Ujjwala Ges E-KYC Yojana 2024 | उज्जवला गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?

Ujjwala Ges E-KYC Yojana 2024

Ujjwala Ges E-KYC :- सामान्य तौर पर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) भारत में एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) कनेक्शन प्रदान करना है। इसका उद्देश्य पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के उपयोग को स्वच्छ और अधिक कुशल एलपीजी से बदलना, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय लाभों को बढ़ावा देना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Swamitva Yojana 2024 | प्रॉपर्टी कार्ड बनाये , अपनी जमीन का मालिकाना हक पायें

जनवरी 2022 में मेरे अंतिम ज्ञान अद्यतन के अनुसार, “उज्ज्वला LPG Ges योजना” नामक कोई विशिष्ट सरकारी योजना नहीं थी। हालाँकि, यह संभव है कि उस तारीख के बाद विकास हुआ हो या नई योजनाएँ शुरू की गई हों। सबसे सटीक और अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए, मैं भारत में पेट्रोलियम और प्राकृतिक Ges मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट देखने या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह देता हूं। Ujjwala Ges Connection E-KYC Yojana 2024

Table of Contents

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के बारे में

“उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना ” एक महत्वपूर्ण सरकारी योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। यह योजना गरीबी रेखा के नीचे की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) कनेक्शन प्रदान करने का उद्देश्य रखती है।इसका मुख्य उद्देश्य ऐसी परिवारों को साफ़ और अधिक दक्षिण गैस (LPG) का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करना है जो परंपरागत पाक-दपाक स्रोतों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण को बेहतरीन बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) 2024 | Online Apply कैसे करें?

उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत, योजना के लाभार्थियों को बिना किसी शुल्क के गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है और उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाता है।अगर आपको इस योजना के बारे में और विस्तृत जानकारी चाहिए, तो सरकारी वेबसाइट या स्थानीय गैस वितरण एजेंसियों से संपर्क करें, जहां आपको योजना के अनुसार आवश्यक जानकारी मिलेगी।

उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना क्या थी ?

उज्जवला गैस कनेक्शन योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 May 2016 को पहली बार बलिया ,उत्तर प्रदेश राज्य मैं शुरू की गई थी इस योजना के द्वारा भारत के लाखों किसानों व गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई थी और इसके साथ ही एक परिवार के लिए एक गैस कनेक्शन की योजना बनाई गई थी इस योजना के द्वारा प्रत्येक सिलेंडर पर सब्सिडी का योगदान भी किया गया था I

रसोई गैस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती थी लेकिन May- June 2018 के बाद से घरेलू कैसे कनेक्शन की सब्सिडी बंद कर दी गई थी क्योंकि इसमें दूसरे के नाम से गैस कनेक्शन का इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें सामने आ रही थी I

इसको लेकर ई- केवाईसी की योजना शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि सरकार के द्वारा 31 दिसंबर 2023 रखी गई है अतः जो भी उज्जवला गैस कनेक्शन योजना धारक है वह 31 दिसंबर 2023 से पहले पहले अपनी ई -केवाईसी जरूर करवा लेंगे अन्यथा उनका कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा I

उज्जवला गैस कनेक्शन योजना जारी करने के बाद

May 2018 के बाद घरेलू गैस कनेक्शन की सब्सिडी रॉक डी गई थी उस समय 435 रुपए खाते में मिलते थे लेकिन उसके बाद 3 साल से अधिक समय हो गया है किसी भी परिवार को सब्सिडी का योगदान नहीं दिया गया और उपभोक्ताओं को सिलेंडर की पूरी राशि चुकानी होती थी

अभी एक महीने केंद्र सरकार की ओर से ₹200 और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से बीपीएल कनेक्शन धारकों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया गया था तथा भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है I

उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी स्कीम/योजना क्या है ?

ई- केवाईसी योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई गई है योजना है जिसके माध्यम से उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं में से कुछ दूसरों के नाम से गैस का उपयोग कर रहे हैं तथा फर्जी तरीके से गैस कनेक्शन ले रहे हैं तो उनको रोकने के लिए यही केवाईसी योजना चलाई गई है जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता करता के आधार कार्ड व फिंगरप्रिंट व उनकी आंखों को स्कैन करके उज्जवला गैस कनेक्शन के साथ जोड़ा जाएगा यह सभी डिटेल्स उज्जवला गैस कनेक्शन की कंपनियां के लोगों के द्वारा यह कार्य किया जाएगा I

National Welfare Fund for Sports Persons 2024 | खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष

इस योजना में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण करना होगा इसके लिए 31 दिसंबर तक की अवधि तय की गई है सत्यापन नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के रसोई गैस का कनेक्शन निरस्त हो जाएगा सत्यापन में आधार के साथ फिंगरप्रिंट का सत्यापन किया जाएगा कंपनियों को जारी दिशा निर्देश में बताया गया है, कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले रसोई गैस की सब्सिडी का धारा बढ़ा सकती है I

इसमें एक घर में एक रसोई गैस कनेक्शन की सब्सिडी दी जाने वाली योजना है इसको लेकर डर कनेक्शन की पहचान की जाएगी, इसमें गैस उपभोक्ताओं का अपनी गैस एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणित करना होगा I अगर आप 20 एक केवाईसी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें जिसके माध्यम से आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I

Ujjwala Ges E-KYC कैसे करें? | How to do E-KYC of Ges Connection?

गैस कंपनियों की ओर से वेरिफिकेशन के लिए उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा I इसके बाद तय समय तक उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में जाकर आधार नंबर देने होंगे तथा अपने आधार का सत्यापन करना होगा, तथा वहां मौजूद कर्मचारी फिंगरप्रिंट के जरिए आधार प्रमाणीकरण का काम करेंगे आधार प्रमाणीकरण के दौरान आंखों की स्कैनिंग भी होगी I

ई केवाईसी के लिए कनेक्शन धारा को उपभोक्ता कार्ड आधार बैंक पासबुक की फोटो प्रति लेकर जानी होगी वहां बायोमेट्रिक मशीन के जरिए स्कैनिंग होगी, और उसकी जानकारी का मिलान किया जाएगा

निशक्त लोगों का सत्यापन कहां होगा :- अभियान में सामान्य उपभोक्ताओं को जहांगीर से एजेंसी के पास जाकर सत्यापन करना होगा तो वहीं निशक्त वह एजेंसी तक जाने में सक्षम उपभोक्ताओं का एजेंसी के कर्मचारी घर जाकर सत्यापन करेंगे, इ- केवाईसी के लिए उपभोक्ता को कोई शुल्क नहीं देना होगा शुल्क या राशि मांगने पर डीएसओ यानी जिला रसद अधिकारी को शिकायत की जा सकती है

देश में 2016 2022 के मध्य उज्ज्वला योजना में लाखों कनेक्शन दिए गए थे इसमें दूसरे के नाम से गैस कनेक्शन का इस्तेमाल किए जाने की कई शिकायतें सामने आई है. इसको लेकर ई केवाईसी हो रही है इसके साथ केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले घरेलू गैस सब्सिडी 3 साल बाद दोबारा शुरू कर रही है, इसमें भी सही उपभोक्ताओं की संख्या पता लगाने के लिए सत्यापन कराया जा रहा हैI

ई-केवाईसी किसको करवाना अनिवार्य है ? | Whom is Mandatory for E-KYC?

ई केवाईसी उन लोगों के लिए अनिवार्य है जो उज्जवला गैस कनेक्शन के जो उपभोक्ता जिन्हें सब्सिडी का अनुदान नहीं मिल रहा है तथा जिनको एक बार भी सिलेंडर प्राप्त करने के बाद उनके बैंक खाते में सब्सिडी कानुदान नहीं मिला है तथा वह सिलेंडर का पूरा राशि कंपनियों को जमा करवा रहे हैं उनके लिए ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है I

ई केवाईसी के द्वारा उपभोक्ता कर्ताओं को प्रत्यक्ष सिलेंडर पर ₹200 का अनुदान प्राप्त होगा इसलिए 31 दिसंबर से पहले एक केवाईसी करवाना अनिवार्य है अगर ई केवाईसी नहीं करवाया गया तो उनका गैस कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा तथा उनका भविष्य में कोई लाभ नहीं मिलेगा I

उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना में लगने वाली लागत

भारत सरकार द्वारा पमुई कनेक्शन के लिए नगद सहायता देश 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹1600 प्रति 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1150 रुपए प्रदान की जाती है इस नगद सहायता में शामिल है I

  • सिलेंडर के लिए सुरक्षा जमा राशि 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1250 रुपए, 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए ₹800
  • प्रेशर रेगुलेटर- 150 रुपए
  • एलजी होज-100 रुपए
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड-25 रुपए
  • निरीक्षण/ स्थापना/प्रदर्शन शुल्क -75 रुपए

इसके अतिरिक्त तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) द्वारा पीएमयूआई लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाती है I इस ऋण में एलपीजी चूल्हे के लिए शुल्क (1 बर्नर के लिए 565 रुपए दो बर्नर स्टॉक के लिए 990 रुपए )और कनेक्शन लगाने के समय प्राप्त पहले एलपीजी सिलेंडर की रिफिल लागत को शामिल किया गया है I

ऑनलाइन ई केवाईसी कैसे करें ? | How to do Online E-KYC of Ujjwala Ges Connection?

उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद में उनके होम पेज को ओपन कर उनमें योजना के लिए नामांकन तथा ई -केवाईसी के लिए अलग-अलग ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यम से नामांकन करने के लिए फॉर्म दिए गए हैं, जिनके माध्यम से हम ऑफलाइन तथा ऑनलाइन नामांकन तथा अपनी पंजीकृत नामांकन की केवाईसी कर सकते हैं I

यह काम हम अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं I हम अपने घर बैठे ही इस योजना का नामांकन तथा ईकेवाईसी करने के लिए उनके अधिकारी के वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन नई केवाईसी कर सकते हैं तथा अपने दस्तावेजों का सत्यापन एजेंसी तथा कंपनियों में जाकर करना होगा I

उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राज्य द्वारा प्रमाणित राशन कार्ड जिसके आधार पर आवेदन किया गया था/ परिवार संरचना को प्रमाणित करने वाले अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/ अनुलग्नक के अनुसार स्व- घोषणा पत्र I
  • दस्तावेज के क्रम संख्या 3 में उपस्थित लाभार्थी और व्य सक परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड I
  • एड्रेस प्रमाण पत्र I
  • बैंक खाता संख्या और आईएफएससी Code

उज्ज्वला योजना के लिए Official Website

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना में उपभोक्ताओं के लिए उनके नामांकन तथा केवाईसी करवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है I जिसके माध्यम से वे बड़े आसानी से अपना नामांकन का सत्यापन कर सकते हैं तथा अपने रजिस्टर्ड नामांकन में ई केवाईसी करवा कर सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट नीचे दी गई है I

https://www.pmuy.gov.in/hi/

ई -केवाईसी मैं सुधार के लिए हेल्पलाइन नंबर

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना में उपभोक्ताओं के लिए उनके नामांकन तथा ई- केवाईसी में कोई भी सुविधा होने पर उनके कस्टमर केयर वह उनके कर्मचारी के साथ, और अपनी सुविधाओं को बातचीत करके सुधारा जा सकता है I ,जिसके लिए भारत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो बिल्कुल टोल फ्री नंबर है I

 1906 (एलपीजी एमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर)

 1800-233-3555 (टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर )

 1800-266-6696 (उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर)

FAQS :-

1. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कौन -कौन लाभान्वित हो सकता है ?

Ans- गरीब परिवार की वयस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनेक्शन नहीं है वह उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र मानी जाएगी तथा सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत आने वाली महिला इसकी पत्र होगी ,एवं अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के परिवारों से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना वनवासी, अधिकांश पिछड़ा वर्ग पूर्व चाय बागान जनजाति/ नदी द्वीपों में रहने वाले लोग इस योजना के पात्र हैं I

2. उज्ज्वला योजना में नामांकन करने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी है ?

Ans- निवास प्रमाण पत्र
आवेदक के आधार कार्ड की प्रति
आवेदक के बैंक खाते का विवरण
राशन कार्ड अथवा इसी प्रकार के अन्य दस्तावेज आदि I

3. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार को जचने हेतु क्या मापदंड है?

Ans- उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना के तहत आवेदक द्वारा प्रस्तुत 14 सूत्रीय घोषणा गरीब परिवार को पत्र के रूप में विचार करने के लिए मूल मापदंड है इस प्रकार यह सभी आवेदकों के लिए अनिवार्य है I

4. ई- केवाईसी नहीं करवाएंगे तो क्या होगा ?

Ans- उज्जवला गैस कनेक्शन ई-केवाईसी योजना में इस महीने ईकेवाईसी की योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से जो लोग सब्सिडी प्राप्त नहीं कर रहे हैं तथा जो लोग गलत तरीके से कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं उनको निरस्त कर सही या सहयोगी लोगों को सब्सिडी का योगदान दिया जा सके ,जिसके लिए केवाईसी अनिवार्य की गई है अगर ई केवाईसी नहीं करवाई गई, तो उनके गैस कनेक्शन को निरस्त कर दिया जाएगा I

1 thought on “Ujjwala Ges E-KYC Yojana 2024 | उज्जवला गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?”

  1. Pingback: Good News For LPG Gas Cylinder Users- LPG सिलेंडर की प्राइस तथा सब्सिडी में हुआ बड़ा बदलाव - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top