Haryana E Kharid Portal Registration 2024 :- हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए एक ई-खरीद पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल राज्य के किसानों को उनकी फसलों को ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान करता है। अब किसान इस पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी प्राप्त होगा। हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के किसानों के लिए अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रही है जिसमें से सरकार के द्वारा हरियाणा ई-खरीद को लॉन्च किया है Iजिसके द्वारा किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए किसी दूसरे शहर में नहीं जाना होगा I
Assam Bhulekh Portal 2024 | इस पोर्टल से देखें आसाम जमाबंदी, भूलेख, खाता, खतौनी
इस पोर्टल के माध्यम से वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना फसल को भेज सकते हैं तथा खरीद सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से वह कम से कम मूल्य पर अपना पंजीकरण करके अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी प्राप्त कर सकते हैं तथा इसके लिए ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान कर दी गई है जिससे कि किसानों को दूसरे शहरों में बेचने के लिए नहीं जाना पड़ेगा और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके द्वारा किसानों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी I
Table of Contents
Haryana E Kharid Portal Registration 2024
हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड दोनों विभागों द्वारा मिलकर ई-खरीद पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी किसान अपना पंजीकरण को पूरा करके और फसल का उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे तथा फसल को अधिक से अधिक भेज सकेंगे वह खरीद सकेंगे I तथा इस अहम कदम के कारण ही सरकार के किसानों को लाभ दिया है I
Umeed Career Portal 2024 | उम्मीद करियर पोर्टल मैं ऐसे करें, रजिस्ट्रेशन तथा जाने लॉगिन प्रक्रिया
तथा इसे उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी और अपना समय बर्बाद करना नहीं पड़ेगा वह घर बैठे अपने ऑनलाइन माध्यम से उनकी आय में वृद्धि व आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। इसके लिए पोर्टल पर सरकार द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिसमें आवेदक किसान आसानी से अपने फसल को सरकार तक बेचने के लिए फसल की जानकारी दर्ज कर अपना पंजीकरण पूरा कर सकेंगे। और अधिक से अधिक इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि किसानों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े तथा उन्हें अपने पैसे और समय दोनों की बचत हो सके I
Haryana E Kharid Portal Registration 2024 | Overview
पोर्टल का नाम | हरियाणा ई-खरीद पोर्टल |
उद्देश्य | नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण हेतु अनुदान राशि उपलब्ध कराना |
लाभ | हरियाणा राज्य के किसानों को |
किसके द्वारा लांच किया गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
Official Website | Click Here |
Objective Of Haryana E Kharid Portal Registration| ई-खरीद पोर्टल का उद्देश्य
हरियाणा ई-खरीद की शुरुआत से पहले राज्य के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई दिशा की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना पड़ता था इस पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करने पर उन्हें बार-बार पंजीकरण की प्रक्रिया को अपनाना नहीं पड़ता है I। किसानों को कभी कभार फसल बेचने के लिए जो फसल को बिचौलिया होता है उसको कमीशन देना पड़ता है लेकिन अब राज्य सरकार के द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च करके इन सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है I किसान अनाज बेचने से पहले यहां करें पंजीकरण
UP Pankh Portal 2024 | यूपी पंख पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यही कारण है कि अब राज्य सरकार ने राज्य के किसानों की इन सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए ई खरीद ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पर ना केवल किसान सही कीमत पर अपनी फसलें बेच सकेंगे बल्कि उनकी आय में वृद्धि भी होगी। E-Kharid Haryana पर पंजीकरण के बाद किसानों को और भी बहुत से लाभ प्रदान किए जाएंगे I तथा किसानों को अनेक प्रकार के लाभ के साथ-साथ उनका समय और पैसा दोनों की बचत होगी तथा वह अपना उचित मूल्य पर अनाज को भेज सकेंगे तथा उनके आई में वृद्धि होगी I
Benefits Of Haryana E Kharid Portal Registration| ई-खरीद पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपना आसानी से पंजीकरण कर सरकार से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा इसमें फसल का पूरा बुरा दर्ज कर सकेंगे I
- इसके माध्यम से वह अपनी फसल को आसानी से भेज सकेंगे इसमें बिजोलिया को किसी प्रकार का कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं है I
- इस पोर्टल के अंतर्गत किसानों को बाहर से खरीदने और ढूंढने के लिए फसलों का उचित मूल्य प्राप्त नहीं करना होगा इस प्रकार से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी I
- उनकी बच्ची हुई फसल का भुगतान सरकार के द्वारा खेतों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा तथा इस पोर्टल के अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि होगी जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी I
- इस पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करने के बाद में बार-बार पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी किसान अपने इस पंजीकरण को ध्यान में रखकर आगे की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे I
Eligibility Of Haryana E Kharid Portal Registration| ई-खरीद पोर्टल के लिए योग्यता
- इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है I
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक का बैंक खाता पासबुक आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है I
- किसान के खाते आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है इन दस्तावेजों के आधार पर ही उनका पंजीकरण किया जाएगा I
Document Of Haryana E Kharid Portal Registration| ई-खरीद पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- खुद का फोटो
- मोबाइल नंबर
Guidelines for E-Procurement Portal Registration| ई-खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा निर्देश
इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान में रखना अनिवार्य होता है इनका ध्यान में रखकर ही आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं जो कुछ निम्न प्रकार से हैं:-
Integrated Farmer Portal 2024 | किसान एकीकृत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तथा लॉगिन केसे करे
- इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपको आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको कुछ चिन्हित करके दिया जाएगा जिसमें आपको ध्यानपूर्वक भर देना है तथा इसी के साथ ही अपने आधार नंबर को भी इनके साथ में भर देना है I
- किसान के पास में खुद का मोबाइल होना अनिवार्य है क्योंकि इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उसी के आधार पर ही वह ओटीपी दर्ज करने पर पंजीकरण किया जाएगा I तथा इसी के साथ ही जो पहचान पत्र में जन्मतिथि होती है उसी को वरना अनिवार्य है है
- सबमिट बटन पर क्लिक करने पर बीजारोपण विवरण फॉर्म खुल जाएगा। बीजारोपण विवरणों को भरने के लिए निम्नलिखित जानकारी देना आवश्यक हैं:योजना का नाम, फसल का साल, वस्तु, क्षेत्रफल एकड़ में, किला नंबर: किला नंबर दर्ज करें जहां खेती की गयी है। उदाहरण 101,102,१०३, उत्पादक श्रेणी- उत्पादक श्रेणी के प्रकार को भरें (भूमि मालिक,पट्टेदार,काश्तकार या संयुक्त)
- किसान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड में से किसी भी 1 दस्तावेज की स्कैन कॉपी या फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं।
- बैंक विवरण के लिए, किसान के पास बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ होना चाहिए।
- बाद में इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है तथा इसमें जो जानकारी मांगी गई है उसको ध्यान पूर्वक इसमें दर्ज कर देना है I
How to Apply Online for Haryana E Kharid Portal | ई-खरीद पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Apna Chandrayaan Portal 2024 New | Benefits, Features, Online Registration & Login
- सर्वप्रथम आपको हरियाणा की खरीद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
- इसके बाद में आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा I तथा इस पर आपको लोगों का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है बाद में पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा I
- इस पंजीकरण के फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर स्टेप बाय स्टेप करके भर देनी है I
- तथा इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके उनके साथ में अपलोड कर देना है तथा बाद में कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है I
- इस प्रकार आप फसल का उचित मूल्य आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं I
FAQs
1.ई-खरीद पोर्टल का क्या उद्देश्य है?
हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड दोनों विभागों द्वारा मिलकर ई-खरीद पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी किसान अपना पंजीकरण को पूरा करके और फसल का उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे तथा फसल को अधिक से अधिक भेज सकेंगे वह खरीद सकेंगे I तथा इस अहम कदम के कारण ही सरकार के किसानों को लाभ दिया है I
2.ई-खरीद पोर्टल के क्या लाभ है?
इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपना आसानी से पंजीकरण कर सरकार से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा इसमें फसल का पूरा बुरा दर्ज कर सकेंगे Iइसके माध्यम से वह अपनी फसल को आसानी से भेज सकेंगे इसमें बिजोलिया को किसी प्रकार का कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं है Iइस पोर्टल के अंतर्गत किसानों को बाहर से खरीदने और ढूंढने के लिए फसलों का उचित मूल्य प्राप्त नहीं करना होगा इस प्रकार से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी Iउनकी बच्ची हुई फसल का भुगतान सरकार के द्वारा खेतों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा तथा इस पोर्टल के अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि होगी जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी Iइस पोर्टल पर एक बार पंजीकरण करने के बाद में बार-बार पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी किसान अपने इस पंजीकरण को ध्यान में रखकर आगे की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे I
3. ई-खरीद पोर्टल मैं कौन लोग आवेदन कर सकते हैं?
इस पोर्टल के लिए हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है तथा किसान इसमें अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं जिसके पास में अपनी खुद की जमीन होती है तथा इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों को दिया गया है वह पूरे होने पर इस फार्म के लिए वह पंजीकरण करने के लिए मान्य होगा i
4. ई-खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा निर्देश क्या है?
इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपको आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको कुछ चिन्हित करके दिया जाएगा जिसमें आपको ध्यानपूर्वक भर देना है तथा इसी के साथ ही अपने आधार नंबर को भी इनके साथ में भर देना है Iकिसान के पास में खुद का मोबाइल होना अनिवार्य है क्योंकि इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उसी के आधार पर ही वह ओटीपी दर्ज करने पर पंजीकरण किया जाएगा I तथा इसी के साथ ही जो पहचान पत्र में जन्मतिथि होती है उसी को वरना अनिवार्य है है
5. ई-खरीद पोर्टल कहां के लिए लागू किया गया है?
यह पोर्टल हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा लांच किया गया है तथा यह है वहां के मूल निवासियों पर ही लागू होता है जिसे की किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके जिससे कि उनकी आय में बढ़ोतरी हो इसके लिए हरियाणा राज्य द्वारा इसको लागू किया गया है जिसे की किसानों को अपनी समस्या का समाधान कर बैठे प्राप्त कर सके उन्हें बाहरी शहरी इलाकों में जाने की जरूरत नहीं पड़े I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Related Keywords:- ekharid, ekharid haryana, e kharid, j form download haryana, e kharid haryana, e-kharid, j form haryana, youtube thumbnail downloader, e bikri portal, ott kharid, j farm download haryana, ekarid, ekharid login, meri fasal mera byora e kharid, ekharid farmer search, e-kharid portal, jform haryana, khareed, kharid, ashti purti portel online haryana, haryana re token, kharidie, ottkharid, kharida, mfmb dashboard, web halris dashboard, rms portal haryana, farmer login haryana, intkal haryana online login, kms haryana, esarkar login, kharid portal, rms haryana, mfmb login, akrkeid, e kharid.haryana.gov.in, e ravana haryana, e manidkaran, haryana food and civil supplies department, www.ekshtipurti .haryana.gov.in, anaj kharid portal
dashboard haryana, president awadr online avedan kaise kare, anaaj kharid portal login, emandikaran login, anaaj kharid j form, fasal haryana, mfmb haryana, meri fasal mera byora farmer login, mfmb portal rabi 2023, fasal hry, haryana e token, jform, e mandikaran, e registration haryana, kms and rms, let the number 22^2022, agri haryana login, haryana food supply, ki mms, anaj kharid.in login, esarkarlogin, haryana food and supply, kisan search, efard login, haryanad food, civil supplies login, anaaj kharid portal, e par login, rajasthan sarso registration online kaisai karae, emandikaran, haryana thekardar portal,
Pingback: MP Education Portal 2024 | मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल से घर बैठे शिक्षा प्राप्त करें - Govt Soochna