Domestic Gas Connection E-KYC Scheme :- देश की दो बड़ी घरेलू गैस कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ही या कहीं से भी ई- केवाईसी की सुविधा दे दी है, यानी अब एलपीजी कनेक्शन धारकों को एजेंसी पर लंबी लाइनों में घंटे तक खड़े रहने की जरूरत नहीं है, वह अपने मोबाइल के जरिए भी ई -केवाईसी कर सकते हैं I यदि आप इंडियन गैस और भारत गैस के उपभोक्ता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, इसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मोबाइल एप डाउनलोड करके अपनी ई -केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं I
PM Suraksha Bima Yojana 2024 | PMSBY के तहत दुर्घटना सुरक्षा बीमा केसे करवाये?
इसके लिए उपभोक्ता को संबंधित घरेलू गैस कनेक्शन कंपनी का मोबाइल एप इंस्टॉल करना होगा I फिलहाल यह सुविधा इंडियन गैस और भारत गैस कंपनी ने ही दी है, दोनों ही कंपनियों ने अपने-अपने मोबाइल ऐप में ई -केवाईसी का बटन जोड़ा है, साथ ही उपभोक्ता को Aadhar Face RD App इंस्टॉल करना होगा I ई -केवाईसी के लिए अति महत्वपूर्ण गैस रिकॉग्निशन प्रक्रिया इस ऐप के बिना पूरी नहीं हो पाएगी I आईओसी के एलपीजी उपभोक्ता या उसके परिजन/परिचित के एंड्राइड मोबाइल फोन में आईओसी का ऐप इंस्टाल होना चाहिए I
Table of Contents
What is Domestic Gas Connection E-KYC Scheme | घरेलू गैस कनेक्शन ई केवाईसी योजना क्या है?
घरेलू गैस कनेक्शन उपभोक्ता ई- केवाईसी योजना गैस कंपनियों के द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके द्वारा लोगों को गैस कंपनियों के आगे लंबी लंबी लाइने लगाकर खड़े होने की जरूरत नहीं है Iतथा वह अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए भी अपने गैस कनेक्शन का ई- केवाईसी कर सकते हैं जिसके लिए कंपनियों ने अपने-अपने मोबाइल ऐप में ई -केवाईसी की सुविधा दे दी है I
दोस्तों अगर आपने अभी तक अपने घरेलू गैस कनेक्शन की ई- केवाईसी नहीं करवाई है तो आपको अगले सिलेंडर भरवाने के बाद आपको सब्सिडी के ₹200 प्राप्त नहीं होंगे ई अगर आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़कर अपने घरेलू गैस कनेक्शन की ई -केवाईसी घर बैठे आसानी से कर सकते हैं I ई- केवाईसी के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में कंपनियों के ऐप को इंस्टॉल करना होगा तथा उनमें रजिस्ट्रेशन करके अपने घरेलू गैस कनेक्शन की केवाईसी कर सकते हैं I
Indira Gandhi National Disability Pension Scheme 2024 | दिव्यांगता पेंशन योजना मे आवेदन केसे करें
उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसंबर तक ई केवाईसी करवाना जरूरी
दोस्तों अगर आपके पास उज्जवला गैस कनेक्शन है और आपने अभी तक ई -केवाईसी नहीं करवाई है तो इसके अंतिम तिथि उज्जवला गैस कनेक्शन कंपनियों ने 31 दिसंबर तय की है जिसका मतलब आपको 31 दिसंबर तक ई – केवाईसी करवा लेनी है इसके पश्चात आपकी ई -केवाईसी नहीं की जाएगी I
जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया कि ई – केवाईसी करवाने की 31 दिसंबर अंतिम तिथि केवल उजाला गैस कनेक्शन धारकों के लिए ही है Iसामान्य उपभोक्ता के लिए नहीं है Iसामान्य गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसंबर तक की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य नहीं है उनके लिए आगे की भी यह सुविधा जारी रहेगी Iलेकिन उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को अपनी ई-केवाईसी 31 दिसंबर 2023 तक करवाना अनिवार्य है I
Benefits of Online e-KYC | ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाने के फायदे
दोस्तों अगर आप ऑफलाइन ई – केवाईसी करवाएंगे तो आपको गैस कंपनियों में जाकर सबसे पहले लंबी-लंबी लगी लाइनों में खड़ा होना होगा और वहां जाकर ₹190 की रसीद कटवानी होगी तो दोस्तों अगर आप इन सब चीजों से बचकर अपना अमूल्य समय और पैसा बचाना चाहते हैं तो ऑनलाइन ई – केवाईसी करके सफलतापूर्वक अपना कार्य पूर्ण कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऑनलाइन ई – केवाईसी करवानी होगी I
- ऑनलाइन ई- केवाईसी आप अपने मोबाइल फोन के जरिए भी आसानी से कर सकते हैं I
- ई- केवाईसी के लिए गैस एजेंसियों के आगे घंटे लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा I
- ऑनलाइन ई- केवाईसी कर आप अपना अमूल्य समय बचा सकते हैं I
- मोबाइल ऐप के जरिए कहीं से भी और कहीं भी ई -केवाईसी कर सकते हैं I
- ई- केवाईसी करवाने के दौरान गैस पाइप के नाम पर 190 रुपए की रसीद नहीं कटवानी पड़ेगी अर्थात आप अपना पैसा भी बचा सकते हैं I
- बिना रसीद कटवा कर भी आप अपनी ई -केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं I
How to do e-KYC for Indane Gas consumers? | इंडियन गैस के उपभोक्ता ई-केवाईसी कैसे करें?
संपर्क पोर्टल राजस्थान 2024 | Sampark Portal, ऑनलाइन शिकायत, पंजीकरण @ sampark.rajasthan.gov.in/
दोस्तों अगर आपके पास इंडियन गैस का कनेक्शन है और आपने अभी तक ई- केवाईसी नहीं करवाई है तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त करके अपने घर बैठे ई -केवाईसी कर सकते हैं तथा समय और पैसा दोनों को बचा सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कि निम्न प्रकार है-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर Indian Oil One App अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा I
- और Aadhar Face RD App मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा I
- अब आपको Indian Oil One App में खुद को Sign Up करते हुए Account बनाना होगा और यदि आपका अकाउंट पहले से बना है तो लॉगिन करें I
- Sign Up करने के लिए खुद का मोबाइल नंबर देना होगा जिसके ऊपर ओटीपी आएगा जिसे ओटीपी ऑप्शन आने पर भरना होगा और खुद का पासवर्ड बनाना होगा I और पहले से अकाउंट है तो सीधा लॉगिन करें I
- लोगिन करने के बाद तीन छोटी लाइनों के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे पहले ऑप्शन LPG पर क्लिक करें I
- इसके बाद Domestic Connection पर क्लिक करेंI
- फिर सबसे पहले लिंक आधार ई-केवाईसी पर क्लिक करेंI
- अब आधार नंबर डालें और मांगी गई डिटेल्स को भरें I अपना फोटो खिंचवाकर आधार कार्ड अपलोड करना होगा इसके बाद फाइनल डिक्लेरेशन होगा और आपकी ई केवाईसी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी I
Shala Darpan Portal Rajasthan 2024 | शाला दर्पण, School & Staff Login @ rajshaladarpan.nic.in
Bharat Gas consumers how to do e-KYC | भारत गैस के उपभोक्ता ई-केवाईसी कैसे करें?
दोस्तों अगर आपके पास भारत गैस का कनेक्शन है और आपने अभी तक ई -केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके घर बैठे अपनी ई-केवाईसी सबसे आसान तरीके से कर सकते हैं, तथा अपना अमूल्य समय और पैसा बचा सकते हैं तथा कंपनियों के आगे लंबी लंबी लाइनें में खड़े होने से बच सकते हैं-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Hello BPCL App अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा I
- और Aadhar Face RD App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा I
- इसके बाद Hello BPCL App में आपको अपना अकाउंट बनाना है I
- इसके बाद अपना M Pin बनाना होगा वह चार अंको का होगा और इसी विंडो में M Pin दोबारा भरना होगा दोनों M Pin एक जैसे होने चाहिए I
- जहां सिलेंडर की रेट लिखा आ रखे होंगे उसे पूरी बटन को क्लिक करना होगा जहां आपकी एजेंसी का नाम और सबसे ऊपर उपभोक्ता का नाम दिखाई देगा I
- इसी के नीचे ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा, मांगी गई जरूरी जानकारी भरने के बाद कंपलीट ई -केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जो इस नंबर पर आएगा जो आधार में दर्ज है I
- ओटीपी डालने के बाद आधार प्रमाणीकरण के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करेंगे तो फेस रिकॉग्निशन विंडो खुलेगी I
- जैसे यह फोटो कैप्चर हो जाएगा आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल ई -केवाईसी होने का मैसेज आएगा इसका मतलब आपकी केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी हैI
FAQs
1. घरेलू गैस कनेक्शन की ऑनलाइन ई-केवाईसी करने के फायदे क्या है?
Ans- घरेलू गैस कनेक्शन की ऑनलाइन ही ई-केवाईसी करवाने कI मुख्य फायदा यह है कि आप अपना अमूल्य समय और पैसा बचा सकते हैं I तथा कंपनियों के द्वारा 190 रुपए या ₹200 की रसीद गैस पाइपलाइन खराब होने के नाम पर काटते हैं उससे बच सकते हैं तथा कंपनियों के आगे लंबी-लंबी लाइनों में लगने से भी बच सकते हैं I
2. उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी की अंतिम तिथि क्या है?
Ans- उजाला गैस कनेक्शन ई -केवाईसी की अंतिम तिथि जिला रसद अधिकारी कपिल झाझरिया ने 31 दिसंबर 2023 रखी है तथा सामान्य उपभोक्ताओं को छोड़कर उजाला गैस कनेक्शन धारकों को 31 दिसंबर तक अपने घरेलू गैस कनेक्शन की ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य हैI
3. इंडियन गैस के उपभोक्ता की ई-केवाईसी कैसे करें?
Ans- दोस्तों अब अगर आपके पास इंडियन गैस कनेक्शन की सुविधा है तो आप अपने मोबाइल फोन के जरिए Indian Oil One App और Aadhar Face RD App मोबाइल में इंस्टॉल करके बड़े ही आसान तरीके से अपना ई- केवाईसी ऑनलाइन कंप्लीट कर सकते हैं I जिसके लिए आप ऊपर दी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर एक ई-केवाईसी कर सकते हैं I
4. भारत गैस के उपभोक्ता ही ई-केवाईसी कैसे करें?
Ans- दोस्तों अगर आपके पास भारत गैस कनेक्शन की सुविधा है तो आप अपने मोबाइल फोन के जरिए Hello BPCL App और Aadhar Face RD App इंस्टॉल करके सिंपल तरीके से अपना एक ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं जिसके लिए आपके ऊपर दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा I
मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी और अन्य संस्थाओं की योजनाओं तथा स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Pingback: Good News For LPG Gas Cylinder Users- LPG सिलेंडर की प्राइस तथा सब्सिडी में हुआ बड़ा बदलाव - Govt Soochna