BPNL Recruitment 2024 In Hindi : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के कुल 5250 पदों पर आवेदन शुरू

BPNL Recruitment 2024 In Hindi : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के कुल 5250 पदों पर आवेदन शुरू

 Bhartiya Pashupalan Nigam Limited 2024 – भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर  BPNL Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विभाग के द्वारा कुल 5250 रिक्त पदों पर वैकेंसी की सूचना जारी की है I तथा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधित तिथि तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे लेख को पढ़ें I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

BPNL Recruitment 2024 In Hindi-Overview

 भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा पूरे भारत में स्थानीय ब्लॉक ग्राम सभा पंचायत स्तर पर इन केंद्रों को संचालित करने के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक निगम ने विभिन्न पदों पर 5250 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।12वीं पास उम्मीदवार कृषि विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फार्मिंग मोटिवेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य सूचना के लिए नीचे दी गई सारणी को विस्तार से पढ़ें।

भर्ती का नाम BPNL Recruitment 2024
देशIndia
Organization  Bhartiya Pashupalan Nigam Limited /  भारतीय पशुपालन विभाग
रिक्तियों की संख्याकुल 5250
पदों के नामकृषि प्रबंधन अधिकारी (Farming Management Officer)
कृषि विकास अधिकारी (Farming Development Officer
)
खेती प्रेरक (Farming Motivator)
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि2 जून 2024 (रात 11:59 बजे)
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष
रिक्ति वितरणFarming Management Officer250 पद
Farming Development Officer
1250 पद
Farming Motivator
– 3750 पद
शैक्षिक योग्यता10वीं 12वीं पास तथा स्नातक की डिग्री पदों के अनुसार
Official Websitehttps://www.bhartiyapashupalan.com/

BPNL Vacancy 2024 Eligibility Criteria

भारतीय पशुपालन विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित मानदंड को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण  भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे । BPNL Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  •  BPNL Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं 12वीं पास तथा स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, वे फार्मिंग मैनेजमेंट ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • 12वीं पास उम्मीदवार कृषि विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फार्मिंग मोटिवेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

पदआयु सीमा
फार्मिंग मैनेजमेंट ऑफिसर पद 25 वर्ष से 45 वर्ष
कृषि विकास अधिकारी के लिए21 वर्ष से 40 वर्ष
खेती प्रेरक के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष
न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्षअधिकतम(Maximum)-40 वर्ष तक
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

BPNL Recruitment 2024 Application fees

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

पदआवेदन शुल्क
कृषि प्रबंधन अधिकारी944 रूपये
कृषि विकास अधिकारी826 रूपये
खेती प्रेरक708 रूपये
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

BPNL Recruitment 2024 Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा I

क्रम संख्या पद का नाम लिखित परीक्षा इंटरव्यू टोटल अंक
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी50 अंक50 अंक100 अंक
2.फार्मिंग विकास अधिकारी50 अंक50 अंक100 अंक
3.फार्मिंग प्रेरक50 अंक50 अंक100 अंक
  • सीबीटी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक के लिए एक अंक होगा जिसे उम्मीदवारों को 30 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप परीक्षा में सभी प्रश्न हल करें।
Subjects No. of Question 
English08
Hindi08
Mathematics08
Reasoning Ability08
Daily Science08
Computer Basics10
Total 50 Question 

BPNL Bharti 2024 Salary

इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है I

क्रम संख्यापद का नाममासिक वेतन (रुपयो में)
1.फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी31,000/-
2.फार्मिंग विकास अधिकारी28,000/-
3.फार्मिंग प्रेरक22,000/-

How to Apply Online for BPNL Recruitment 2024

 BPNL Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l आवेदन लिंक निचे दिया गया है I
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है-  https://www.bhartiyapashupalan.com/
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार वह विवाह की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर  Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
  • अब आवेदक के सामने एक ऑनलाइन आवेदन फार्म खुलेगा I
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म में उम्मीदवार अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l ताकि भविष्य में आवेदन फार्म पर लिखित एप्लीकेशन नंबर का उपयोग एडमिट कार्ड डाउनलोड करने, रिजल्ट देखना के लिए किया जा सके I
Download Notification PDF  Click Here
Online Application LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

BPNL Recruitment 2024 के लिए आवेदन के अंतिम तिथि क्या है?

BPNL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम विभाग के द्वारा तिथि 2 जून 2024 तय की गई है, सभी आवेदनों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें I

BPNL Bharti 2024 मैं कितने पदों पर भर्ती निकली है?

BPNL Recruitment 2024 मैं विभाग के द्वारा टोटल 5250 रिक्त पदों पर भारती का आयोजन किया जाएगा I

BPNL Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

BPNL Recruitment 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष है I

दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से सहमत है तो आप हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel से जुड़ सकते हैं जिसकी लिंक ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध करवा गई है I जिसके माध्यम से आप तुरंत सभी सरकारी योजनाओं, वैकेंसी, रिजल्ट तथा अन्य सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं I तथा आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आर्टिकल पढ़ने के लिए- धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

2 thoughts on “BPNL Recruitment 2024 In Hindi : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के कुल 5250 पदों पर आवेदन शुरू”

  1. Pingback: Army MES Recruitment 2024 : Check Application Form, Fees, Last Date & Eligibility Criteria - Govt Soochna

  2. Pingback: KSFES Fireman Recruitment 2024 : फायरमैन के 975 पदों का नोटिफिकेशन जारी, देखे भर्ती प्रक्रिया - Govt Soochna

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top