SSC MTS Recruitment 2024- मल्टी टास्किंग स्टाफ के बम्पर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी

SSC MTS Recruitment 2024- मल्टी टास्किंग स्टाफ के बम्पर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी

SSC MTS Recruitment :- केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में एमटीएस की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जून 2024 में अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद सभी उम्मीदवार जुलाई 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/। पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि इसके आवेदन की प्रक्रिया जून महीने में शुरू कर दी जाएगी अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Railway Recruitment Cell in Hindi 2024 : रेलवे ने जारी किया बम्पर भर्ती नोटिफिकेशन

इस पट्टी के लिए चैन बोर्ड के द्वारा जून 2024 में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा उसके बाद जुलाई तक इसके आवेदन फार्म को शुरू करने की उम्मीद की जा रही है अर्थात जो अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है इनके पदों पर अनेक श्रेणियां में भर्ती करवाई जाएगी जिसकी संपूर्ण विवरण आपको नीचे इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप करके दिया गया है आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म आसानी से कर सकते हैं जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है I

SSC MTS Recruitment 2024 | Notification

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में एमटीएस की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मई 2024 में अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद सभी उम्मीदवार जून 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

RRB JE Recruitment 2024-भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 13500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

एसएससी की भर्ती की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। कर्मचारी चयन आयोग हर साल बड़ी संख्या में एमटीएस की भर्ती निकालता है, जिसका प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल SSC MTS की वैकेंसी का नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होना था लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जल्द ही एमटीएस का नोटिफिकेशन जारी होगा। जो अभ्यर्थी इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, वो सभी महत्वपूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Bharti 2024 | Overview

Vacancy NameSSC MTS Recruitment 2024
विभागकर्मचारी चयन आयोग 
देशभारत
रिक्ति पदों की संख्याwill be announced soon
पदों के नामविभिन्न प्रकार के पदों के लिए
आवेदन प्रकारOnline
आवेदन की शुरुआतwill be announced soon
आवेदन की अंतिम तिथिwill be announced soon
आयु सीमा 18 – 27 वर्ष 
Official Websitessc.nic.in

SSC MTS Recruitment 2024 Eligibility Criteria

SSC MTS Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण कर्मचारी चयन आयोग / Staff Selection Commission (SSC) आयोग के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को कर्मचारी चयन आयोग / Staff Selection Commission (SSC) आयोग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

अर्थात इसमें अपना आवेदन फार्म करने के लिए सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य है तभी आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण माना जाएगा अन्यथा इसको रद्द कर दिया जाएगा इसके बाद में आप इस भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं I अतः आप हमारे नीचे दी गई सभी आर्टिकल की जानकारी पढ़ कर आप अपना आवेदन फार्म आसानी से कर सकते हैं तथा इसकी आधिकारिक वेबसाइट भी आपको इस आर्टिकल में नीचे दी गई है जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं इसके आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी I

Educational Qualification of SSC Bharti

  • SSC MTS Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं,12वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में या पद के लिए डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

Age Limit of SSC Recruitment 2024

Code No.CategoryAge relaxation permissible beyond the upper age limit
1SC/ ST5 years
2OBC3 years
3PwD (Unreserved)10 years
4PwD (OBC)13 years
5PwD (SC/ST)15 years
6Ex-Servicemen (ESM)03 years after deduction from the actual military service
7Defense Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof.3 years
8Defense Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ ST)8 years
9Central Government Civilian Employees: Who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications.Up to 40 years of age.
10Central Government Civilian Employees: Who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications. (SC/ ST)Up to 45 years of age.
11Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried.Up to 35 years of age
12Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried (SC/ ST).Up to 40 years of age.

Application fee of SSC MTS Recruitment 2024

BSF Water Wing Recruitment 2024-Direct Entry, विभिन्न पदों के लिए 162 रिक्तिया जारी

  • जनरल (GEN) –100 रूपयें
  • ओबीसी (OBC) –100 रूपयें
  • इस भर्ती परीक्षा के लिए एससी एवं एसटी के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है अर्थात यह है निशुल्क आवेदन फार्म कर सकते हैं I
  • सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Selection Process of SSC MTS Bharti

  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTE)
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)

Exam Pattern of SSC Bharti 2024

AFCAT Recruitment 02/2024- Indian Air Force AFCAT Notification Out, Form Started, Apply Online

मोड: ऑनलाइन
अवधि: 1.5 घंटे (प्रति सत्र 45 मिनट)
अनुभाग: चार (संख्यात्मक/गणितीय क्षमता, तर्क, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा)
प्रश्न: कुल 90 (सत्र 1 में 40, सत्र 2 में 50)
प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ
अंक: कुल 270
अंकन योजना: सत्र 1 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं, सत्र 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा
भाषा माध्यम: अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाएँ उपलब्ध हैं

SSC MTS Exam Pattern: Paper-I
SubjectNo. Of QuestionsMarksDuration
Session 1
Numerical and Mathematical Ability206045 minutes
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120 
Session 2
General Awareness257545 minutes
English Language and Comprehension2575
Total50150

PET & PTS of SSC MTS Recruitment 2024

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी हवलदार पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें एसएससी एमटीएस टियर -1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2024 में उल्लिखित अनुसार सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पद के लिए पीईटी और पीएसटी मानक निम्नलिखित हैं।

SSC Havaldar Physical Efficiency Test
ParticularsMaleFemale
Walking1600 meters in 15 minutes1 km in 20 minutes
SSC Havaldar Physical Standard Test
ParticularsMaleFemale
Height157.5 cms (relaxable by 5 Cms in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas and members of Scheduled Tribes)152 cms(relaxable by 2.5 Cms in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas and members of Schedule Tribes)
Chest76 cms (unexpanded)Minimum expansion: 5 cms
Weight48 kg(relaxable by 2 Kg in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas and members of Schedule Tribes)

Salary of SSC MTS JOBS

एसएससी एमटीएस के पदों पर गैर राजपत्रित पदों के ग्रुप सी श्रेणी के अंतर्गत आता है जिसके अंतर्गत वेतन सातवें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स लेवल वन है एसएससी एमटीएस वेतन में अन्य बच्चों के साथ मूल वेतन शामिल होता है जिसके लिए बोलते हैं वेतन 18000 रुपए से 569 00 हैं I

Primary Teacher Recruitment Manipur 2024- Till 15 June Online Application Form Date Extended

  • मूल वेतन : 18000 रुपए से 56900 रुपए
  • महंगाई भत्ता : केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार
  • मकान किराया भत्ता : केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार
  • यात्रा भत्ता : केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार
  • अन्य भत्ता : केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार

How to Apply Online for SSC MTS Bharti 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l ssc.gov.in
  • इसके बाद में आपके सामने रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है इसका चयन करने के बाद में आपके सामने अधिकारी कर दी सूचना खुलकर आ जाएगी उसको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है तथा उसकी शर्तों को पूर्ण कर लेना है I
  • इसके बाद में आपके सामने ऑनलाइन अप्लाई का विकास दिखाई देगा उसका चयन कर लेना है I
  • यह करने के पश्चात आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसमें मांगी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को स्टेप बाय स्टेप करके इसमें दर्ज कर देनी है I
  • यह करने के बाद में आपको अपने से भी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फार्म के साथ में अपलोड कर देना है और अंत में आवेदनशील का भुगतान कर देना है I
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है तथा इस आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से आवेदन फार्म कर सकते हैं I
Download Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
SSC Official WebsiteClick Here

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “SSC MTS Recruitment 2024- मल्टी टास्किंग स्टाफ के बम्पर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी”

  1. Pingback: DVC Recruitment 2024- Junior Engineer, Executive Trainee Notification Out, Apply Online - Govt Soochna

  2. Pingback: SSA Recruitment 2024- सर्व शिक्षा अभियान, 98305 Posts, पात्रता, अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन करें - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top