग प्रकार से श्रेणी का निर्धारण किया गया है अर्थात चेकर, स्टॉप कीपर, गार्ड, हेल्पर मल्टी टास्किंग स्टाफ, बिलिंग ऑपरेटर तथा गेट कीपर इस प्रकार से अनेक पदों पर भर्ती निकाली गई है जो अपना आवेदन फार्म करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म कर दें I
Army canteen Vacancy 2024 | Overview
भर्ती परीक्षा का नाम | Army canteen Vacancy 2024 |
विभाग का नाम | एचक्यू विभाग |
परीक्षा का स्टार | राष्ट्रीय स्तर पर |
इंटरव्यू की दिनांक | 29 जून |
योग्यता | दसवीं पास |
आवेदन फीस | ₹100 |
आवेदन का माध्यम | Online |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जून |
Official Website | Click Here |
Age limit & Selection Process of Army canteen Vacancy
- आर्मी कैंटीन भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वप्रथम साक्षात्कार होगा I
- उसके बाद में सभी आवश्यक दस्तावेज प्रमाणीकरण करवाना होगा I
- तथा अंत में मेडिकल जांच होगी I
- इन तीनों के आधार पर अंतिम मेरिट का निर्धारण होगा उसके बाद में ही सिलेक्शन की प्रक्रिया होगी I
- इसमें आवेदन फार्म करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी अनिवार्य है I
- तथा इसमें अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है लेकिन भूतपूर्व सैनिक के लिए इसमें 50 वर्ष तक अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
Eligibility & Application fees of Army canteen Recruitment 2024
- इसमें ओबीसी, जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है I
- तथा अन्य महिला वर्ग एससी एसटी इनके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया I
Name of Post | No of Posts |
Canteen Attendant | Matriculation(10th) or Equivalent Pass. |
Multi Tasking Staff (MTS) | Matriculation(10th) or Equivalent Pass. |
Cook Man | Matriculation(10th) + Cooking Exp. |
Fireman | Matriculation(10th + DL+Exp |
Document Required for Army canteen Job 2024
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दसवीं के मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Salary Detail of Army Canteen Bharti 2024
- कैंटीन अटेंडेंट: वेतन रुपये से लेकर हो सकता है। 17,700/- से रु. 69,100/- प्रति माह I
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): वेतन कैंटीन अटेंडेंट के समान हो सकता है।
- कुक मैन: इसी तरह, कुक मैन का वेतन रुपये से लेकर हो सकता है। 17,700/- से रु. 69,100/- प्रति माह I
How to Apply Online for Army Canteen Bharti 2024
Air Force Personnel Download e-Payslips through Digilocker, Now Gets IAF Salary Slip on Mobiles
- सर्वप्रथम आपको आर्मी कैंटीन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है – https://csdindia.gov.in/
- इसके बाद में आपको इसका एप्लीकेशन दिखाई लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में आपको इसका नोटिफिकेशन दिखाई देगा उसको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है तथा उसे पर क्लिक करना है I
- इसके बाद में नोटिफिकेशन में दिए गए रिकार्ड को ठीक से पढ़ लेना है तथा आवेदन पत्र में एक पेज पर एक नोटिफिकेशन आएगा उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है I
- 27 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप करके इसमें दर्ज कर देना है I
- इसके बाद में इसमें सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके इसके साथ में अपलोड कर देना है I
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद में अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र को नजदीकी भारतीय सेवा के अंदर में जाकर जमा करवा देना है तथा अभ्यर्थी को आवेदन की एक पत्र की एक फोटो कॉपी अपने पास रख लेनी है I
- इस प्रकार आवेदक भारतीय सेवा ग्रुप सी भर्ती प्रक्रिया के लिए अपना आसानी से आवेदन फार्म कर सकता है I
FAQs
आर्मी कैंटीन भर्ती 2024 में आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?
इस भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन करने के लिए इसकी अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है I
आर्मी कैंटीन भर्ती 2024 मैं कौन लोग आवेदन कर सकते हैं?
इस भर्ती परीक्षा के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है 10वीं पास विद्यार्थी इसमें अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
आर्मी कैंटीन भर्ती 2024 इंटरव्यू की दिनांक क्या है?
इस भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू की 29 जून साक्षात्कार के लिए दिनांक निर्धारित की गई है I
आर्मी कैंटीन भर्ती 2024 मैं सैलरी कितनी है?
कैंटीन अटेंडेंट: वेतन रुपये से लेकर हो सकता है। 17,700/- से रु. 69,100/- प्रति माह I
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस): वेतन कैंटीन अटेंडेंट के समान हो सकता है।
कुक मैन: इसी तरह, कुक मैन का वेतन रुपये से लेकर हो सकता है। 17,700/- से रु. 69,100/- प्रति माह Iआर्मी कैंटीन भर्ती 2024 मे किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है?
चेकर, स्टॉप कीपर, गार्ड, हेल्पर मल्टी टास्किंग स्टाफ, बिलिंग ऑपरेटर तथा गेट कीपर इस प्रकार से अनेक पदों पर भर्ती निकाली गई है I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: HAL India Jobs 2024 : HAL मे आयी ITI, 10th पास के लिए 200 पदों पर बंपर भर्ती, यहां से करे आवेदन - Govt Soochna
Pingback: Army MES Recruitment 2024 : Check Application Form, Fees, Last Date & Eligibility Criteria - Govt Soochna