पूर्व मैट्रिकअनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 | 6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship for Scheduled Tribes (ST) Application Form

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship:- राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र तथा छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा कक्षा 6 से लेकर 10 के अनुसूचित जनजाति कैटिगरी वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है अगर दोस्तों आप भी कक्षा 6 से लेकर 10 के बीच में किसी भी कक्षा में अध्यनरत है और अब तक आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो आप जल्दी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर दे ताकि आप भी पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकें यह छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार के द्वारा कक्षा 6 से 10 के बीच में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना : Students Ke liye Free Laptop 2024, सरकार देगी सभी को फ्री लैपटॉप

इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करके छात्र तथा छात्राएं अपने जरूरी काम की चीज जैसे पुस्तक, नोटबुक्स, पेन, रबड़, पेंसिल तथा अन्य जरूरी चीजों को खरीद सकते हैं I आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कक्षा 6 से 10 के बीच में अध्यनरत छात्र तथा छात्राओं के लिए पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, अन्य सभी प्रकार की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बहुत ही आसानी से पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं I तथा छात्रवृत्ति के लिए जब भी आवेदन फॉर्म निकलेंगे तब हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा I

Table of Contents

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship for Scheduled Tribes (ST) के बारे में जानकारी

कक्षा 6 से 10 के मध्य अध्यनरत सभी छात्र तथा छात्राएं जो किसी राजकीय विद्यालय और किसी निजी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही है वे राजस्थान सरकार की इस प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति ST वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन करके बहुत ही आसानी से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती है यह छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार के द्वारा सभी छात्र तथा छात्र हैं जो कक्षा 6 से लेकर 10 के बीच में भी शिक्षा ग्रहण कर रही है उनको दी जा रही है I इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रत्येक महीने ₹125 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है I यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को अपनी जरूरी काम कई वस्तुएं खरीदने के लिए प्रदान की जाती है I

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2024 | PM Mudra Yojana के उद्देश्य, दस्तावेज, प्रकार, मिलने वाली राशि, ब्याज दर, सब्सिडी तथा आवेदन प्रक्रिया को जाने

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship for OBC | Highlights

विभाग का नाममाध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान, बीकानेर
अपडेट2024
नोडल अधिकारी का नामDr.Ashok Kumar Sharma
Asstt. Director
छात्रवृत्ति किसको मिलेगीकक्षा 6 से 10 के बीच अध्यनरत सभी छात्र तथा छात्राएं
कैटिगरीयह छात्रवृत्ति केवल अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship for ST | मुख्य दिशा निर्देश

अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 06 से 10 में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। अनुसूचित जनजाति वर्ग {औधेलिया, बागरी, बागड़ी, बहना, बहाना, बलाही, बलाई, बांछड़ा, बराहर, बसोड़, बरगंू, डबसोर, बरूड़, बंसोर, बंसोड़ी, बांसफोर, बसार} कक्षा 06 से 10 में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है।

  • 1.    विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति ST वर्ग का हो।
  • 2.    विद्यार्थी जो केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिकाओं द्वारा संचालित स्कूलों में एवं शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में नियमित विद्यार्थी के रुप में अध्ययन कर रहा हो।
  • 3.    विद्यार्थी जिसके माता-पिता/जीवित न होने पर संरक्षक की वार्षिक आय रु 2.00 लाख से अधिक न होे।
  • 4.    विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय/ सार्वजनिक स्रोत से अध्ययन हेतु अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या भत्ता नही मिल रहा हो।
    विद्यार्थी जो गत सत्र में निचली कक्षा में अनुतीर्ण नहीं रहा हो। यदि वह किसी वर्ष की  परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रोक दी जावेगी परन्तु यदि वह उसी कक्षा को आगामी परीक्षा में उतीर्ण कर लेता है तो अगले सत्र से नई कक्षा में छात्रवृत्ति हेतु पात्र हो जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को पुनः नूतन छात्रवृत्ति आवेदन करना होगा।

PM Scholarship Yojana Online Apply : सभी छात्रों को मिलेंगे ₹3000 पीएम स्कॉलरशिप योजना के द्वारा, यहां से जाने आवेदन प्रक्रिया

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship | Eligibility पात्रता

  • 1.  विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो।
  • 2. विद्यार्थी जो केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, नगर पालिकाओं द्वारा संचालित स्कूलों में एवं शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में नियमित विद्यार्थी के रुप में अध्ययन कर रहा हो।
  • 3. विद्यार्थी जिसके माता-पिता/जीवित न होने पर संरक्षक आयकर दाता न हो।
  • 4. विद्यार्थी जिसे केन्द्रीय, राजकीय/ सार्वजनिक स्रोत से अध्ययन हेतु अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति या भत्ता नही मिल रहा हो।
  • 5. विद्यार्थी जो गत सत्र में निचली कक्षा में अनुतीर्ण नहीं रहा हो। यदि वह किसी वर्ष की  परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रोक दी जावेगी परन्तु यदि वह उसी कक्षा को आगामी परीक्षा में उतीर्ण कर लेता है तो अगले सत्र से नई कक्षा में छात्रवृत्ति हेतु पात्र हो जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी को पुनः नूतन छात्रवृत्ति आवेदन करना होगा।
  • 6. विद्यार्थी जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित या अनुदानित छात्रावास में नहीं रह रहा हो।

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship के आवेदन हेतु कौन लोग योग्य हैं?

Class 06 to 10 Studying Student of ST Category

पूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 के लिए निम्नांकित आरक्षित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-

1. अनुसूचित जनजाति

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship | आवश्यक दस्तावेज

CBSE News 2024: What is CBSE Open Book exam plan?, How It Will Works? Check All Characteristics

पूर्व मैट्रिकअनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आवेदक आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो I

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship | लाभार्थी विद्यार्थी को मिलने वाला लाभ

शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान स्वीकृति आदेश जनरेट किए जाते हैं जिसके द्वारा प्रत्येक भुगतान स्वीकृति आदेश के लिए एक रेफरेंस नम्बर जनरेट होता है इस रेफरेन्स नम्बर के द्वारा पे-मेनेजर पर बिल बनाकर कोषालय में प्रेषित किया जाता है। जिसके द्वारा प्रत्येक  विद्यार्थी के बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि का भुगतान होता है। अर्थात भुगतान डी.बी.टी.माध्यम से किया जाता है।
 

लाभ :राशि
लाभार्थी को मिलने वाली का विवरणछात्र 75/- प्रतिमाह , छात्रा 125/- प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह हेतु)
प्रदान करने का माध्यमडीबीटी
भुगतान विवरण की विधि :Online DBT Payment
भुगतान का तरीका एक बारीय पूर्ण सहायताOne time (fully)

6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship | छात्रवृत्ति की दरें

क्रम संख्यावर्गकक्षादरें (केवल 10 माह हेतु)
1छात्र6 से 8₹75 प्रतिमाह
2छात्रI6 से 8₹125 प्रतिमाह
3छात्र9 से 10₹75 प्रतिमाह
4छात्रI9 से 10₹125 प्रतिमाह

6 to 10th Class Scholarship के लिए आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन के लिए माध्यम :योजना वेबसाइट
आवेदक पूर्व मैट्रिकअनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 की वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व मैट्रिकअनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 के लिए आवेदन निःशुल्क है।

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन माध्यमिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट शाला दर्पण पोर्टल के द्वारा की जाती है और इसमें आवेदन के लिए छात्र के अध्यनरत विद्यालय की आईडी के द्वारा लॉगिन करके ही आवेदन किया जा सकता है जैसे-

  • सर्वप्रथम आवेदक को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • इसके पश्चात विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर का होम पेज ओपन होगा जिसमें विद्यार्थी को Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship
  • अब विद्यार्थी को Pre Matric Scholarship for ST Students (Class 6 to 8) और Pre Matric Scholarship for ST Students (Class 9 to 10) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • इसके पश्चात ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक विद्यार्थी को पढ़ लेना है I
  • Note:- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन केवल विद्यालय, ऑफिस तथा स्टाफ इंचार्ज के Login Credential के द्वारा ही किया जा सकता है I
  • अब आपको होम पेज पर School/Office Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship
  • इसके पश्चात इसमें ध्यानपूर्वक School/Office की आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को दर्ज करना है I
  • अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपको Pre Matric Scholarship for ST Students (Class 6 to 10) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • इसके प्रसाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारियां जान पूर्वक दर्ज कर देनी है और विद्यार्थी का फोटो तथा सिग्नेचर को अपलोड कर देना है I
  • इसके पश्चात Submit एप्लीकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है I
  • अब आपके द्वारा Submit किए हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है I
  • इस प्रकार आपका प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा और आपको एक से तीन माह के बीच में छात्रवृत्ति विद्यार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी I
Official Notification PDF Download
पूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 08 Notification PDFClick Here
पूर्व मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10 Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online For ScholarshipClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram Channel Click Here

यह भी पढ़ें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा में प्रत्येक संकाय (विज्ञान, वाणिज्य, कला) की घोषित राज्य स्तरीय मेरिट में आने वाले प्रथम 100-100 आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को एक मुष्त 15,000/- रु एवं प्रषस्तिपत्र देय है।

  • 1. विद्यार्थी सामान्य संवर्ग का हो।
  • 2. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10, प्रवेषिका, 12 एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिषत अंक होना अनिवार्य है।
  • 3. विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से रु 2.5 लाख से कम हो।
  • 4. जिन छात्राओं को बजट घोषणा 155.0.4 में स्कूटी प्राप्त हुई है वे पात्र नहीं हैं।
  • 5. आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के पात्र मेधावी विद्यार्थियों का विवरण- क्रस परीक्षा का नाम विद्यार्थी संख्या 1 माध्यमिक (10) 98 2 प्रवेशिका 02 3 उ.मा. (12) विज्ञान 98 4 उ.मा. (12) वाणिज्य 98 5 उ.मा. (12) कला 98 6 वरिष्ठ उपाध्याय 06 योग 400

FAQs

1. कक्षा 6 से 8 के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

कक्षा 6 से 8 के छात्रों को प्रत्येक महीने ₹75 की छात्रवृत्ति के हिसाब से केवल 10 महीने मिलती है I

2. कक्षा 6 से 8 के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

कक्षा 6 से 8 के छात्राओं को प्रत्येक महीने ₹125 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति मिलती है I

3. कक्षा 9 से 10 के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

कक्षा 9 से 10 के छात्रों को प्रत्येक महीने ₹75 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति मिलती है I

4. कक्षा 9 से 10 के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के छात्राओं को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

कक्षा 9 से 10 के छात्राओं को प्रत्येक महीने ₹125 के हिसाब से केवल 10 महीने छात्रवृत्ति माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदान की जाती है I

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, इसी तरह सभी सरकारी योजनाओं, भर्तियों का नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। लेख पढ़ने के लिए- धन्यवाद I

1 thought on “पूर्व मैट्रिकअनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति कक्षा 06 से 10 | 6 to 10th Class Pre Matriculation Scholarship for Scheduled Tribes (ST) Application Form”

  1. Pingback: 6 to 10th Class Scholarship for Scheduled Caste (SC) | कक्षा 06 से 10 पूर्व मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, Application Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top