SBI Pashu Loan- पशुपालकों को मिलेगा, 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के, देखें आवेदन प्रक्रिया

SBI Pashu Loan- पशुपालकों को मिलेगा, 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के, देखें आवेदन प्रक्रिया

SBI Pashu Loan :– SBI Bank जो किसानो व पशु पालको के लिए लोन की सेवा प्रदान करता है जिसमे पशु लोन भी शामिल है अगर कोई गाय, भैंस , खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता रखता है उनके लिए कई तरह के एसबीआई पशु लोन उपलब्ध है जैसे डेयरी पशु लोन, पशु पालक लोन योजना , आदि के तहत कोई भी जो इन लोन की पात्रता को पूरा करते है वह “SBI Pashu Loan” प्राप्त कर सकते है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

SBI पशुपालन लोन योजना

दरअसल यह योजना एसबीआई बैंक के द्वारा एसबीआई पशु लोन योजना के नाम से चलाई गई है जिसके अंतर्गत जरूरतमंद पशुपालक को ₹200000 का लोन प्रदान किया जाएगा जिसको वह बाद में आसान किस्तों के माध्यम से चुका सकता है इस लोन के माध्यम से पशुपालक अपने पशु के लिए उच्चतम व्यवस्था कर सकता है एसबीआई पशु लोन योजना से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है I

SBI Animal Husbandry Loan-Key ponits

लोन का नाम SBI पशुपालन लोन
Benefitsकम ब्याज दर पर 3 लाख रूपए तक पशु खरीद लोन |
Eligibilityकोई भी भारतीय किसान/पशुपालक जिनके पास चारागाह के लिए कुछ जमीन आदि हो |
लोन राशी60 हजार से 3 लाख व इससे अधिक आवश्यकता अनुसार |
ब्याज दरदर 7% लोन अमाउंट व अप्लाई डेट के अनुसार भी लागु होगा |
Official Websitehttps://sbi.co.in/

SBI पशुपालन लोन की विशेषताएं

  • पशु लोन में कम ब्याज दर पर दिया जाता है I
  • लोन पर 7% ब्याज दर देना है जिसे समय पर लोन चुकता करने पर 3% ब्याज में छुट मिलती है I
  • कुल मिलकर SBI Pashu Loan 4% ब्याज चुकाना पड़ता है I
  • पशु लोन पशुओ का बिमा भी किया जाता है जिससे पशुओ की मर्त्य होने पर लोन का भुगतान बीमा कंपनियों के द्वारा किया जाता है I

एसबीआई पशुपालन लोन से संबंधित जानकारी

  • Loan amount:- SBI Bank के माध्यम से पशुपालन लोन आपकी आवश्यकता अनुसार आपको लोन प्राप्त हो सकता है, लेकिन इससे पहले अपने आवेदन में जो भी जानकारी दिए हुए होंगे, उनकी अच्छी तरह से जांच की जाएगी और फिर जांच के आधार पर आपको लोन दिया जाएगा। सामान्य रूप से आपको ₹200000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
  • Interest Rate:- SBI Bank की सहायता से आप जो पशुपालन लोन प्राप्त करेंगे, उसका Interest Rate 7% प्रतिवर्ष के हिसाब से देना पड़ेगा और यदि लोन धारक नियमित रूप से लोन की ईएमआई पेमेंट करता है, तो इस ब्याज दर को 3% घटाकर 4% कर दिया जा सकता है।
  • Tenure:- आप जो SBI Bank की सहायता पशुपालन लोन प्राप्त करेंगे, उस लोन को चुकाने की समय अवधि आपके लोन अमाउंट के आधार कार्ड बैंक में धारण करें और यदि आप उसे समय से नहीं चुका पाते हैं, तो बैंक अधिक ब्याज दर के साथ 1 वर्ष का और समय देगा।
  • Processing Fees:- लोन प्राप्त करने पर कुछ प्रोसेसिंग फीस लगती है और जब आप एसबीआई बैंक के माध्यम से पशुपालन लोन के लिए अप्लाई करेंगे, 1.5 लाख रुपए से 3 लाख रुपए के बीच में ₹250 के साथ GST/लाख के अनुसार देना पड़ेगा।
  • Cibil Score:- पशुपालन लोन प्राप्त करने के लिए भी आपका Cibil Score बहुत बढ़िया होना चाहिए सामान्य रूप से कहा जाए तो Cibil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए तब जाकर आपको काफी आसानी से पशुपालन लोन प्राप्त हो सकता है।
  • Loan Approval Time:- आपके द्वारा आवेदन किया हुआ पशुपालन लोन को अप्रूव होने में कम से कम 1 हफ्ते का समय लग सकता है। हालांकि, यह बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपके काम को कितनी जल्दी कर सकता है।

Eligibility of Animal Husbandry Loan from SBI

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 70 साल होनी चाहिए।
  • यह लोन उन लोगों को दिया जा सकता है, जो लोग पहले से डेयरी उद्योग या अन्य किसी व्यापार में कार्यरत होना चाहिए। 
  • किसान और पशुपालन का सीबील स्कोर कम नहीं होना चाहिए और वह किसी भी बैंक की सूची में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। 
  • एसबीआई पशुपालन लोन के लिए भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है I
  • आवेदक के पास पहले से कोई पशु लोन नहीं होना चाहिए I
  • आवेदक की वर्षिक आय 1.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए I
  • पशु लोन के लिए पशुपालक के पास चारागाह (पशुओ को घास चराने के लिए जमीन)
  • आवेदक को 3% ब्याज पर छुट तभी मिलेगी जब समय पर पूरा लोन का भुगतान कर दिया जायगा I

Documents of Animal Husbandry Loan Application SBI

  • आवेदक आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पास बुक (SBI bank)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर जो चालू स्थिति में हो 
  • एड्रेस प्रूफ जैसे – पानी बिजली बिल आदि

SBI पशुपालन लोन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको SBI Bank में जाना है जो भी आपके नजदीक में हो I
  • वह से आपको पशु लोन के लिए आवेदन फॉर्म ले लेना है I
  • जिसके बाद आपको फॉर्म भरकर सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने है और SBI Bank में आपको फॉर्म जमा करवा देना है I
  • इसके बाद बैंक आपके फॉर्म का प्रोसेस (चेक) करके पात्र पाए जाने पर आपको लोन प्रदान करेगा I
  • लोन की राशी आपके बैंक खाते में जो आपने आवेदन के साथ लगाया है उसमे प्रदान की जायगी I

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई लोन योजना जिसमे कई तरह के लोन प्रदान किए जाते है जिसमे पशु लोन भी आप ले सकते है साथ में आप मुद्रा लोन के तहत पशु लोन लेते है तो आपको 2% ब्याज दर पशु लोन मिल जाता है |प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत पशु लोन लेने के लिए आप Mudra Loan की अधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त सकते है I

एसबीआई पशुपालन लोन में क्या लाभ मिलता है

पशुओ पर पशुओ के मूल्य का बैंक आसानी से लोन प्रदान कर देता है | एसबीआई बैंक द्वारा प्रदान किए गए लोन पर 3% ब्याज की छुट दी जाती है I जिस की दुधारू पशुओं को अधिक से अधिक खरीदा जा सके I

एसबीआई पशुपालन लोन के लिए फॉर्म कैसे भरें?

इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी एसबीआई बैंक में जाकर वहां से आवेदन फार्म को लेकर उसको भर देना है फिर बनने के पश्चात अधिकारी के पास ले जाकर जमा करवा देना है I

एसबीआई से पशुओं पर कितना लोन लिया जा सकता है?

एसबीआई से सभी पशुओं पर अलग-अलग प्रकार से लोन लिया जाता है जिसे आप ₹100000 से शुरू कर दिया जाता है जिसमें अलग-अलग पशु के लिए अलग-अलग लोन है तथा अलग-अलग प्रकार से ब्याज दरों पर छूट का प्रावधान है I

एसबीआई से पशुओं पर लोन कैसे ले सकते हैं?

इसके लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा उसके पास पहले से कोई पशु लोन नहीं होना चाहिए और खुद का चारागाह है यथार्थ पशुओं को घास चरने के लिए जमीन होना अनिवार्य है I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top