A-HELP Yojana Rajasthan:- दोस्तों, अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप पशुपालन करते हैं तो राजस्थान सरकार आपके लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम ए-हेल्प योजना राजस्थान है I ए-हेल्प योजना समुदाय-आधारित महिला कार्यकर्ता समूह हैं जो स्थानीय विभागीय गतिविधियों में पशु चिकित्सकों की सहायता करने, पशुपालकों को उद्यमिता विकास के लिये ऋण लेने में मदद करने, आवेदन भरने जैसे कार्य करती हैं।राजस्थान सरकार द्वारा परिकल्पित A-HELP Yojana के अंतर्गत महिलाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन से संबंधित गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिये चुना गया है।
भारत में इस योजना को लागू करने वाला राजस्थान दूसरा प्रदेश है, इस योजना के माध्यम से पशु कार्यकर्ता की एकजुट से पशुपालकों से जुड़ने पर अपने केवल पशुधन उत्पादों में वृद्धि होगी बल्कि पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी तथा वह पशुपालन के नवीनतम तकनीक की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसके उपयोग से वे अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकेंगे I
ए-हेल्प योजना राजस्थान क्या है?, A-HELP Yojana Rajasthan
ए-हेल्प योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, A-HELP Yojana का उद्देश्य स्वास्थ्य और पशुधन उत्पादन के विस्तार के लिए मान्यता प्राप्त अभिकर्ता को स्थापित करना है I ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को पशु चिकित्सा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ए-हेल्प योजना केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है I ए-हेल्प योजना का शुभारम्भ राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, जामडोली, जयपुर से 30 जून, 2024 सोमवार को किया गया है I
जयपुर में होगा पहला ट्रेनिंग कैंप, A-HELP Training Camp Jaipur
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ.भवानीसिंह शेखावत ने बताया कि RSLM & TI (राजस्थान स्टेट लाइवस्टॉक मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट), आगरा रोड, जयपुर में जून के दूसरे पखवाड़े में पहला कैंप आयोजित किया जाएगा। इसमें जयपुर जिले की करीब 100 महिलाओं को 25 लोग ट्रेनिंग देंगे।16 दिन तक इन महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्हें हेल्थ किट दी जाएगी। इसके बाद उदयपुर, जोधपुर व अजमेर में भी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कैंप लगाए जाएंगे।
A-HELP Yojana Rajasthan – Highlights
योजना का नाम | ए-हेल्प योजना राजस्थान |
कब शुरू हुई | 30 जून 2024 को |
समन्धित विभाग | केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | राज्य के पशुपालक |
आवेदन प्रिकिर्या | Online & Offline |
Official website | https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/home |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2742709 |
डेयरी खोलने पर मिलेगी 31,25,000 रुपए की सब्सिडी | Dairy Farming Yojana, आवेदन करके ऐसे उठाएं लाभ
A-HELP Yojana Rajasthan के लाभ
- ए-हेल्प योजना के तहत पशु सखियों को 16 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाकर स्वास्थ्य और पशुधन उत्पादन के विस्तार के लिए मान्यता प्राप्त अभिकर्ता ए-हेल्प के रूप में स्थापित किया जायेगा I
- योजना के प्रथम चरण में 25-25 के समूह में राज्य की लगभग 2000 पशु सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा I
- पशुओं को कान की टेगिंग के लिये चिन्हित करने और टेगिंग का डाटा इनाफ पोर्टल पर दर्ज कराने में ए-हेल्प कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होगी I
- ए-हेल्प कार्यकर्ता पशुपालकों को पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, पशुधन बीमा करवाने और लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी I
- पशु ,पक्षी सखी स्थानीय विभागीय गतिविधियों में पशु चिकित्सकों की सहायता करने, पशुपालकों को उद्यमिता विकास के लिये ऋण लेने में मदद करने, आवेदन भरने जैसे कार्य करती हैं I
- योजना के क्रियानवयन से गरीब किसानों के द्वारा पशुधन की चिकित्सा पर होने वाले खर्च में कटौती होगी तथा पशुओं का समय पर उपचार हो सकेगा, बीमारियों के कारण पशुओं की उत्पादक क्षमता पर पड़ने पाले विपरीत प्रभाव में कमी आयेगी I
A-HELP Yojana पात्रता मापदंड
- आवेदक राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
- राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़ा /कमजोर वर्ग के नागरीक पात्र होगें,
- किसान / महिला किसान / बीमित किसान पात्र होगे,
- राज्य के गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले व राज्य के पशुपालक पात्र होगें I
A-HELP Yojana में इन रोगो/बिमारियों का इलाज़ होगा
पशुओं के संक्रामक रोग तथा उनका टीकाकरण:-
- रिंडरपेस्ट (पशु प्लेग)
- खुरपका – मुहंपका रोग (फुट एंड माउथ डिजीज)
- चेचक या माता,
- गलघोंटू (एच. एस)
- गिल्टी रोग (एंथ्रेक्स)
- लंगड़िया रोग (ब्लैक क्वार्टर) आदि
रोगी पशु की पहचान
- चमड़ी खुरदरी व बिना चमक की होती है,
- इतना सतर्क नहीं होता है, सुस्त रहता है,
- कोई भी चेतना नहीं होती है,
- उठने बैठने में कठिनाई होती है I
ए-हेल्प योजना के लिए Online आवेदन कैसे करें / Rajasthan A-Help Yojana Online Apply
- सबसे पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति को राजस्थान पशुपालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
- अब होम पेज में “Citizen Corner” के सेक्शन में Download Forms पर क्लिक करना है,
- ए-हेल्प योजना फॉर्म पीडीऍफ़ के लिए PDF पर क्लिक करें,
- अब स्क्रीन पर ए-हेल्प योजना राजस्थान हेतु आवेदन पत्र पीडीऍफ़ में खुलेगा
- यहाँ से Download पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है,
- इसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट, निकाकर के मांगी गई जानकारी को भरना है,
- इसके बाद आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है,
- अब आपको फॉर्म को पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा करवा देना है,
- इस प्रकार आप ए-हेल्प योजना राजस्थान के लिए आवेदन कर सकते है I
राजस्थान A-हेल्प योजना का आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति को राजस्थान पशुपालन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
- अब होम पेज में “Citizen Corner” के सेक्शन में Download Forms पर क्लिक करना है,
- ए-हेल्प योजना फॉर्म पीडीऍफ़ के लिए PDF पर क्लिक करें,
- अब स्क्रीन पर ए-हेल्प योजना राजस्थान हेतु आवेदन पत्र पीडीऍफ़ में खुलेगा,
- यहाँ से Download पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है,
- इसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर फॉर्म को भरकर आवेदन करना है I
राजस्थान A-हेल्प योजना कब शुरू हुई?
राजस्थान A-हेल्प योजना 30 जून, 2024 को राजस्थान पशुपालन विभाग मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई थी I
वर्तमान में राजस्थान के पशुपालन मंत्री कौन है?
श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह I
राजस्थान में पशु लोन कैसे मिलता है?
राजस्थान पशु लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय जाएं। कार्यालय जाने के बाद संबंधित अधिकारी, से उपरोक्त योजना संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करें। और पशु लोन योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करें, अब आवेदन फॉर्म में मांगे गए संपूर्ण विवरण विधिवत सावधानी से दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें, फार्म की सत्यता की जांच करके संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करें I