Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024- Check Eligibility Criteria, Application fee & Selection Process

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024- Check Eligibility Criteria, Application fee & Selection Process

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 :- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ( Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board ) ने आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान फारेस्ट गार्ड भर्ती 2024 के विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

NC Railway College Recruitment 2024- TGT, PGT & PRT Teacher Post Notification Released

Rajasthan Forest Guard Bharti 2024 | Overview

भर्ती का नामRajasthan Forest Guard Recruitment 2024
विभागवन विभाग राजस्थान सरकार
राज्यRajasthan
रिक्ति पदों की संख्याwill be announced soon
पदों के नामवनपाल, वनरक्षक  पदों के लिए
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतwill be announced soon
आवेदन की अंतिम तिथिwill be announced soon
आयु सीमा 18 – 40 years
Salary18,000 – 28,000 रुपये प्रतिमाह
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

NDRF Recruitment 2024- Sub Inspector, LDC, MTS के विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म हुए जारी

Eligibility Forest Guard Bharti 2024

  • Forest Guard Bharti 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा पास और संबंधित पद के लिए डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया जा सकता है।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
TypeCategory Total
UREWSOBCEBCSCST
Non TSP85218017517722919118042300
TSP28300029167479

Age Limit of राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024

पिछली आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरएसएमएसएसबी फॉरेस्ट गार्ड के लिए न्यूनतम आयु मानदंड 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आरएसएमएसएसबी फॉरेस्टर के लिए न्यूनतम आयु मानदंड 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है।

Himachal Police Recruitment 2024- 1226 पद, पात्रता, सिलेबस, चयन और आवेदन प्रक्रिया जाने

CategoryAge Relaxation
SC/ST/OBC/EBC Male Candidates5 years
SC/ST/OBC/EBC Female Candidates10 years
General5 years

Application fee of Forest Guard Bharti 2024

  • जनरल (GEN) –450 रूपयें
  • ओबीसी (OBC) –350 रूपयें
  • एससी/एसटी(SC/ST)-250 रूपयें
  • सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Selection Process of Forest Guard JOBS 2024

Anganwadi Bharti 2024 Full Details : उत्तर प्रदेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 53000+ पदों पर निकली बंपर भर्तियां

  • लिखित परीक्षा(Written Exam)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTE)
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)
TypeMaleFemale
Height163 cms150 cms
Chest84-89 cms79-84 cms
Sit Ups25 Repeat in 1 MinutesNA
Cricket Ball Throw55 MeterNA
Long JumpNA1.35 Meter
Gola Fek (Short Putt)NA4.5 Meter

Salary of Forest Guard Bharti 2024

  • वन रक्षक का अनुमानित मूल वेतन 18,000 रुपये से 28,000 रुपये प्रति माह है।

How to Apply Online for forest guard recruitment 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l rssb.rajasthan.gov.in
  • इसके बाद में आपके सामने रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है जिस पर आधिकारिक अधिसूचना आएगी उसको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है और अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है I
  • इसके पश्चात आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा उसमें संपूर्ण विवरण को सही प्रकार से भर देना है और मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ में जोड़ देना है और आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है I
  • यह करने की पश्चात आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इस प्रकार से आप आसानी से अपना आवेदन फार्म कर सकते हैं I
Download Notification PDFClick Here
Apply Online LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, इसी तरह सभी सरकारी योजनाओं, भर्तियों का नोटिफिकेशन पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। लेख पढ़ने के लिए- धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top